BCom 3rd Year Financial Management An Introduction Study Material Notes In Hindi

/////

परीक्षोपयोगी प्रश्न

Table of Contents

(Examination Questions)

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)

1 वित्तीय प्रबन्ध से आपका क्या अभिप्राय है? वित्तीय प्रबन्ध की प्रमुख विशेषताएं बताइए।

What is ment by Financial Mangement? What are the salient features of Financial Management?

2 व्यावसायिक वित्त क्या है? व्यावसायिक वित्त कार्य की परम्परागत एवं आधुनिक विचारधारा को समझाइये।

business Finance ? Explain the traditional and modern approaches of Finance Functions of business.

3 .वित्तीय प्रबन्ध का व्याख्या कीजिए तथा इसके उद्देश्यों एवं क्षेत्र पर प्रकाश डालए।

Explain Financial Management and discuss its objectives and scope.

4 .वित्त कार्य से क्या आशय है? इसके बारे में प्रचलित विभिन्न अवधारणाओं का वर्णन कीजिए।

What is finance function? Explain in brief the different approaches (concepts) to finance functions.

5 .वित्तीय प्रबन्ध की परिभाषा दीजिए। वित्तीय प्रबन्ध की प्रकृति तथा क्षेत्र की व्याख्या कीजिए।

Define Financial Management. Discuss the nature and scope of Financial Management.

6 .वित्त उद्योग का जीवन रक्त है।” इस कथन की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए।

“Finance is the life blood of industry..” Elucidate this statement with suitable illustrations.

7 वित्त कार्य से आप क्या समझते हैं? एक वित्त प्रबन्धक के कार्यों एवं दायित्वों की पूर्ण विवेचना कीजिए।

What do you mean by Finance Function ? Discuss fully the functions and responsibilities of a Finance Manager.

8 .वित्तीय प्रकार्य से आप क्या समझते हैं ? वह कौन से कार्य हैं जो एक वित्त प्रबन्धक द्वारा किये जाते

What do you understand by ‘Finance Function’? What are the functions which are performed by a Finance Manager ?

9 .वित्तीय निर्णयों से आप क्या समझते हैं? मुख्य वित्तीय निर्णयों की विवेचना कीजिए। What do you understand by financial decisions? Discuss the major financial decisions.

10.“वित्तीय प्रबन्ध मूलतः किसी व्यावसायिक उपक्रम के अति प्रभावपूर्ण प्रबन्धन के लिए धन संग्रहण तथा उसके सदुपयोग से सम्बन्ध रखता है।” इस कथन का परीक्षण कीजिये। ”

Financial Management is basically concerned with the raising and utilisation of funds for the most effective management of a business enterprise.” Examine this statement.

11 ‘अधिकतम लाभ का उद्देश्य व्यवसाय संचालन की सफलता को परखने के लिए उपयोगी कसौटी प्रस्तुत नहीं करता है’ वित्तीय-प्रबन्ध के मूल उद्देश्य के सन्दर्भ में इस कथन की व्याख्या कीजिये ।

“The goal of profit maximisation does not provide an operationally useful criterion for measuring the success of business operations.’ Explain the above statement in the context of the basic-objective of Financial Management.

12 .“सम्पत्ति के मूल्य में अधिकतम वृद्धि के उद्देश्य के मूल उद्देश्य का औचित्य इस तथ्य से सिद्ध होता है। कि यह उद्देश्य समाज के आर्थिक साधनों के अधिकतम कुशल उपयोग का प्रतीक है और इस प्रकार। यह समाज के आर्थिक हितों में अधिकतम वृद्धि के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।” (इजरा सोलोमन) उपर्युक्त कथन की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिये। “

The basic rationale for the objective of wealth maximisation is that it reflects the most efficient use of society’s economic resources and thus leads to a maximisation of society’s economic wealth”. (Ezra Solomon). Critically comment on the above statement.

13. “सुदृढ़ वित्तीय प्रबन्ध निगमों की सफलता की कंजी है।” सविस्तार स्पष्ट कीजिए। ”

Sound Financial Management is a key to progress for corporations.” Eleborate.

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions)

1. वित्तीय प्रबन्ध से आपका क्या अभिप्राय है?

What is meant by Financial Management?

2. वित्तीय प्रबन्ध की परिभाषा दीजिए।

Define Financial Management.

3. वित्तीय प्रबन्ध की प्रमुख विशेषताएं बताइए।

Discuss the main features of Financial Management.

4 .वित्तीय प्रबन्ध के उद्देश्य बताइये।

State the objectives of Financial Management.

5. वित्त कार्य से आप क्या समझते हैं ?

What do you mean by Finance Function?

6. वित्त-कार्य की परम्परागत विचारधारा क्या है?

What is traditional approach of finance function?

7. वित्त कार्य की आधुनिक विचारधारा क्या है ?

Explain modern approach of finance function.

8. वित्तीय प्रबन्धक के क्या उत्तरदायित्व हैं?

What are the responsibilities of finance manager?

9. वित्त कार्य की परम्परागत एवं आधुनिक विचारधारा में अन्तर बताइये।

Distinguish between Traditional and Modern Approach of finance function.

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 1st Year Insurance Claim Questions Answers Study Material Notes In hindi

Next Story

BCom 3rd Year Financial Management Planning Study Material Notes In Hindi

Latest from B.Com