BCom 3rd Year Financial Management An Introduction Study Material Notes In Hindi

/////

वस्तुविष्ठ प्रश्न (Objective Questions)

Table of Contents

बताइए निम्नलिखित कथन सत्य हैं अथवा असत्य

State whether the following statements are ‘True’ or ‘False’:

1. वित्तीय प्रबन्ध का प्रमुख उद्देश्य लाभों को अधिकतम करना है।

Main objective of financial management is maximisation of profits.

2. विनियोग निर्णय, वित्तीय निर्णयों का ही एक अंग है।

Investment decisions is a part of financial decisions.

3. ‘वित्तीय प्रबन्ध’ एवं ‘प्रबन्धकीय वित्त’ पर्यायवाची हैं।

‘Financial Management’ and ‘Managerial Finance’ are synonym term.

4. वित्त कार्य की परम्परागत विचारधारा के अनुसार व्यवसाय के लिए आवश्यक पूँजी संग्रह करना ही वित्त (सत्य) का प्रमुख कार्य है।

Traditional approach confines finance function only to raising of funds.

5. वित्त प्रबन्धक की परम्परागत भूमिका कोषों के प्राप्त करने और कुशल बँटवारे तक सीमित थी।

Traditionally the role of finance manager was restricted to acquisition and

efficient allocation of funds.

6. व्यावसायिक वित्त केवल बड़े उपक्रमों के लिये ही उपयोगी है।

Business Finance is useful only for big enterprises.

7. एक वित्त प्रबन्धक का सम्बन्ध लाभदायकता की बजाय तरलता बनाये रखना होना चाहिये।

A finance manager’s concern must be to maintain liquidity rather than profitability.

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the Blanks) :

1. लाभांश निर्णय __का ही एक अंग है।

Divident decision is a part of ……………………….

2. वित्तीय प्रबन्ध का प्रमुख उद्देश्य –

Main objective of financial management is ………..

3. परम्परागत विचारधारा वित्त कार्य को केवल तक ही सीमित रखती है।

Traditional approach confines finance function only to ……

4. वित्तीय प्रबन्ध एक प्रक्रिया है।

Financial Management is a ………………Process.

Ans. 1. वित्तीय निर्णयों (financial decisions),  2. सम्पदा के मूल्य को अधिकतम करना 3.कोषों के सृजन (raising of funds) 4. सतत् (Continuous)

निम्नलिखित में से सही विकल्प को चुनिए

Select the correct option from the following:

1 वित्तीय प्रबन्ध का मुख्य उद्देश्य है (Basic objective of financial Management is): ।

(a) विक्रय को अधिकतम करना (Maximisation of Sales)

(b) सम्पदा के मूल्य को अधिकतम करना (Maximisation of Wealth)

(c) लाभों को अधिकतम करना (Maximisation of Profit)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

2 .परम्परागत विचारधारा के अनुसार वित्त प्रबन्धक का कार्य है :

According to traditional approach, the job of a finance manager is :

(a) कोषों का सृजन (Raising of funds),

(b) रोकड़ का प्रबन्ध करना (Management of Cash)

(c) कोषों का सृजन एवं उनका प्रभावपूर्ण उपयोग करना (Raising of funds and their effective utilisation)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

3. वित्तीय निर्णयों में सम्मिलित है (Financial decisions involve):

a) विनियोग वित्त-पर्ति एवं लाभांश निर्णय (Investment, financing and dividend decisions)

(b) विनियोग वित्त-पूर्ति एवं विक्रय निर्णय (Investment, financing and sales decisions)

(c) इनमें से कोई नहीं (None of these)

4. वित्त कार्य की आधुनिक विचारधारा के अनुसार निम्नलिखित निर्णय लिये जाते है :

As per modern approach to finance function the following decisions are taken:

(a) विनियोग निर्णय (Investment Decision)

(b) वित्तीय निर्णय (Financing Decision)

(c) लाभांश सम्बन्धी निर्णय (Dividend Decision)

(d) उपरोक्त सभी (All of the above) (V)

5. “वित्तीय प्रबन्ध, वित्तीय निर्णय लेने की वह क्रिया है जो व्यक्तिगत उद्देश्यों एवं उपक्रम के लक्ष्यों में समन्वय स्थापित करती है।” यह परिभाषा दी है :

“Financial Mangement is an area of financial decision making harmonising individual motives and enterprise goal.” This definition is given by :

(a) जे. एफ.ब्रेडले (J.E Bradley)                                (b) वेस्टन एव ब्राघम (Weston and B

(c) जे. एल.मैसी (J.L. Massie)                                 (d) इनमें से कोई नहीं (None of these) ।

6 .अपनी परम्परागत भूमिका में वित्त प्रबन्धक उत्तरदायी है :

In his traditional role the finance manager is responsible for :

(अ) कोषों की व्यवस्था और कुशल उपयोग के लिये

arrangement and efficient utilisation of funds

(ब) वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था के लिये

arrangement of financial resources

(स) संगठन के लिये पूंजीगत सम्पत्तियों के प्राप्त करने के लिये।

acquiring capital assets for the organisation.

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 1st Year Insurance Claim Questions Answers Study Material Notes In hindi

Next Story

BCom 3rd Year Financial Management Planning Study Material Notes In Hindi

Latest from B.Com