BCom 2nd Year Cost Accounting Material Control Concept and Techniques Study Material

//

8 सामग्री का  Fsnd वग्रीकरण

Table of Contents

(FSND Classification of material )

विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का सामग्री आवर्त अनुपात (Material Turnover Ratio)  के आधार पर  निम्नानुसार वग्रीकरण किया जा सकता है , जिससे कम प्रयोग में होने वाली  सामग्री के स्टाँक को नियन्त्रित किया जा सके

(i) ‘ F’ For Fast इस श्रेणी  में ह सामग्री होती है  जिसका शीघ्र या तेजी  से प्रयोग हो रहा है ।

(ii) ‘S’ For Fast इस वर्ग में उस सामग्री को रखते हैं जिसका प्रयोग धीरे धीरे हो रहा हो । यह ध्यान रखना चाहिए ।  कि ऐसी सामग्री का स्टाँक अधिक न हो ।

(iii) ‘N For Normal  ─ इस श्रेणी में सामग्री  का आवर्त सामान्य होता है और यह F  तथा S  के मध्य की स्तिथि है ।

(iv) ‘ D For Dead or Dormant ─ इसमें निष्क्रिय ( Dormant ) एवं अप्रचलित ( Obsolete )  प्रकार की सामग्री आती  है । यह ऐसी सामग्री है जिसका प्रयोग शायद ही कभी हो । इस वग्रीकरण के अनुसार ‘ N’  प्रकार  का सामग्री पर नियन्त्रण की आवश्यकता नहीं होती ‘  परन्तु ‘ D प्रकार की सामग्री पर ‘ F एवं ‘ S ‘   की अपेश्रा अधिक नियन्त्रण किया जाता है ।

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 2nd Year Cost Accounting Cost Audit Study Material notes in Hindi

Next Story

BCom 2nd Year Cost Accounting Labour Remunerating Study Material Notes in Hindi

Latest from B.Com