BCom 2nd Year Cost Accounting Labour Remunerating Study Material Notes in Hindi

///

हाल्से एवं रोवन प्रीमियम योजनाओं की तुलना

Table of Contents

(Comparison of Halsey and Rowan Premium Plan)

समानाताएं (1) दोनो याजनाओं में प्रमापित कार्य एवं प्रमापित समय का निर्धारण किया जाता , (ii) दोनों योजनाओं का आश्वासन होता है, (iii) दोनों योजनाओं में बोनस या प्रीमियम का आधार प्रमापित समय की तुलना में बचाया गया समय ही है।

अन्तरदोनों योजनाओं में प्रमुख अन्तर निम्नलिखित हैं

  1. हाल्से प्रीमीयम योजना में बोनस अथवा प्रीमीयम की दर पूर्व निश्चित होती है जबकि रोवन प्रीमीयम योजना में प्रीमीयम श्रमिक द्धारा बचाए गए समय तथा प्रमापित समय के आधार पर अनुपात निकाल कर की जाती है ।
  2. हाल्से प्रीमियम योजना में प्रीमियम की दर 50 प्रतिशत होती है जो श्रमिकों को विशेष प्रोत्साहन नहीं दे पाती, जबकि एक कार्यकुशल श्रमिक के लिए रोवन प्रीमियम योजना अधिक प्रेरणादायक सिद्ध होती है।
  3. हाल्से प्रीमियम योजना में बचाए गए समय की मजदरी का 50 प्रतिशत प्रीमियम मिलने के कारण जल्दबाजी को प्रोत्साहन मिलता है, जबकि रोवन प्रीमियम योजना में एक सीमा से अधिक जल्दबाजी करने पर प्रीमियम की दर कम हो जाती है।

Illustration 7.

एक श्रमिक दैनिक मजदूरी पर एक कार्य को पूरा करने में 12 घंटे लेता है तथा परिणामों द्वारा भुगतान पद्धति पर 9 घट लता है। उसकी भुगतान दर 10 ₹ प्रति घंटा है। उसकी कुल आय की गणना कीजिए यदि रोवन प्रीमियम योजना के अन्तर्गत भुगतान किया जाता है।

A worker takes 12 hours to complete a job on time basis and 9 hours on a scheme of payment by result.The rate of payment is 10 per hour. Calculate his earning if he is paid on the basis of Rowan Plan.

Solution:

Illustration 8.

मिस्टर विभव रोवन प्रीमियम योजना में कार्य कर रहा है। कार्य पूर्ण करने पर उसे 27.50 ₹ मिले जिसके लिए 4₹ प्रति घण्टे की दर से 8 घण्टे का समय स्वीकृत था। कार्य पूर्ण करने में लगने वाले समय की गणना कीजिए तथा यह भी बताइए कि उसे कितना बोनस प्राप्त होगा?

Mr Vibhay working under Rowan Premium Plan. He earns 27.50 by completing the task for which the time allowed is 8 hours, at the rate of 4 per hour. Calculate the time taken to complete the task as well as bonus earned.

Bcom 2nd Year Cost Accounitng Labour Remunerating Study Material Notes

 Illustration 9.

एक फैक्ट्री में श्रमिकों को बोनस रोवन पद्धति के अनुसार दिया जाता है। एक कार्य के लिए प्रमापित समय 80 घण्टे तथा मजदूरी की दर प्रति घण्टा 2₹ है। एक श्रमिक द्वारा किये गये कार्य की मूल लागत 350₹ है तथा प्रत्यक्ष सामग्री एवं प्रत्यक्ष व्यय की लागत 200 ₹ है। श्रमिक द्वारा कार्य को पूर्ण करने के लिए लगाये गये वास्तविक समय की गणना कीजिये।

In a factory bonus is paid according to Rowan System. For one Job Standard hours for the Job  is 82 and rate of wages is 2rs per hour. Prime cost of  the job performed by one worker is 350rs and cost of direct material and direct expenses is 200 rs Find actual time taken by worker  to perform  the job

Bcom 2nd Year Cost Accounitng Labour Remunerating Study Material Notes

Illustration 10.

एक कारखाने में अ व ब दो श्रमिक एक ही प्रकार की सामग्री जिसकी लागत प्रत्येक के लिये 100rs है से एक जैसे उत्पाद का निर्माण करते हैं। दोनों श्रमिकों के लिए सामान्य मजदूरी दर भी समान है । उन्हें मजदूरी का भुगतान रोवन योजना के अन्तर्गत किया जाता है । निम्नलिखित से श्रम की प्रति घंटा सामान्य दर ज्ञात कीजिए ।

I a Factory 2 worker  A & B produce using   the same material costing 100rs each.  The normal wage rate is also  the same  for both of them . They are paid bonus according  to Rowan plan .Find our  the normal rate of wages per hour with  the help of following information .

Bcom 2nd Year Cost Accounitng Labour Remunerating Study Material Notes

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 2nd Year Cost Accounting Material Control Concept and Techniques Study Material

Next Story

BCom 2nd Year Cost Accounting Selecting Wage Payment Study Material Notes in Hindi

Latest from B.Com