Bcom 2nd Year Cost Accounting Contract Account Study Material Notes In Hindi ( Part 3)

///

परीक्षा हेतु सम्भावित महत्त्वपूर्ण प्रश्न

(EXPECTED IMPORTANT QUESTIONS FOR EXAMINATION) .

दीर्घ उत्तरीय सैद्धान्तिक प्रश्न

(Long Answer Theoretical Questions)

  1. लेका लागत-विधि से क्या आशय है ? यह विधि कहाँ पर प्रयुक्त होती है ? इसकी मुख्य विशेषताओं एवं प्रक्रिया का वर्णन कीजिए। What is meant by contract costing method ? Where is it used ? Discuss the main features and the procedure of contract costing.

2 ठेका लागत निर्धारण विधि से क्या आशय है ? यह विधि कहाँ पर प्रयुक्त होती है ? एक अपूर्ण ठेके पर लाभ के परिकलन की विविध रीतियाँ क्या हैं ? उदाहरण देकर समझाइए।

What is meant by contract costing method ? Where this method is used ? What are the different

methods of calculating profit on an incomplete contract ? Explain with illustrations.

  1. 3. ठेका खाता क्या होता है ? इसे तैयार करने में किन-किन मुख्य बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

What is contract account? What important points should be borne in mind in its preparation ?

  1. 4. ठेका खाता क्या है ? एक ठेके खाते के डेबिट व क्रेडिट पक्ष में प्रकट होने वाली विभिन्न मदों का संक्षेप में वर्णन

कीजिए। एक काल्पनिक उदाहरण लेकर अपने उत्तर को स्पष्ट कीजिए।

What is contract account? Discuss in brief the various items appearing on debit and credit sides of a contract account. Explain your answer by taking an imaginary example.

  1. 5. निम्नलिखित प्रकार के ठेकों में लाभ ज्ञात करने की पद्धति समझाइये (अ) जब ठेका पूर्ण हो जाता है। (ब) जब ठेका कार्य अपूर्ण होता है। (स) जब ठेका कार्य पूर्णता के अति निकट है।

Discuss the method of ascertaining profit on the following Contracts : (a) When Contract is completed. (b) When Contract work is not completed. (c) When Contract work is near to completion.

  1. 6. क्या अपूर्ण संविदाओं पर लाभ प्राप्त करना वांछनीय है ? यदि ऐसा है, तो कहाँ तक और क्यों ? इस लाभ के निश्चयन की विधि बताइए। Is it desirable to take profit on uncompleted contracts ? If so, to what extent and why ? Explain the procedure to ascertain this profit.

(Meerut, 2017)

  1. “सैद्धान्तिक रूप से किसी अपूर्ण ठेके पर लाभ या हानि को लेखों में सम्मिलित करना त्रुटिपूर्ण हो सकता है किन्तु व्यवहार में इस सिद्धान्त का कठोरता से पालन करने के अच्छे परिणाम हो सकते हैं।” इस कथन के सभी पहलुओं पर विचार कीजिए। सामान्यत: इस प्रकार के लाभों की गणना किस प्रकार की जाती है? “

Theoretically it may not be correct to bring into account any profit or loss on incomplete contracts, but in practice strict adherence to this principle may provide good results.” Discuss the pros and cons of this statement. How would such profit ordinarily be computed ?

  1. अपूर्ण ठेके पर लाभ वसूल करने के औचित्य के सम्बन्ध में अपने विचार प्रकट करते हुए, अपूर्ण ठेके पर लाभ वसूल करने की विधियों का वर्णन कीजिये।। Giving your views regarding justification in charging profit on incomplete contract, explain the methods of charging profit on incomeplete contract.
  2. 9. ‘क्रियमाण-कार्य’ क्या है तथा ठेके खाते में इसे कैसे ज्ञात किया जाता है? समझाइये कि यह खाता बैलेन्स शीट में कैसे दिखाया जायेगा?

What is Work-in-Progress and how is it calculated in the contract account ? Explain how this account will be shown in the Balance Sheet?

  1. ठेका की लागत-योग पद्धति क्या है? किन परिस्थितियों में इस पद्धति का प्रयोग किया जाता है? इस पद्धति के गुण-दोषों को भी बताइये।

What is Cost-plus method of placing the Contracts? In what cases is this method usually employed ? Also explain the merits and demerits of this method.

  1. 11. लगभग पूर्ण होने वाले ठेकों के सन्दर्भ में आप लाभ की गणना कैसे करेंगे?

How will you calculate the profit on contracts nearly completed ?

  1. निम्नलिखित पर व्याख्यात्मक टिप्पणी दीजिए(i) अवरोध मूल्य (रोका गया धन); (ii) चल सोपान धारा (वृद्धि वाक्यांश); (iii) निर्माणाधीन कार्य; (iv) लागत जोड़ ठेका: (v) उप-ठेका लागत।

Write explanatory notes on the following: (1) Retention money; (ii) Escalation clause: (iii) Work-in-Progress; (iv) Cost plus contract; (v) Sub-contract cost.

Bcom 2nd Year Cost Accounting Contract Account Study Material Notes In Hindi

लघु उत्तरीय सैद्धान्तिक प्रश्न

(Short Answer Theoretical Questions)

  1. 1. ठेका खाता क्या होता है? (What is a Contract Account?)
  2. 2. क्या अधूरे ठेकों पर लाभ लेना वांछनीय है?

Is it desirable to take profit on uncompleted contracts ?

  1. 3. ‘क्रियमाण-कार्य क्या है? ठेका खाते में इसकी गणना कैसे की जाती है?

What is Work-in-Progress ? How is it calculated in Contract Account?

  1. 4. चालू कार्य खाता आर्थिक चिठे में कैसे दिखाया जाता है?

How is Work-in-Progress Account shown in the Balance Sheet?

  1. 5. ठेका लागत-विधि से क्या अभिप्राय है?

What do you mean by Contract Costing?

  1. 6. अप्रमाणित कार्य से क्या अभिप्राय है? (What ismeant by uncertified work?)
  2. प्रमाणित कार्य से क्या अभिप्राय है? (What is meant by certified work?)
  3. 8. ‘अवरोध राशि’ या ‘प्रतिधारण राशि’ क्या है?

What is retention money?

  1. 9. वृद्धि वाक्यांश अथवा सोपान धारा से क्या अभिप्राय है?

What is meant by escalation clause?

  1. ‘लागत योग ठेके’ से आप क्या समझते हैं?

What do you mean by ‘Cost Plus Contracts’?

  1. 11. प्रमाणित कार्य एवं अप्रमाणित कार्य में क्या अन्तर है?

What is the difference between work certified and work uncertified ?

  1. 12. ठेका लागत-विधि एवं उपकार्य लागत-विधि में क्या अन्तर है?

What is the difference between Job Costing and Contract Costing?

  1. 13. अपूर्ण ठेकों पर लाभ लेने के पीछे क्या सिद्धान्त है?

What is the principle behind taking profit on incomplete contracts ?

  1. 14. लाभ ज्ञात करने की पद्धति स्पष्ट कीजिये. जब ठेका कार्य लगभग पूर्ण होने वाला हो।

Explain the method of ascertaining profit when Contract work is near to completion.

  1. 15. अपूर्ण ठेके पर लाभ की गणना का नियम समझाइये।

Explain the rules for the calculation of profit on incomplete contracts.

    1. 16. कार्य पूर्ण किन्तु प्रमाणित नहीं पर टिप्पणी लिखिए। (Write a note on work completed but not c) (Meerut, 2017)

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 2nd Year Cost Accounting Books of Contractor Study Material Notes in Hindi (Part 2)

Next Story

Bcom 2nd Year Cost Accounting Contract Account Study Material Notes In Hindi ( Part 4)

Latest from B.Com 2nd Year