BCom 2nd Year Cost Accounting Books of Contractor Study Material Notes in Hindi (Part 2)

//

Illustration 17.

एक ठेकेदार ने भवन निर्माण का ठेका दो वर्षों में पूरा किया। उसके द्वारा प्रथम वर्ष में किया गया व्यय इस प्रकार था-सामग्री 30,000१, श्रम 20,000१ तथा अप्रत्यक्ष व्यय 5,000₹। ठेके के आरम्भ में 50.000₹ मुल्य का प्लाण्ट निर्गमित किया गया। प्रत्येक वर्ष के अन्त में इसे मुल लागत पर 20% हास वसूल करके मूल्यांकित किया गया। प्रथम वर्ष के अन्त में ठेके का 50% भाग प्रमाणित किया गया तथा पूर्ण किन्तु अप्रमाणित कार्य 5,000₹ का था।

दूसरे वर्ष में सामग्री व श्रम की लागत प्रथम वर्ष की लागत से 10% अधिक थी, अन्य खर्चे वही थे, जो प्रथम वर्ष में थे। ठेकेदार ने ठेका मूल्य पर 10% लाभ अर्जित किया।

ठेका मुल्य ज्ञात कीजिये व दोनों वर्षों के अलग-अलग ठेका खाते बनाइए। वह लाभ भी दिखाइए जो कि लाभ-हानि खाते में प्रति वर्ष क्रेडिट किया जायेगा। आप यह मानिए कि प्रथम वर्ष के अन्त में ठेकेदार को प्रमाणित कार्य के मूल्य का 80% नकद प्राप्त हो गया है।

A contractor completed the contract of house building in two years. The expenditure incurred by him in the first year was: Material 30,000; Labour 20,000 and Indirect Expenses 5,000.

Plant of the value of 50,000 was issued to the contract at the commencement. It was valued at the end of each year after charging depreciation @ 20% on original value, 50% of the work was carried at the end of first year and work done but uncertified at the end of first year was of 5.000 In the second year the cost of Material and Labour were 10% more than that of the first years ther! expenses remained same as in first year.

The contractor made a profit of 10 on contract price.

Find our the contract price and prepare Contract Account of the two years separately. Show profit to be credited to profit and loss account each year. You may assume that 80% of the value of work sertified was received in cash by the contractor up to the end of the first year.

लेका मूल्य ज्ञात करने के लिए सर्वप्रथम ठेके की कुल लागत की गणना की जायेगी।

Illustration 18.

भगवानदास ने 15 लाखर के ठेके को इस शर्त पर शुरू किया कि प्रमाणित कार्य का 80% नकद मिल जायेगा तथा शेष 20%  ठेका पूरा होने तक रोके रका जाएगा ।

2017 में निम्नलिखित व्यय हुये सामग्री 1,80,000 मजदूरी 1,70,000 भाडां 6,000 दुलाई 1,000 अन्य

व्यय 3,000 कुल प्रमाणित कार्य 3,75 ,000  तथा इसका 80 %  शर्त के मुताबिक नकद मिल गया ।

2018 –में निन्न व्यय हुये सामग्री 2,20,000 मजदूरी 2,30,000 भाडां 23,000 दुलाई 2,000 विविध व्यय 4,000 ¾ काम पूरा हो गया तथा उसका 80%  प्राप्त हो गया । अप्रमाणित कार्य का कीमत 20,000 है

ठेका खाता, ठेकादाता का खाता तीनों वर्षों के सम्बन्ध में बनाइये, यह मानते हुये कि ठेका पूरा होने पर सारी राशि प्राप्त हो गयी ।

Bhagwandas undertook a contract for 15,00,000 on an arrangement that 80% of the work certified will be paid to them immediately and the remaining 20% will be paid on completion of the work.

In 2017, the amounts expended were : Materials 1.80,000; Wages 1.70,000: Carriage + 6,000 Cartage < 1.000, Sundry expenses 3,000. The work was certified for 3.75,000 and 80% of this was paid.

In 2018, the amounts were expended as: Materials 2,20,000: Wages 2,30,000: Carriage 23.000 Cartage 2,000; Sundry expenses 4,000; 3/4 of the contract was certified as done by 31st December, 2018 and 80% of this was received in cash. The value of work uncertified till that day was 20,000

In 2019, the amounts expended were : Materials 1,26,000; Wages 1,70,000; Carriage 6,000; Sundry expenses 3,000. On 30th June, 2019, the work was completed and the balance of contract price was received in cash.

Prepare the Contract Account and the Contractee’s Account for three years. Solution:

BCom 2nd Year Cost Accounting Books of Contractor Study Material Notes in Hindi (Part 2)

अप्रमाणित कार्य की लागत की गणना (Calculation of Cost of Work Uncertified) किये गये कार्य का ऐसा भाग जो पूर्ण तो हो चुका है लेकिन ठेका खाता बनाने की तिथि तक ठेकादाता के इन्जीनियर या आर्किटेक्ट द्वारा प्रमाणित नहीं हो सका है, अप्रमाणित कार्य कहलाता है। वस्तुतः कार्य के प्रमाणित हो जाने के बाद ठेका खाता बनाने की तिथि तक जो व्यय ठेका कार्य के सम्बन्ध में किये जाते हैं उनके मूल योग को अप्रमाणित कार्य की लागत कहते हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि अप्रमाणित कार्य को सदैव लागत पर दर्शाया जाता है। अप्रमाणित कार्य की लागत की गणना प्रश्न में दी हुई सूचनाओं पर निर्भर करती है। इस सम्बन्ध में प्राय: तीन प्रकार की स्थिति हो सकती है

(1) कार्य के प्रमाणित हो जाने के बाद ठेका खाता बनाने की तिथि तक ठेके पर किये गये व्ययों की स्पष्ट जानकारी दी हुई हो।

(2) पूर्ण कार्य की मात्रा एवं प्रमाणित कार्य का मूल्य ज्ञात हो।

(3) ठेके पर लाभ एवं अन्य सूचनायें दी हुई हों।

(1) अप्रमाणित कार्य से सम्बन्धित व्ययों की स्पष्ट जानकारी होने पर-यदि कार्य के प्रमाणित हो जाने के बाद ठेका खाता बनाने की तिथि तक ठेके पर किये गये व्ययों की स्पष्ट जानकारी दी हुई हो तो कार्य प्रमाणित होने की तिथि के बाद से किये गये कुल व्ययों का योग ही अप्रमाणित कार्य की लागत कहलाती है।

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Bcom 2nd Year Cost Accounting Contract Cost Study Material Notes In Hindi( Part 1)

Next Story

Bcom 2nd Year Cost Accounting Contract Account Study Material Notes In Hindi ( Part 3)

Latest from B.Com