BCom 3rd Year Financial Management Planning Study Material Notes In Hindi

//////

वित्तीय नियोजन की सीमाएँ

Table of Contents

(Limitations of Financial Planning)

यद्यपि वित्तीय नियोजन व्यवसाय की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान करता है, परन्तु भविष्य से सम्बन्धित होने के कारण इसकी कुछ सीमाएँ भी हैं जिनकी संक्षिप्त चर्चा अग्रांकित प्रकार है

1 पूर्वानुमान की त्रुटियां (Errors of forecasting)-वित्तीय नियोजन भविष्य से सम्बन्धित वित्तीय पूर्वानुमानों पर आधारित होता है। अतः वित्तीय पूर्वानुमानों में कोई त्रुटि रह जाती है तो वित्तीय नियोजन भी प्रभावहीन हो जाता है।

2 सहयोग एवं समन्वय का अभाव (Lack of co-operation and co-ordination) वित्तीय नियोजन की सफलता के लिए संस्था के विभिन्न अधिकारियों के मध्य सहयोग एवं समन्वय नितान्त आवश्यक है। अतः कभी-कभी इन अधिकारियों में सहयोग व समन्वय न होने के कारण अच्छी वित्तीय योजना भी असफल हो जाती है।

3 आर्थिक परिस्थितियों एवं राजकीय नीतियों में परिवर्तन (Change in economic situations and Government policies)-देश की आर्थिक परिस्थितियों एवं राजकीय नीतियों में परिवर्तनों का भी वित्तीय योजना की सफलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है ।

4 वित्तीय प्रबन्यक का दृष्टिकोण (Attitude of financial manager)-कभी-कभी यह देखने में आता है कि कम्पनी या निगम के वित्तीय प्रबन्धक वित्तीय योजना के प्रति कठोर दृष्टिकोण अपनाते हैं, जैसे-वित्तीय प्रबन्धक वित्तीय योजना में समयानकल परिवर्तन करने में भी हिचकिचाते हैं. ऐसी स्थिति में वित्तीय योजना असफल सिद्ध हो सकती है।

परीक्षोपयोगी सैद्धान्तिक प्रश्न

(Examination Theoritical Questions)

दीर्घउत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)

1 वित्तीय नियोजन की परिभाषा दीजिए और वित्तीय नियोजन की आवश्यकता पर एक टिप्पणी लिखिये। Define Financial Planning and write a note on the need of Financial Planning.

2 वित्तीय आयोजन से आप क्या समझते हैं? व्यवसाय के सफल संचालन के लिए वित्तीय आयोजन का क्या महत्त्व होता है?

What do you understand by financial planning? What is the importance of financial planning for successful business operations?

3. एक सुदृढ़ वित्तीय योजना की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं? उसे प्रभावित करने वाले प्रमुख तत्व बताइए।

What are the chief characteristics of a sound financial plan? Enumerate the factors influencing financial planning.

4. एक औद्योगिक उपक्रम की वित्तीय योजना तैयार करते समय आप किन-किन तत्वों का ध्यान रखेंगे? क्या वित्तीय नियोजन की कुछ सीमाएं हैं?

What considerations would you keep in mind while drafting a financial plan for an industrial concern? Are there some limitations of financial planning?

5 वित्तीय नियोजन से आप क्या समझते हैं? इसको निर्धारित करने वाले घटकों की व्याख्या कीजिए। What do you understand by a financial planning? Explain the factors determining“

6 वित्तीय नियोजन व्यवसाय के सफल संचालन की कुञ्जी है।” वित्तीय योजना के महत्त्व की विवेचना करते हुए उपर्युक्त कथन की समीक्षा कीजिए। ”

Financial Planning is the key to successful business operations.” Comment on this statement discussing the importance of a financial plan.

7. एक सुदृढ वित्तीय योजना की प्रमुख विशेषताओं की समीक्षा कीजिए।

Explain the main characteristics of a sound financial planning.

8 “वित्तीय नियोजन सफल व्यावसायिक कार्यों की कुंजी है।” समझाइए एवं एक संयुक्त स्कन्ध प्रमण्डल की वित्तीय योजना के प्रमुख लक्षणों की विवेचना कीजिए। ”

Financial Planning is the key to successful business operations. Exp discuss the basic characteristics of a financial plan of a joint stock company,

9 वित्तीय नियोजन के प्रकार एवं इसको निर्धारित करने वाले कारकों की विवेचना कीजिए। Discuss the types and factors determining financial planning.

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 3rd Year Financial Management An Introduction Study Material Notes In Hindi

Next Story

BCom 3rd Year Financial Management Capitalisation Study Material Notes In Hindi

Latest from B.Com