BCom 2nd year cost accounting Determination tender price Study material notes in Hindi

///

Illustration 3.

30 जून, 2019 को समाप्त होने वाले अर्ध-वर्ष के लिए राजस्थान इलेक्ट्रिक कम्पनी का अग्रलिखित संक्षिप्त लाभ-हानि खाता है। इस अर्ध-वर्ष में उक्त फर्म द्वारा 1,600 बिजली के पंखों का निर्माण हुआ तथा उन्हें बेचा गया।

The following is the summarised Profit and Loss Account of Rajasthan Electric Co. for the half year ending 30th June, 2019. In this half year 1,600 electric fans were manufactured and sold by the said firm.

summarised profit and loss account

for  the half year ending 30th june , 2019

31 दिसम्बर, 2019 को समाप्त होने वाले अर्ध-वर्ष के लिए फर्म के लागत लेखांकन विभाग द्वारा निम्नलिखित अनुमान लगाये गये

(अ) 2,000 बिजली के पंखों का उत्पादन तथा बिक्री होगी।

(ब) गत अर्ध-वर्ष के मुकाबले में सामग्री के मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

(स) इस अर्ध-वर्ष में मजदूरी में 12 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

(द) सामग्री तथा मजदूरी की सम्मिलित लागत के अनुपात में उत्पादन व्यय बढ़ेगे।

(ई) बिक्री व्यय प्रति इकाई के हिसाब से अपरिवर्तित रहेंगे।

(फ) उत्पादन में वृद्धि के कारण अन्य व्यय अप्रभावित रहेंगे।

एक विवरण-पत्र बनाइए जिसमें लागत मूल्य पर 10 प्रतिशत शुद्ध लाभ लगाते हुए वह मूल्य ज्ञात कीजिए जिस पर कि बिजली के पंखों को बेचा जाये।

The following estimates were made by the costing department of the company for the half year ending 31st December, 2019:

(a) The output and sales will be of 2.000 electric fans.

(b) The price of materials will rise by 25% on the previous half year’s level.

(c) Wages during this half year will rise by 12%%.”

(d) Manufacturing charges will rise in proportion to the combined cost of materials and wages. (e) Selling expenses per unit will remain unchanged.

(1) Other expenses will remain unaffected by the rise in output.

Prepare a statement showing the price at which the electric fans would be marketed so as to show a net profit of 10% on the cost price.

(ब) उपरिव्ययों की प्रतिशत के आधार पर निविदा या निर्ख मूल्य का अनुमान लगाना-निविदा के इस स्वरूप का प्रयोग उस दशा में किया जाता है जब गत अवधि में उत्पादित वस्तु की संख्या न दी गई हो अर्थात् गत अवधि में प्रति इकाई लागत न ज्ञात की जा सकती हो। ऐसी स्थिति में निविदा की वस्तु के निर्माण में लगने वाले प्रत्यक्ष व्यय (सामग्री व श्रम, आदि) की तो स्पष्ट जानकारी प्रश्न में ही दी हुई होती है एवं इच्छित लाभ का प्रतिशत भी दिया होता है परन्तु उपरिव्ययों के विषय में कोई सूचना नहीं होती। ऐसी दशा में गत अवधि के लिए लागत एवं लाभ का विवरण तैयार करके कुल लागत व लाभ की गणना की जाती है साथ ही उपरिव्ययों के सम्बन्ध में अग्रलिखित प्रतिशतों की गणना की जाती है

यदि उपारिव्यया के अवशोषण हेतु प्रश्न में कोई स्पष्ट निर्देश दिये हों तो उनका अनसरण किया जाता है अन्यथा उपयुक्त । प्रातशता का प्रयोग किया जाता है। निविदा हेत सामग्री एवं श्रम की दी हुई रकम से निविदा की मूल लागत (Prime cost) ता ज्ञात हो ही जाती है, तदुपरान्त उपर्युक्त प्रतिशतों के आधार पर (किसी स्पष्ट सूचना के अभाव में) उपरिव्ययों की रकम आकलित करके मूल लागत में जोड़ देते हैं। यदि उपरिव्ययों में परिवर्तन की कोई सम्भावना है तो उसे उक्त प्रतिशतों के आधार पर निकाली गई रकम में समायोजित कर देते हैं। इस प्रकार से आकलित कुल लागत में प्रश्न में दिये हुए लाभ का प्रतिशत से लाभ की गणना करके प्राप्त रकम जोड़ देने से निविदा या निर्ख मूल्य ज्ञात हो जाता है।

Bcom 2nd year cost accounting Determination tender price Study material notes in Hindi

स्पष्टीकरण हेतु निम्नलिखित उदाहरण देखिए।

Illustration 4.

रामा इन्जीनियरिंग कम्पनी के खाते 2019 के लिए प्रदर्शित करते हैं

The accounts of Rama Engineering Company Ltd. shows for 2019 :

सामग्री प्रयोग की गई (Materials used)                                     8,75,000

मजदूरी (Wages)                                                                    6,75,000

कारखाना उपरिव्यय (Works overhead expenditure)                1,85,625

कार्यालय एवं सामान्य व्यय (Establishment and General expenses) 1,16,250

दिखाइए-(अ) कारखाना लागत; (ब) उत्पादन की कुल लागत; (स) कारखाना उपरिव्ययों का प्रत्यक्ष मजदूरी पर प्रतिशत तथा कार्यालय एवं सामान्य व्ययों का कारखाना लागत पर प्रतिशत।

Show (a) the works cost; (b) total cost of production; (c) the percentage that works overhead bears to the direct wages and the percentage that the establishment and general expenses bears to the works cost. कम्पनी को एक मशीन के निर्माण के लिए क्या मूल्य प्रस्तावित करना चाहिए जिस पर 7,500 ₹ सामग्री का तथा 6,000 रमजदूरी का व्यय होगा और जिसमें कुल लागत पर 25% लाभ मिल सके।

What price should the company quote to manufacture a machine which it is estimated will require an expenditure of 7,500 in material and 6,000 in wages, so that it will yield a profit of 25% on the total cost.

Solution:

  Statement of Cost

for  the year ended , 2019

BCom 2nd year cost accounting Determination tender price Study material notes in Hindi

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 2nd year cost accounting profit and loss account study material notes in hindi

Next Story

Bcom 2nd Year Cost Accounting Statement Cost And Profit Study Material Notes In Hindi

Latest from B.Com