CTET Paper Level 2 Science Set I Model Paper In Hindi

//

  1. जब कमानी को दबाया जाता है तो इसमें

(a) स्थितिज ऊर्जा संग्रहित होती है

(b) गतिज ऊर्जा संग्रहित होती है।

(c) स्थितिज ऊर्जा की हानि होती है

(d) गतिज ऊर्जा की हानि होती है।

Set I Model Paper

  1. समान गहराई पर निम्न तरल पदार्थों में से किसके तल पर दाब अधिकतम होगा

(a) पारा

(b) मिट्टी तेल

(c) शुद्ध पानी

(d) सुमद्री पानी

  1. एक लोहे की कील पानी में डूब जाती पर पारे में तैरती है क्योंकि

(a) पारे का घनत्व लोहे से अधिक होता है

(b) पारा एक धातु है

(c) पानी कील को गीला करता है

(d) पानी पारदर्शक है

  1. एनिराइड बैरोमीटर में प्रयोग किया जाता है

(a) एल्कोहल

(b) पारा

(c) पानी

(a) कोई द्रव नहीं

  1. हाइड्रोलिक प्रेस निम्न में से किस के सिद्धान्त पर कार्य करती है

(a) पारस्कल के

(b) चार्ल्स के

(c) बर्नोली के

(a) आर्किमिडीज के

  1. एक मोटे तार को काटकर इसकी लम्बाई आधी कर दी जाए तो इसके द्वारा वहन (Supported) अधिकतम भार होगा

(a) पूर्ववत्

(b) आधा

(c) दो गुना

(d) एक चौथाई

  1. बरनोली का सिद्धान्त किसके संरक्षण के नियम पर आधारित है

(a) संवेग

(b) द्रव्यमान

(c) ऊर्जा

(a) इनमें से काई नहीं

  1. वायुमण्डल में बादलों के तैरने का कारण है

(a) उनका कम श्यानता

(b) उनका कम तापमान –

(c) कम दाब का उत्पन्न होना

(d) उनका कम घनत्व

  1. साधारण मशीन की कुशलता वास्तव में होती है

(a) 100%

(b) 100% से कम

(c) हमेशा 50% से कम

(d) 100% से ज्यादा

  1. एक वस्तु का हवा में भार 50 ग्राम, पानी में 40 ग्राम तथा तेल में 30 ग्राम है। तो तेल में उसका आपेक्षिक घनत्व है

(a) 8.66

(b) 1.5

(c) 1.75

(d) 2

  1. निम्न में से कौनसा दूसरी श्रेणी का लीवर नहीं विज्ञान

(a) तराजू

(b) सुपारी काटने का सरौता

(c) एक पहिए का ठेला (wheel barrow)

(a) दरवाजा

  1. ऊष्मा का प्राकृतिक तथा सबसे बड़ा स्त्रोत है

(a) घर्षण

(b) विद्युत

(c) सूर्य

(d) अग्नि

  1. 2000°C ताप के मापन के लिए उपयुक्त तापमापी हैं ।

(a) पारे का तापमापी

(b) गैस तापमापी

(c) पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर

(d) वाष्पन दाब तामपापी

  1. पारे के तापमापी से अधिकतम ताप मापा जा सकता है

(a) 100°c

(b) 260°c

(c) 500°

(d) 360°c

  1. सूर्य से पृथ्वी पर प्रति वर्गमीटर ऊष्मा पहुंचती है। (किलोवाट में)

(a) 100

(b)1

(c) 0.01

(a) 0.1

  1. पदार्थ का ठोस अवस्था से सीधा गैस अवस्था में परिवर्तित होना कहलाता है

(a) ऊर्ध्वापातन

(b) वाष्पन

(c) विघट्न

(d) गलन

  1. 0°C पर ग्राम बर्फ 100°C पर भाप में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा है-(कैलोरी

(a) 10

(b) 100

(c) 1000

(d)716

  1. किसी तारे से प्राप्त प्रकाश के रंग से आभास होता हैं ।

(a) भार का

(b) आकार का

(C) ताप का

(d) दूरी का

  1. बर्फ के दो टुकड़ो को एक साथ दबाने पर देने पर, ये जुड़कर एक पिण्ड बन जाते हैं, क्योंकि

(a) दबाने पर ठण्डक उत्पन्न होती है

(b) दबाने पर ऊष्मा उत्पन्न होती है

(C) दाब में वृद्धि होने पर, बर्फ का गलनांक बढ़ता है।

(d) दाब में वृद्धि होने पर, बर्फ का गलनांक कम होता

  1. बन्द कमरे में पंखा चलाने पर कमरे का ताप

(a) घटता है

(b) बढ़ता है

(c) गर्मियों में घटता है तथा सर्दियों में बढ़ता है

(d) अपरिवर्तित रहता है

  1. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किसके संरक्षण से सम्बन्धित है

(a) ऊर्जा

(b) अणुओं की संख्या

(c) तापमान

(d) मोलों की संख्या

  1. सूर्य या अंगीठी से हमारे पास ऊष्मा पहुंचती है

(a) संवहन

(b) विकिरण

(c) तापमान

(a) चालन

  1. निम्न में से किस इंजन की दक्षता अधिक है

(a) कार्नो इंजिन

(b) ऊष्मा इंजिन

(c) भाप इंजिन

(d) सभी की

  1. थर्मस फ्लास्क से ऊष्मा के संचरण को निम्न में से

(a) संवहन

(b) चालन

(c) विकिरण

(d) ये सभी

  1. एक कृष्णिका का परम ताप दुगुना कर दिया जाये तो इससे उत्सर्जित ऊर्जा का मान पहले से होगा अधिक

(a) चौगुना

(b) दुगुना

(c) 16 गुना

(a) आठ गुना

  1. ऊष्मा का S.I मात्रक है

(a) J°C

(b) J/Kg/K या J/Kg/°C

(c) J/Kg या C/g

(d) इनमें से कोई नहीं

Set I Model Paper

  1. परम शून्य ताप होता है

(a) 0K

(b)-237°C

(c)-459°F

(d) 819°C

  1. किस प्रक्रम में निकाय की दी गई ऊष्मा पूर्णतः कार्य में परिवर्तित हो जाती है

(a) समदाबी

(b) समतापी

(c) रूद्धोम

(d) सम आयतनी

  1. एक झील की सतह का पानी जमने वाला हो, तो उसकी तली में पानी का तापमान होगा

(a) 4°C

(b) 0°C

(c) 4°C से कम

(d) 4°C से अधिक

  1. क्रांतिक ताप के अधिक ताप पर किसी यौगिक की अवस्था होती है

(b) गैस

(c) द्रव

(d) ये सभी संभव है

  1. गर्म दूध में चीनी मिलाने पर दूध ठंडा हो जाता है,

(a) चीनी घुलनशील है

(b) चीनी ठंडी है

(c) रासायनिक अभिक्रिया कि कारण

(d) चीनी दूध से ऊष्मा अवशोषित करती है

  1. निम्न में से कौनसा कथन असत्य हैकिस विधि से रोका जाता है

(a) भाप की गुप्त ऊष्मा 540 कैलोरी प्रतिग्राम है

(b) बर्फ की गुप्त ऊष्मा 80 कैलोरी प्रतिग्राम है

(C) बर्फ की गुप्त ऊष्मा 540 कैलोरी प्रतिग्राम है।

(d) 0°C की बर्फ, 0°C के पानी की अपेक्षा ठंडी होती है

  1. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है

(a) पानी में

(b) वायु में

(c) कैरोसीन तेल में

(d) स्टील में

  1. निम्न में से किस गैस में ध्वनि का वेग अधिकतम होता है

(a) हाइड्रोजन

(b) वायु

(c) हीलियम

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

  1. किस ताप पर ध्वनि का वेग 0°C के ताप के वेग से दुगुना हो जाता है

(a) 273°C

(b) 100°C

(c) 180°C

(4) ये सभी

  1. क्या विद्युत चुम्बकीय तरंगों निर्वात में गमन करती हैं ।

(a) नहीं

(b) हाँ

(c) अनिश्चित

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में बदलता है

(a) लाउडस्पीकर

(b) माईक्रोफोन

(c) डायनामों

(d) एम्पीफायर

  1. भूकम्प के समय कौनसी तरंग उत्पन्न होती है

(a) पराश्रव तरंगें

(b) अश्रव्य तरंगें (Infrasonic)

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. सुपर सानिक यानो की गति ध्वनि से होती है

(a) अधिक

(b) कम

(c) बराबर

(d) इनमें से कोई नहीं=

  1. डेसीबेलहोता है

(a) संगीत स्वर

(b) संगीत वाद्य यंत्र

(c) शोर की तरंग दैर्ध्य

(d) ध्वनि स्तर की माप

  1. जब एक खाली बर्तन को पानी द्वारा भरा जाता है,

(a) कम होती है

(b) बढती है

(c) समान रहती है

(d) इनमें से काई नहीं

  1. आकाश में बिलजी चमकने का कारण है

(a) निर्वात में विद्युत विसर्जन

(b) वायुमण्डलीय दाब पर विद्युत विसर्जन

(c) दैव्य कोप से

(d) बादलों के टकराने से

  1. विजातीय आवेशों के मध्य लगने वाला बल है

(a) चुम्बकीय

(b) गुरुत्वीय

(c) कूलॉम का आकर्षण

(d) नाभिकीय आकर्षण

  1. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है

(a) जूल/कूलॉम

(b) न्यूटन/कूलॉम

(c) न्यूटन मीटर

(d) वोल्ट मीटर

  1. इलेक्ट्रॉन वोल्ट मात्रक है

(a) आवेश का

(b) ऊर्जा का

(c) विभव का

(d) विद्युत राशि का

  1. यदि पृथ्वी के पास रखे एक आवेशित चालक को पृथ्वी से जोड़ दें तो उसकी धारिता

(a) बढ़ती है

(b) घटती है

(c) अपरिवर्तित रहती है

(d) शून्य हो जाती है

  1. स्वर्णपत्र विद्युतदर्शी की पत्तियों का फैलना क्या सूचित करता है

(a) धारिता

(b) विभवान्तर

(c) आवेश

(d) विद्युत धारा

  1. साबुन के बुलबुले को आवेशिक करने पर उसका तो इसकी आवृत्ति आकार पहले की अपेक्षा

(a) घटता है

(b) बढ़ता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. स्थिर विद्युत में, धारित बराबर होती है

(a) आवेश विभव

(b) आवेश x विभव

(c) विभव/आवेश

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में विद्युत का कुचालक है

(a) नमक का घोल

(b) ग्रेफाइट

(c) शुद्ध पानी

(d) माईट्रिक एसिड

Set I Model Paper

  1. निम्न में से विद्युत का सुचालक है

(a) शुष्क वायु

(b) चीनी मिट्टी

(c) पारा

(d) कांच

  1. यदि किसी चालक के तार की लम्बाई एवं मोटाई दोनों ही आधी कर दी जाये तो चालक का विशिष्ट प्रतिरोध हो जाता है

(a) दुगुना

(b) आधा

(c) वही रहेगा

(d) चार गुना

  1. विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक है

(a) ओम/मीटर

(b) ओम x मीटर

(c) म्हो

(a) ओम

  1. घरों में विद्युत आपूर्ति की जाती है

(a) 440V

(b) 220V

(c) 33000 V

(d) 11000V

  1. किसी चम्मच पर विद्युत लेपन के लिए उसे वोल्टमीटर में रखते हैं

(a) कैथोड के स्थान पर

(b) एनोड के स्थान पर

(c) एनोड और कैथोड के ठीक मध्य में

(d) किसी भी स्थान पर

  1. गैल्वनोमीटर से निम्न नापते है

(a) धारा के बहनें की दशा

(b) धारा की उपस्थिति

(c) कम परिमाण की धारा

(a) ये सभी

  1. प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टेज के कम या अधिक करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है

(a) डायनामो

(b) ट्रांसफार्मर

(c) रेक्टिफायर

(d) प्रेरक कुण्डली

  1. अति अल्प प्रतिरोध नापा जा सकता है

(a) व्हीट-स्टोन ब्रिज से

(b) केरी-फॉस्टर ब्रिज से

(c) विभवमापी से

(d) पोस्ट-ऑफिस बॉक्स से

  1. गैल्वेनोमीटर को एममीअर के रूप में परिवर्तित करने के लिए जोड़ते है

(a) उच्च प्रतिरोध को श्रेणी क्रम में

(b) निम्न प्रतिरोध को समान्तर क्रम में

(c) उच्च प्रतिरोध को समान्तर क्रम में

(d) निम्न प्रतिरोध को श्रेणी क्रम में

  1. आप बिजली के 90 पैसे किलोवाटघण्टा की कीमत देते हैं तो निम्न के लिए देते है

(a) विद्युत ऊर्जा

(b) विद्युत शक्ति

(c) विद्युत आवेश

(d) विद्युत धारा

  1. प्रकाश विद्युत प्रभाव की खोज किसने की

(a) आइन्स्टीन

(b) हालवॉक्स

(c) बोहर

(a) प्लांक

  1. लेंज का नियम निम्न में से किसके संरक्षण पर आधारित है

(a) द्रव्यमान

(b) आवेश

(c) संवेग

(a) ऊर्जा

  1. प्रकाश की प्रकृति है

(a) कण

(b) तरंग

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. प्रकाश की प्रकृति का आधुनिक सिद्धान्त जो डी. ब्रोगली ने प्रतिपादित किया है

(a) विद्युत चुम्बकिय सिद्धान्त

(b) कणिका सिद्धान्त

(c) क्वांटम सिद्धान्त

(d) द्वैत प्रकृति का सिद्धान्त

164, पृथ्वी पर स्थित प्रेक्षक को तारे टिमटिमाते हुए प्रतीत किसके कारण दिखाई देते है

(a) परार्वतन

(b) अपर्तवत

(c) विवर्तन

(a) प्रकीर्णन

  1. पानी के अन्दर वायु का बुलबुला चमकता है, यह किस प्रक्रिया के कारण होता है

(b) विवर्तन

(c) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

(d) व्यतिकरण

  1. यदि वस्तु अनन्त पर है तो अवतल दर्पण के द्वारा उसका प्रतिबिम्ब बनेगा, दर्पण के

(a) वक्रता केन्द्र पर

(b) फोकस बिन्दु पर

(c) फोकस तथा ध्रुव के बिच

(d) अनन्त पर

  1. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है

(a) शून्य

(b) अनन्त

(c) अनिश्चित

(a) एक

  1. एक दर्पण में हम अपना सीधा आवर्द्धित प्रतिबिम्ब देख रहे हैं दर्पण की आकृति है

(a) अवतल

(b) उत्तल

(c) समतल

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. दर्पण में यदि चेहरा बड़ा सीधा दिखाई दे तो दर्पण है

(a) अवतल

(b) समतल

(c) उत्तल

(a) कोई भी हो सकता है

  1. अवतल दर्पण का प्रयोग दाढ़ी का बनाते समय करते हुए मनुष्य को अपना चेहरा रखना चाहिए

(a) फोकस व अवतल दर्पण के मध्य

(b) वक्रता केन्द्र पर

(c) फोकस पर

(a) वक्रता केन्द्र व फोकस के मध्य

  1. किसी लैंस की फोकस दूरी निर्भर नहीं करती है

(a) प्रकाश के रंगों पर

(b) लैंस के पदार्थ पर

(c) वक्रता त्रिज्या पर

(d) लैंस के द्वारक पर

  1. सी.वी. रमन को भौतिकी का नोबल पुरस्कार उसके इस कार्य पर दिया गया

(a) प्रकाश का व्यतिकरण

(b) प्रकाश का प्रकीर्णन

(c) प्रकाश का विवर्तन

(d) प्रकाश का ध्रुवण

  1. दृष्टिदोषों उनके निराकरण के लिए चश्में में प्रयुक्त लैंस के बारे में गलत युग्म है

(a) दीर्घ दृष्टि-उत्तल

(b) निकट दृष्टि-अवतल

(c) वर्णाधता-उत्तल

(d) अति बिन्दुकता-बेलनाकार

  1. दूरस्थ वस्तु को खगोलीय दूरदर्शी द्वारा देखने पर इसका प्रतिबिम्ब होता है

(a) उल्टा

(b) सीधा

(c) विकृत

(a) कोई नहीं

Set I Model Paper

  1. दूरदर्शी यंत्रों को निर्माण में कौनसा दर्पण काम में लेते है

(a) अवतल

(b) उत्तर

(c) समतल

(d) उपरोक्त सभी

  1. प्रकाश का वेग, ध्वनि के वेग से है

(a) कम

(b) अधिक

(c) अनिश्चित

(d) बराबर

  1. प्राथमिक रंग है

(a) नीला, हरा, पीला

(b) लाल, नीला, पीला

(c) लाल, नीला, हरा

(a) लाल, हरा, पीला

  1. लाल और हरा रंग मिलाने पर रंग प्राप्त होता है

(a) स्लेटी

(6) पीला

(a) काला

  1. जूम लैंस जो T.V. कैमरा में प्रयोग की जाती है, इनकी फोकस दूरी होती है

(a) परिवर्तनशील

(b) स्थिर

(c) दोनों प्रकाश की

(a) कोई नहीं

  1. चुम्बकीय तीव्रता (1) कहते है

(a) इकाई चुम्बकीय क्षेत्र के कारण उत्पन्न चुम्बकीय प्रेरण

(b) इकाई चुम्बकीय क्षेत्र में उत्पन्न चुम्बकीय आघूर्ण

(c) इकाई आयतन में उत्पन्न चुम्बकीय आघूर्ण

(d) उपरोक्त कोई नहीं

  1. दण्ड चुम्बक के मध्य बिन्दु पर चुम्बकात्व का मान होता है

(a) शून्य

(b) न्यूनतम

(c) ध्रुवों के समान

(a) अधिकतम

  1. चुम्बक सर्वाधिक आकर्षित करता है

(a) सोने को

(b) लोहे को

(c) पीतल को

(d) लकड़ी को

  1. चुम्बकीय क्षेत्र मापने का यंत्र है

(a) पायरोमीटर

(b) गाँस मीटर

(c) कम्पास

(d) टैको मीटर

  1. दो चुम्बकीय ध्रुवों के मध्य फासलो तथा शक्ति को दुगुना कर दिया जाये तो उनके मध्य बल होगा

(a) दुगुना

(b) आधा

(c) अपरिवर्तित

(d) आधा गुणा

  1. पृथ्वी के चुम्बक का उत्तारी ध्रुव भौगोलिक रूप से

(a) दक्षिणी

(b) उत्तारी

(c) पश्चिमी

(a) पूर्वी

  1. लोहे की छड़ को निम्न प्रकार से चुम्बक बनाया जा सकता है– .

(a) दोहरी घर्षण विधि से

(b) इकहरी घर्षण विधि से

(c) विद्युत धारा से

(d) उरोक्त सभी से

  1. चुम्बकीय क्षेत्र है

(a) अदिश राशि

(b) सदिश राशि

(c) दोनों

(a) कोई नहीं

  1. निम्न में से अनुचुम्बकीय (Para-magnetic) पदार्थ

(a) ऑक्सीजन

(b) कोबाल्ट

(c) नाइट्रोजन

(d) लोहा

  1. दो चुम्बकीय रेखाये आपस में काटती है

(a) दो बिन्दु पर

(b) एक बिन्दु पर

(c) तीन बिन्दु पर

(d) कहीं नहीं

  1. ध्रुव प्रबलता का मात्रक है

(a) ऐम्पियर-मीटर

(b) ऐम्पिय-मीटर2

(c) ऐम्पिय/मीटर2

(d) ऐम्पियर/मीटर

  1. पृथ्वी के चुम्बकीय अक्ष एवं पृथ्वी की भूगोलीय

(a) 17°C

(b) 0°C

(c) 66°C

(d) 19.5°C.

  1. अनु, प्रति लौह चुम्बकीय में, सभी पदार्थो का सर्वात्रिक गुण होता हैं ।

(a) प्रतिचुम्बकत्व

(b) चुम्बकत्व

(c) लौह चुम्बकत्व

(d) अनु चुम्बकत्व

  1. अनु चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता होती है

(a) एक

(b) शून्य

(c) एक से अधिक

(d) एक से कम

  1. ध्रवों पर चुम्बकीय सूई की स्थिति होती है

(a) ऊर्ध्वाधर

(b) क्षैतिज

(c) 45° पर

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. शैथिल्य वक्र H के मान को शून्य करने पर B का शेष मान कहलाता है

(a) निग्राहित

(b) पारगम्यता

(c) शैथिल्स ऊर्जा हानि

(d) अवशेष चुम्बकत्व

  1. यदि किसी चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर करता है तो पदार्थ होता है

(a) लोह चुम्बकीय

(b) अनुचुम्बकीय है

(c) प्रतिचुम्बकीय

(d) अनु अथवा लोह चुम्बकीय

  1. चुम्बकान क्षेत्र (H) का मात्रक होता है

(a) ऐम्पियर-मीटर .

(b) ऐम्पियर-फेरे/मीटर

(c) वेबर

(d) ऐम्पियर-मीटर

  1. निम्न में प्रतिचुम्बकीय (Dia-magnetic) पदार्थ हैं

(a) लोहा

(b) कोबाल्ट

(c) एल्युमिनियम

(d) फास्फोरस

  1. दण्ड चुम्बक के मध्य बिन्दु पर चुम्बकत्व का मान होता है

(a) न्यूनतम

(b) शून्य

(c) ध्रुवों के समान

(d) अधिकतम

pppppppppppp

Set I Model Paper

  1. निम्न पदार्थ एवं उनके क्यूरी टोप के युग्म में कौनसा गलत है

(a) गैडोलिनियम 100°C

(b) लौहा 770°C

(c) निकट 360°C

(a) कोबाल्ट 1057°C

  1. पृथ्वी के चुम्बकीय अक्ष एवं पृथ्वी की भूगोलीय अक्ष के बीच कोण है

(a) 19.5°

.(b) 0°

(c) 66°

(d) 17°

  1. वह धातु जो पानी पर तैरती है

(a) लिथियम

(b) पारा

(c) एल्यूमिनियम

(d) चांदी

  1. सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों को कौनसा मंडल रोकता है

(a) समताप मंडल

(b) आयन मंडल

(c) ओजोन मंडल

(a) क्षोभ मंडल

  1. तालाब के पैंदे का पानी गर्मियों में ठण्डा रहता है क्योंकि

(a) वाष्पीकरण प्रक्रिया से

(b) संवाहन प्रक्रिया से

(c) विकिरण प्रक्रिया से

(d) चालन प्रक्रिया से

  1. ताप बढ़ने पर किसी धातु से बने तार का प्रतिरोध

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) अपरिवर्तित होता है

(d) इनमें से काई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौनसा एक, जीवित कोशिका का प्रधान संरचनात्मक तत्व है

(a) हाइड्रोजन

(b) ऑक्सीजन

(c) नाइट्रोजन

(d) कार्बन

  1. निम्नलिखत में कौनसा बैक्टीरियम नहीं है

(a) नीसेरिया गोनोरिआई

(b) एस्वेरिरिया कोली

(c) वूरेरिया बैंक्रोफ्टी

(d) ट्रेपोनेमा पैलीडम

  1. मानव स्नायु कोशिकाँए भ्रूणीय (Embryonic) से उत्पन्न होती है

(a) एक्टोडर्म और मीसोडर्म

(b) एक्टोडर्म

(c) मीसोडर्म

(d) एण्डोडर्म

  1. कोशिका शब्द दिया गया था

(a) राबर्ट ब्राउन

(b) विजमैन

(c) डार्विन

(a) राबर्ट हुक

  1. कोशिका जीव विज्ञान अध्ययन है

(a) कोशिका विभाजन

(b) कोशिका संरचना

(c) कोशिका कार्य तथा संरचना

(d) कोशिका कार्य

  1. रक्त का लाल रंग किसकी उपस्थिती के कारण होता है

(a) श्वेत रक्त कणिकाए

(b) हिमोग्लोबिन

(c) एल्यूमिनियम

(a) मैग्नेशियम

  1. एक राइबोसोम में होती है

(a) 6 उपईकायाँ

(b) 4 उपईकायाँ

(c) 3 उपईकायाँ

(d) 2 उपईकायाँ

  1. गॉल्जी बॉडी किस कार्य में मदद करता है

(a) भण्डारण

(b) उत्सर्जन

(c) श्वसन

(d) परिवहन

  1. जीवित कोशिका की ऊर्जा मुद्रा है

(a) ATP

(b) पर्णहरित

(c) AMP

(d) ग्लूकोज

  1. माइटोकॉन्ड्रिया नाम दिया था

(a) फ्लेमिंग

(b) कोलिकेर

(c) बेन्डा

(d) आल्टमेन

  1. सबसे बड़ी कोशिका है

(a) शुतुरमुर्ग का अण्डा

(b) मुर्गी का अण्डा

(c) गुर्दे की कोशिका

(d) मानव का अण्डा

  1. एक माइक्रोन में होता है

(a) 1/100mm

(b) 1/10mm

(c) 1/1000,000 mm

(d) 1/1000mm

  1. पौधों की कोशिका भित्ति बनी होती है

(a) सेल्यूलोस से

(b) वसा से

(c) प्रोटीन से

(d) सभी से

  1. सभी पौधे तथा जन्तुओं के लिए अनुवांशिक पदार्थ हैं ।

(a) गुणसूत्र

(b) राइबोसोम

(c) जीन

(d) DNA

  1. निम्न में से कौन सी जन्तु को टुकड़ों में काट देने के पश्चात् भी पुनः नए जीव के रूप में पूर्ण विकसित हो जाता है

(a) स्पॉन्ज

(b) घोंघा

(c) गोजर

(a) हाइड्रा

  1. वसा उत्तक में बहुत सारी कोशिकाएं होती है जो वसा की बूंदों या कणों को संग्रहित करती है उन्हें कहते हैं

(a) स्नायु

(b) कंडरा

(c) एरीओअल

(a) वसा उत्तक

  1. दुग्ध को 60° तक गर्म करने की क्रिया कहलाती

(a) किण्विकरण

(b) पाश्चुरिकरण

(c) वाष्पिकरण

(d) उदासिनीकरण

  1. निम्न में से किस पौधे में डिचेसियल साइम इनफ्लोरेसेंस पाया जाता है

(a) कॉटन

(b) गाजर

(c) सरोना

(d) जासमीन (चमेली)

  1. संतुलित आहार को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता हैं

(a) वह आहार जिसमें भोजन के सभी आवश्यक  पोषक तत्व सही अनुपात में हो

(b) वह आहार जिसमें प्रोटीन और एन्जाइम अधिक हो

(c) वह आहार जिसमें तन्तु घटक बहुत कम हो ,

(d) वह आहार जिसमें अण्डा, माँस और वसा हो

Set I Model Paper

  1. निम्नलिखित खाद्य पदार्थों में से किसमें कार्बोहाइड्रेट सर्वाधिक मात्रा में पाए जाते हैं

(a) केला

(b) सेब

(c) मटर

(d) बन्दगोभी

  1. निम्नलिखित में से कौनसा ऐस्कॉर्बिक अम्ल का प्रचुरतम स्त्रोत है

(a) सेम

(b) सेब

(c) अमरुद

(d) गाजर

  1. निम्नलिखित में से प्रोटीन का सर्वप्रमुख स्त्रोत है

(a) बंगाल चना

(b) काला चना

(c) सोयाबीन

(d) मटर (Pea)

  1. निम्न में से कौनसा विटामिन फलों एवं सब्जियों को काटते और पकाते समय नष्ट हो जाता है

(a) विटामिन-D

(b) विटामिन-A

(c) विटामिन-K

(d) विटामिन-C

  1. दूध, घी और मक्खन द्वारा प्राप्त होता है

(a) विटामिन A और D

(b) विटामिन E और K

(c) विटामिन B और C

(d) विटामिन C और E

  1. प्रबल व्यायाम करने समय जब हमारी मांसपेशियों में अवायु श्वसन होता है, तब मांसपेशियों में बनने वाला अन्य उत्पाद क्या है

(a) कार्बन डाइऑक्साइट

(b) ऐसीटिक अम्ल

(c) लैक्टिक अम्ल

(d) एथनॉल

  1. सभी एन्जाइम बने होते है

(a) वसा से

(b) कार्बोहाइड्रेट से सकता है

(c) खनिज से

(d) प्रोटीन से

  1. निम्न में से किसमें विटामिन ‘A’, ‘E’ और ‘C’ प्रचुर मात्रा में पाई जाती है

(a) शलजम

(b) मूली

(c) चुकन्दर

(d) गाजर

  1. निम्न में से किसमें ऊर्जा की प्रतिशतता सर्वाधिक है

(a) प्रोटीन

(b) ग्लूकोज

(c) सुक्रोज

(d) वसा

  1. विटामिन की खोज किसने की

(a) लिनिन फंक

(b) चरक

(c) एडवर्ड जेनर

(d) लुईस पाश्चर

  1. सांदूषित जल से निम्नलिखित में से किस एक के सिवाय अन्य तीनों रोग हो सकते हैं

(a) टायफॉयड

(b) यकृतशोथ ए

(c) हैजा

(d) खसरा

  1. निम्नलिखित में से कौनसा एक गोलकृमि है

(a) फीताकृति (टेपवर्म)

(b) अष्टभुज (ऑक्टोपस)

(c) पिनकृमि

(a) यकृत् पर्णाभ

  1. यकृत शोथB, (हेपाटाइटिसB) जो यकृत को प्रभावित करता है, वास्तव में एक

(a) जीवाणु (बैक्टीरिया) है

(b) विषाणु (वयारस) है

(c) किक्किश (हेलमिथ) है

(a) प्रोटोजोआ है

  1. पायरिया के परजीवी का नाम है

(a) एन्टअमिबा हिस्टोलिका

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Hindi Language I Model Paper in Hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Science Set II Multiple Choice Model Paper in Hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi