CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper 2 in Hindi

//

60. अध्यापक किस कार्य को प्रभावशाली बनाने के लिये छात्रों का सहयोग प्राप्त करता है?

(a) शिक्षण कार्य

(b) सामाजिक कार्य

(c) धार्मिक कार्य

(d) आर्थिक कार्य

61.”शिक्षण प्रारम्भ करने से पूर्व शिक्षक को विद्यार्थियों के निष्पादन स्तर की जानकारी होनी चाहिये।इस कथन से आप कहाँ तक सहमत हैं ?

(a) अर्द्ध सहमत

(b) पूर्ण सहमत

(c) असहमत

(d) उक्त में से कोई नहीं

62. अध्यापक किस शिक्षणप्रणाली को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं?

(a) व्याख्यान एवं नोट्स का सम्मिलित रूप

(b) केवल व्याख्यान

(c) केवल नोट्स

(d) उक्त सभी

63. कक्षा के कमरे तथा घर में लड़का क्या करता है ?

(a) पठन-पाठन

(b) सीखना

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

64, विद्यार्थी के द्वारा समस्यात्मक स्थितियों के प्रति सकारात्मक ढंग से प्रतिक्रिया व्यक्त करने से छात्र का क्या सफल होता है ?

(a) शिक्षण

(b) खेल

(c) चरित्र

(d) व्यवहार

65. किस शास्त्र में व्यवहार में परिवर्तन लाना ही सीखना कहलाता है।

(a) शिक्षा शास्त्र

(b) अर्थशास्त्र

(c) समाजशास्त्र

(d) नागरिक शास्त्र

66. नवीन पाठ को अधिक रोचक बनाकर कक्षा में किसको ध्यान लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है ?

(a) शिक्षक

(b) छात्र

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

67. फिल्मों से छात्रों को जीव सम्बन्धी किस विषय की जानकारी दी जाती है ?

(a) मानव जीवन

(b) वन्य जीवन

(c) धार्मिक जीवन

(d) उक्त में से कोई नहीं

68. छात्रों को प्रकृति का ज्ञान किस वातावरण में दिया जाता

(a) प्राकृतिक

(b) राजनैतिक

(c) धार्मिक

(d) आर्थिक

69. विद्यार्थी को शिक्षक द्वारा अधिक समय देकर किस विषय की कठिनाई को पूरा किया जाता है।

(a) अधिगम-

(b) व्यवस्था

(c) समय चक्र

(d) प्रबन्धन

70. पाठ्यक्रम में किस प्रक्रिया के दौरान परिवर्तन नहीं होता

(a) चरित्र निर्माण प्रक्रिया

(b) शारीरिक प्रक्रिया

(c) शिक्षण प्रक्रिया

(d) शुल्क प्रक्रिया

71. उच्च कोटि का शिक्षण किस स्थिति में सफल माना जाता है?

(a) पूर्व निर्धारित शिक्षण-उद्देश्य को प्राप्त करना

(b) क्षमतानुकूल अधिकतम विकास

(c) समस्त विद्यार्थियों को अधिक अंक देना

(d) उक्त में से कोई नहीं

72. तैयारी, सामाजीकरण तुलना तथा प्रस्तुतीकरण को किस निम्नांकित योजना में शामिल किया जाता है ?

(a) शब्द योजना

(b) भाषण योजना

(c) पुरस्कार योजना

(d) दण्ड विधान

73. कक्षा में छात्रों का किस क्षेत्र में विकास होता है ?

(a) नैतिक

(b) मानसिक

(c) शारीरिक

(d) उक्त सभी

74. उच्च श्रेणी के लोगों के लिये कौनसी शिक्षणविधि उपयुक्त होती है।

(a) वस्तुनिष्ठ विधि

(b) व्याख्यान विधि

(c) दोनों का समन्वय

(d) दोनों में से कोई नहीं

Questions Model Paper 2

75. आपकी राय में परीक्षण सम्बन्धी कौनसी विधि सर्वाधिक उपयुक्त है?

(a) नोट्स लिखना

(b) व्याख्यान देना

(c) प्रश्नोत्तर

(d) उक्त में से कोई नहीं

जीवन , सफलता विफलता सम्बन्धी अभिवृत्ति

76. सफल व्यक्ति की पहचान है

(a) लक्ष्य को प्राप्त कर सन्तोष प्राप्त करना

(b) पर्याप्त धन सम्पत्ति अर्जित करना

(c) पर्याप्त प्रतिष्ठा प्राप्त करना

(d) माता-पिता की आकांक्षाओं को पूर्ण करना

77. आप जीवन के सम्बन्ध में क्या कहेंगे ?

(a) मेरा जीवन भार स्वरूप है

(b) आशाओं का भण्डार ही जीवन है

(c) एक निष्फल प्रयास का नाम जीवन है

(d) अनेक दुःखों का सागर ही जीवन है

78. आप जीवन में सफलता प्राप्ति पर क्या कहेंगे ?

(a) मेरा श्रम सफल हुआ है।

(b) मुझे भगवान की कृपा से सफलता मिली है।

(c) मैं भाग्य के साथ देने पर सफल हुआ हूँ

(d) उक्त में से कोई नहीं

79. जीवन में सफलता प्राप्ति के लिये क्या आवश्यक है?

(a) अत्यधिक धन

(b) स्वतन्त्र निर्णय

(c) सीमाओं में रहकर व असफलताओं को जानकर योजना-निर्माण करना

(d) अधिक प्रशिक्षण व अभ्यास

80. जीवन में असफलता प्राप्त होने पर आप क्या कहेंगे ?

(a) मेरा भाग्य ही दोषी है

(b) जीवन-लक्ष्य सरल व मेरी सीमाओं में नहीं थे।

(c) मेरे प्रयासों में कमी थी

(d) उक्त में से कोई नहीं

81. सुखी जीवन के लिये क्या आवश्यक है ?

(a) अधिकाधिक धन सम्पत्ति

(b) पर्याप्त सामर्थ्य एवं सन्तोष

(c) ऊँचे लोगों तक पहुँच

(d) केवल योग्यता

82. आपकी दृष्टि में जीवनसफलता की कुंजी है

(a) योग्यता एवं प्रयास

(b) भाग्य का साथ

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

83.आप उस व्यक्ति के विषय में क्या कहेंगे, जो अच्छे अंक पाकर भी रोजगार से वंचित है ?

(a) उसकी कोई सिफारिश नहीं है

(b) उसका भाग्य उसके साथ नहीं है

(c) उसकी योग्यता एवं प्रयास में कमी है

(d) रिश्वत देने के लिये भी उसके पास कुछ नहीं है

84. आपके विचार में जीवन में कौन सफल हो सकता है

(a) जिसका भाग्य साथ दे

(b) जो अत्यधिक विद्वान हो

(c) जिसके पास सिफारिश व धन हो

(d) जो अध्यवसायी व परिश्रमी हो

85. आप इस प्रश्न का क्या उत्तर देंगे कि क्या सब कुछ भाग्य पर ही निर्भर है?

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) योग्यता एवं प्रयास ही सब कुछ है

(d) रिश्वत व पहुँच ही सब कुछ है

86. किसी सर्विसमैन को प्रोन्नति प्राप्त करने के लिये क्या करना चाहिये?

(a) कठिन परिश्रम

(b) सतत् प्रयास

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

87. अपने परिवार की सफलता के लिये एक ज्येष्ठ पुत्र के नाते आप क्या करेंगे?

(a) अवकाश प्राप्त पिता व माता की सेवा करेंगे

(b) परिवार को आर्थिक सहायता देंगे

(c) छोटे भाई-बहनों को स्नेह व मार्ग-दर्शन करेंगे

(d) उक्त सभी

88. आप जीवन में स्वस्थ रहने में सफल होना चाहते हैं ?

(a) दवा व परहेज के साथ-साथ इच्छा शक्ति बढ़ायेंगे

(b) आप वही करेंगे जो अन्य साधी दवा बतायेंगे

(c) केवल चिकित्सकों पर निर्भर रहेंगे

(d) केवल योग-व्यायाम पर ध्यान देंगे

89. मानव जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये मनोविज्ञान की उपयोगिता क्या है?

(a) वह व्यक्तियों के व्यवहार ज्ञान में सहायक है।

(b) मानव जीवन की समस्याओं के समाधान में सहयोग कर सकता है

(c) सुखी जीवन के लिये उसका ज्ञान सहायक है।

(d) उक्त सभी

90. आपके विचार में किसी व्यवसाय में परिपक्वता तथा सफलता के लिये क्या आवश्यक है ?

(a) भावी व्यवसाय के लिये उचित नियोजन

(b) प्राथमिकताओं, क्षमताओं एवं सीमाओं के अनुरूप व्यवसाय-चयन

(c) व्यवसाय सम्बन्धी पारिवारिक वातावरण .

(d) स्वयं की लगन

91. आपकी सम्मति में बेईमान व्यक्ति क्यों सुखी समझे जाते

(a) बेईमान व्यक्ति अधिक सुखी है

(b) बेईमान व्यक्ति पकड़े ही कम जाते हैं ।

(c) ऊँची पहुँच व भ्रष्टाचार में लिप्त रहता है ।

(d) बेईमान की बेईमानी पकड़ी नहीं जाती है ।

92. आप नगर में निवास करने वाले उच्च पदाधिकारी हैं। और आपका परिवार यदि ग्रामीण क्षेत्र में रहता है तो आप क्या करेंगे?

(a) परिवार की आर्थिक सहायता करेंगे ।

(b) समय-समय पर जाते रहकर देखभाल करेंगे ।

(c) वृद्ध माता-पिता की सेवा के लिये नौकर की व्यवस्था करेंगे

(d) उक्त सभी

93. नगरों के तनावपूर्ण जीवन में स्वस्थ एवं सखी रहने के लिये अवकाश के क्षणों में क्या करेंगे ?

(a) संगीत श्रवण से मन बहलायेंगे

(b) कोई खेल खेलेंगे

(c) रोचक साहित्य पढ़ेंगे

(d) उक्त सभी कार्य सुविधानुसार करेंगे।

94. अवकाश ग्रहण करने के उपरान्त आप कैसा जीवन चाहेंगे ?

(a) पर्याप्त धन की व्यवस्था

(b) स्वस्थ एवं सक्रीय जीवन

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

95. अवकाश प्राप्ति पर सभी प्रकार से सन्तुष्ट, सुखी एवं समृद्ध जीवन व्यतीत करने के लिये आपकी क्या योजना हैं ।

(a) मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार होना

(b) धन की पर्याप्त व्यवस्था करना

(c) सभी पारिवारिक-व्यवसायिकदायित्व पूर्ति करना

(d) उक्त सभी

शिक्षक सजगता

96. स्वतन्त्र भारत की प्रथम राष्ट्रीय सरकार द्वारा स्थापित शिक्षा आयोग के अध्यक्ष का नाम था

(a) डॉ० जाकिर हुसैन

(b) डॉ० वी० एस० कोठारी

(c) श्री मुदालियर

(d) डॉ० राधाकृष्णन

97. उस शिक्षा आयोग का मुख्य कार्य क्या था, जिसकी स्थापना सन् 1964-66 में नियुक्त किया गया था ?

(a) सम्पूर्ण देश की शिक्षा नीति का निर्माण

(b) सम्पूर्ण शिक्षा पद्धति का पुनरावलोकन

(c) पंचवर्षीय योजना में शिक्षा नीति

(d) उक्त में से कोई नहीं

98. शिक्षासम्बन्धी राष्ट्रीय नीति का निर्माण किस वर्ष किया गया?

(a) 1964 ई०

(b) 1966 ई०

(c) 1986 ई०

(d) 1998 ई०

99. आजकल देश में निम्नलिखित में से कौनसी शिक्षा पद्धति प्रचलित है?

(a) 8+4+3

(b) 10+2+3

(c) 10+2+2 0

(d) 11+1-3

100. देश में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षासंचालन का कार्य करना किस संस्था का दायित्व है ?

(a) यू०जी०सी०

(b) एन० सी० ई०

(c) एन० सी० ई० आर० टी०

(d) उक्त सभी

101. उस संस्था का नाम लिखिये, जिसका कार्य केवल अध्यापक शिक्षा संचालित करना हैं ।

(a) एन० सी० ई० आर०टी०

(b) यू० जी०सी०

(c) सी० बी० एस० ई०

(d) एन० सी०टी० ई०

102. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) की स्थापना किस स्तर की शिक्षा के शिक्षकों के लिये की गई हैं ।

(a) प्राथमिक शिक्षा

(b) माध्यमिक शिक्षा

(c) उच्च शिक्षा

(d) प्राविधिक शिक्षा

103. सम्पूर्ण भारत में नवोदय विद्यालय की स्थापना किस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिये की गई है ?

(a) ग्रामीण क्षेत्र

(b) नगर क्षेत्र

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

104. प्राचीन युग में भारतीय शिक्षापद्धति की प्रमुख विशेषता क्या हैं

(a) मौखिक परीक्षा

(b) प्राचीन धार्मिक शिक्षा

(c) गुरुकुल-आश्रम पद्धति

(d) उक्त सभी

Questions Model Paper 2

105. प्राचीन भारतीय शिक्षा की प्रमुख विशेषता नहीं थी

(a) समाज से पृथक रखकर शिक्षा

(b) आश्रम में रहकर व्यवहारिक शिक्षा

(c) वस्तुनिष्ठ परीक्षा

(d) रटन्त विधि आधारित शिक्षा

106. भारत में राज्य स्तर की शिक्षा का संचालन का

(a) माध्यमिक शिक्षा परिषद्

(b) प्राथमिक शिक्षा परिषद्

(c) यू० जी०सी०

(d) शिक्षा निदेशालय

107. डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस किस नाम से मनाया जाता हैं ।

(a) शिक्षक दिवस

(b) विद्यार्थी दिवस

(c) बाल दिवस

(d) महिला दिवस

108. देश में उच्च शिक्षा संचालन का दायित्व निम्न में से किसका हैं

(a) सी० बी० एस० ई० बोर्ड

(b) ए० आई० सी०सी० बोर्ड

(c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

(d) उच्च शिक्षा महाविद्यालय

109. भारत में शिक्षा में शोध करने के लिये सुविधायें प्रदान करने अध्यापक शिक्षा संचालित करना है ? का कार्य किस संस्था को निर्धारित किया गया है?

(a) यू० जी० सी०

(b) राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्

(c) अध्यापक संघ

(d) उक्त में से कोई नहीं

110. रविन्द्र नाथ टैगोर ने शिक्षा के क्षेत्र में किस संस्था की किस स्तर की शिक्षा के शिक्षकों के लिये की गई है ? स्थापना की थी ?

(a) शान्ति निकेतन

(b) शिक्षा निकेतन

(c) इन्दिरा मुक्त विश्वविद्यालय

(d) उच्च शिक्षा संस्थान

111. प्राचीन शिक्षा केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध था

(a) नालन्दा विश्वविद्यालय

(b) विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र क्या है?

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

112. आधुनिक युग में विभिन्न प्रकार की शिक्षा का प्रचलन हैं उनमें प्रमुख हैं ।

(a) बेसिक शिक्षा

(b) प्रौढ़ शिक्षा

(c) दूरस्थ शिक्षा (पत्राचार शिक्षा)

(d) उक्त सभी

113. आधुनिक शिक्षा में पर्यावरण शिक्षा सम्मिलित करने का प्रमुख उद्देश्य है

(a) पर्यावरण प्रदूषण निवारण

(b) पर्यावरण विषय में जानना एवं कुशलता विकसित करना

(c) पर्यावरण का संकट टालना

(d) उक्त में से कोई नहीं

114. साक्षरता अभियानचलाने का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?

(a) अधिक-से-अधिक निरक्षरों को साक्षर करना से मनाया जाता है?

(b) साक्षरों को पुरस्कृत करना

(c) साक्षरों को धन वितरण करना

(d) साक्षरों को रोजगार प्रदान करना

115. प्राथमिक शिक्षा सुधार के लिये निम्न में से कौनसा कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं ।

(a) दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम किसका है?

(b) ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

116. देश में चलाई जा रही जनसंख्या शिक्षाका प्रमुख उद्देश्य क्या है ?

(a) साक्षरता-वृद्धि

(b) जनसंख्या नियन्त्रण हेतु उसके दोषों का ज्ञान कराना

(c) निर्धनता दूर करना

(d) निरक्षरता-नियन्त्रण

117. उच्च शिक्षा को मुक्त रूप से प्रदान करने के लिये किस विश्वविद्यालय की स्थापना नई दिल्ली में की गई है ?

(a) इन्दिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय

(b) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालयं

(c) टैगोर शिक्षा केन्द्र

(d) गुरु तेगबहादुर महाविद्यालय

118. भारत के ग्रामीण अंचलों मेंजन शिक्षण नियमकी स्थापना का प्रमुख लक्ष्य है

(a) ग्रामीण निर्धनता दूर करना

(b) ग्रामीण उद्योगों की स्थापना

(c) ग्राम पंचायत सुधार

(d) ग्राम में सभी के लिये विकास केन्द्र की स्थापना .

119. विकलांग शिक्षाका मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या है ?

(a) विकलांगों की संख्या कम करना

(b) विकलांगों की आर्थिक सहायता करना।

(c) विकलांगों का समन्वित विकास करना

(d) उक्त में से कोई नहीं

120. शिक्षाको संविधान के अनुसार किस सूची का विषय बना दिया गया है?

(a) केन्द्रीय सूची (संघ सूची)

(b) राज्य सूची

(c) समवर्ती सूची

(d) उक्त में से कोई नहीं।

Questions Model Paper 2

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper in Hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper in Hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi