CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper 2 in Hindi

//

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper 2 in Hindi

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper 2 in Hindi : Model paper 2 Multiple Choice Question (शिक्षक के प्रतिअधिवृत्ति परीत्रण ) बहुविकल्पीय प्रश्न ) Most Important Notes for CTET Students

CTET Paper Level 2
CTET Paper Level 2

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 1

अध्याय2

शिक्षक के प्रतिअभिवृत्ति परीक्षण

बहुविकल्पीय प्रश्न

स्वयं के प्रति अभिवृत्ति

सभी प्रश्नों के उत्तर Red Colour से लिखे गए हैं ।

1 आप अपने स्वयं के विषय में क्या कहेंगे ?

(a) मैं अयोग्य हूँ

(b) मेरी योग्यता क्षीण होने को है

(c) मुझे योग्यता पूर्ति पर विश्वास है

(d) मुझमें योग्यता-प्रदर्शन का साहस नहीं है।

2. आप अपने आत्मविश्वास के सम्बन्ध में क्या कहेंगे

(a) मैं आत्म-विश्वास से भरा हूँ

(b) मुझमें आत्म-विश्वास की कमी है

(c) मुझे इस विषय में ज्ञान नहीं है

(d) वह निरन्तर कम होता जा रहा है।

3. आपकी निर्णय क्षमता कैसी हैं

(a) मैं स्वतन्त्र निर्णय नहीं ले सकता

(b) मेरे निर्णय सदैव स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष होते हैं।

(c) मैं अपने बड़ों के निर्णयों पर चलता हूँ

(d) मैं निर्णय लेते समय घबरा जाता हूँ।

4. आपकी स्वयं की निम्न में से कौनसी आदत है ?

(a) दूसरों के सम्मुख अपनी बात तर्कपूर्ण ढंग से रखना

(b) केवल दूसरों की सुनना

(c) अपनी बात कहने में झिझकना

(d) बात सत्य होने पर भी न कह पाना

5. आपकी जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में क्या सच है ?

(a) मैं जिम्मेदारियों से दूर रहता हूँ

(b) जिम्मेदारियाँ पूर्णतः निभाना मुझे आता है ।

(c) मेरे जीवन में जिम्मेदारियाँ बहुत कम हैं

(d) जिम्मेदारियाँ निभाना मुझे अच्छा नहीं लगता ।

6. आपको धनवान समझने का प्रमुख कारण क्या है?

(a) भरपूर दान देना

(b) खान-पान अच्छा होना

(c) विलासिता पर अधिक व्यय करना

(d) धन सम्पदा का होना

7.आप प्रत्येक की बुराई करते हैं। परिणामस्वरूप प्रत्येक व्यक्ति आपको बुरा समझता हैआपकी इस बुराई से

(a) आर्थिक प्रतिष्ठा

(b) राजनैतिक प्रतिष्ठा

(c) सामाजिक प्रतिष्ठा

(d) साम्प्रदायिक प्रतिष्ठा

8. अपनी ईमानदारी के विषय में आप क्या कहना चाहेंगे?

(a) मैं सभी कार्य ईमानदारी से करता हूँ

(b) मुझमें लालच नहीं है ..

(c) मुझे भ्रष्टाचार से घृणा है

(d) उक्त सभी कथन सत्य हैं

9. “यद्यपि देखने में मैं क्षीण हूँ, फिर भी मुझमें पर्याप्त स्फूर्ति हैयह कथन आपके विषय में क्या व्यक्त करता है ?

(a) अच्छा स्वास्थ्य

(b) निरोग शरीर

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

10.”मेरे परिवार के समस्त सदस्य उच्च शिक्षा प्राप्त है तथा उच्च सरकारी पदों पर नियुक्त भी रहे है।आपका यह  कथन आपकी किस परम्परा की ओर संकेत करता है?

(a) वंश परम्परा

(b) राज परम्परा

(c) सामाजिक परम्परा

(d) शैक्षिक परम्परा

11. एक प्रबुद्ध श्रोता के रूप में बैठे आप किसी गोष्ठी, परिचर्चा अथवा व्याख्यान सुनते समय आप क्या करना पसन्द करेंगे

(a) वक्ताओं को बात-बात पर टोकना

(b) उनके कथनों पर हँसना-मजाक उड़ाना

(c) तसल्ली से सुनना फिर कहने के लिये अनुमति मांगना

(d) वहाँ से उठकर चले जाना ।

12. “सम्पत्ति थोरी पति बहुतयह कथन आपकी किस स्थिति का प्रतीक है?

(a) आर्थिक स्थिति

(b) सामाजिक स्थिति

(c) सांस्कृतिक स्थिति

(d) मानसिक स्थिति

13. मुझमें पूर्व की अपेक्षा आज भी विद्यमान है

(a) आत्म-विश्वास

(b) शारीरिक दोष

(c) मानसिक विकृति

(d) आलस्य

14. आप प्रत्येक कार्य किस भावना से करते हैं?

(a) द्वेष भावना

(b) कर्त्तव्य भावना

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

Questions Model Paper 2

15 प्रत्येक असफल व्यक्ति के अन्दर आत्मविश्वास के सम्बन्ध में कौनसा भाव होता है

(a) कमी

(b) शून्यता

(c) ह्रास

(d) उक्त सभी

योग्यता एवं गुण के प्रति अभिवृत्ति

16. शिक्षक को विद्यालय में जो कार्य करना चाहिये उसका ज्ञान शिक्षक को किससे होता है ?

(a) समय चक्र

(b) पाठ्यक्रम

(c) पूर्व ज्ञान

(d) कक्ष-निरीक्षक

17. शिक्षक का परीक्षा से पूर्व पढ़ाई के विषय में क्या कर्त्तव्य होता है ?

(a) समय पूरा करना

(b) पाठ्यक्रम पूरा करना

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

18. विद्यालय में समय का उपयुक्त विभाजन किससे सम्भव होता है ?

(a) पाठ्यक्रम

(b) समय चक्र

(c) छात्रों

(d) उक्त सभी

19. आप अपने मित्र के गणित में कमजोर लड़के को उसके हाल पर छोड़ देंगे, यह कार्य आप किस रूप में करेंगे?

(a) निरीक्षक

(b) परीक्षक

(c) कक्षा अध्यापक

(d) उक्त सभी

20. समाज की किस जाति के बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया

(a) जनजाति

(b) पिछड़ी जाति

(c) अनुसूचित जाति

(d) उक्त सभी

21. एक आदर्श शिक्षक अपने खाली समय का उपयोग किस प्रकार करता है?

(a) गपशप करके

(b) आराम करके

(c) रचनात्मक कार्य करके

(d) मनोरंजन करके

22. आप स्वयं छात्रों से प्यार करके अपनी किस आदत का विकास करेंगे?

(a) घृणा करने की

(b) दान करने की

(c) प्यार करने कीरा

(d) उक्त में से कोई नहीं

23. शिक्षक की लगन एवं लगाव में कमी होने से किसके सम्बन्धों पर प्रभाव पड़ता है

(a) छात्र-अध्यापक

(b) पिता-पुत्र

(c) भाई-भाई

(d) भाई-बहन

24. आप छात्रों को पुरस्कृत करके उनकी किस भावना को प्रोत्साहित करते हैं?

(a) उद्दण्डता को

(b) अनुशासन की भावना को

(c) प्रेम की भावना को

(d) लेट लतीफी को

25. छात्रों के बीच झगड़ा हो जाने पर आपका कर्त्तव्य क्या होगा ?

(a) छात्रों को दण्डित करना

(b) छात्रों की शिकायत करना

(c) छात्रों पर अधिक ध्यान देना

(d) उनकी एफ० आई० आर० लिखाना

26. छात्रों में खेल की भावना को विकसित करने का प्रमुख उपाय क्या है ?

(a) खेल का महत्व बताना

(b) विभिन्न खिलाड़ियों के उदाहरण देना

(c) खेल सामग्री देकर अभ्यास कराना

(d) उक्त में से कोई नहीं

27. यदि आप विद्यालय के प्राचार्य हैं तो आप किस वर्ग के छात्रों के प्रति उदारता का दृष्टिकोण अपनायेंगे ?

(a) सामान्य

(b) सामान्य से नीचे

(c) सामान्य से ऊपर

(d) उक्त सभी

28. आप विद्यालय के प्रधानाचार्य के रूप में विद्यालय के अन्य शिक्षकों तथा कर्मचारियों के प्रति कैसा व्यवहार करेंगे?

(a) मित्रवत्

(b) पुत्रवत्

(c) सहायक

(d) उक्त सभी

29. आप विद्यालय पर, किसके कुप्रभाव को दूर करने के लिये आशावादी दृष्टिकोण अपनायेंगे।

(a) समाज

(b) परिवार

(c) राज्य

(d) उक्त सभी

Questions Model Paper 2

30. एक शिक्षक को छात्रों के प्रति किस आधार पर व्यवहार करना चाहिये।

(a) जातिगत आधार

(b) बौद्धिक आधार

(c) सामाजिक स्तर पर

(d) सभी से समान व्यवहार

31. किसी विद्यालय में यदि कछ शिक्षक विशेष वर्ग के छात्रों की परीक्षा में सहायता करते हैं, तो आपका क्या कर्तव्य हैं ।

(a) प्रत्येक छात्र के प्रति समान व्यवहार

(b) औचित्यपूर्ण व्यवहार का समर्थन

(c) शिक्षकों के साथ असहयोगपूर्ण व्यवहार

(d) आपको कोई मतलब नहीं

32. आप किस शिक्षा की जानकारी अन्य शिक्षकों को भी देंगे ताकि उसकी स्थिति में सुधार हो?

(a) प्राथमिक शिक्षा

(b) सहायक शिक्षा

(c) औपचारिक शिक्षा

(d) अनौपचारिक शिक्षा

33. किसी अन्य शिक्षक से मतभेद हो जाने पर आपका क्या कर्तव्य है?

(a) शिक्षक की हँसी उड़ाना

(b) प्राचार्य से शिकायत करना।

(c) आपस में मिल-जुलकर कारण जानना

(d) मतभेद बढ़ने देना

34. समय के महत्व को समझाने के लिये शिक्षक को क्या करना चाहिये?

(a) स्वयं समय पर आना चाहिये

(b) कभी-कभी आना चाहिये

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

35. छात्रों के गलत व्यवहार को सुधारने के सम्बन्ध में आपका क्या कर्त्तव्य है ?

(a) छात्रों को अलग से समझाना

(b) अभिभावकों को सूचित करना

(c) प्राचार्य से शिकायत करना

(d) उक्त सभी

नेतृत्व के प्रति अभिवृत्ति

36. कक्षाओं में जनतान्त्रिक नेतृत्व होने का प्रमुख कारण क्या है ?

(a) उच्च मनोबल

(b) निम्न मनोबल

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं ।

37. शिक्षक और प्राचार्य के सम्बन्ध किस प्रकार के होने चाहिये?

(a) विरोधात्मक

(b) मित्रात्मक

(c) प्रतिद्वन्दी

(d) सहयोगात्मक

38. वैकल्पिक विषयों का चुनाव करने के लिये शिक्षक छात्रों को क्या देता है ?

(a) निर्देशन

(b) आदेश

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

39. छात्रसंघ की न्यायोचित माँग स्वीकार करने का अधिकार किसका है ?

(a) प्रबन्धक

(b) प्रधानाचार्य

(c) अध्यापक

(d) लिपिक

40. यदि आपकी कक्षा में कुछ विद्यार्थी मद्यपान करने वाले हैं, तो इसकी सूचना आप किसको देंगे ?

(a) माता-पिता

(b) प्रधानाचार्य

(c) प्रशासन

(d) उक्त सभी

41. आप बहुत अच्छा पढ़ाकर तथा परीक्षा परिणाम को ऊँचा उठाकर किसका विश्वास जीतने का प्रयास करेंगे?

(a) प्राचार्य

(b) प्रबन्धक

(c) दोनों

(d) उक्त में से कोई नहीं

42. विद्यालय के प्रशासन में शिक्षकों को किस स्तर पर शामिल होना चाहिये ?

(a) प्राथमिक

(b) गीण

(c) मुख्य

(d) उक्त में से कोई नहीं

43. यदि प्रबन्धक एवं अध्यापक के बीच मतभेद हो जाता है, तो अध्यापक संघ को किससे वार्ता करनी चाहिये?

(a) प्रबन्ध समिति

(b) अनुशासन समिति

(c) परीक्षा समिति

(d) पुलिस

44. विद्यालयों को शैक्षिक मार्गदर्शन प्रदान करना किस अधिकारी का कार्य है ?

(a) मुख्य चिकित्सा अधिकारी

(b) जिला विद्यालय निरीक्षक

(c) जिला समाज कल्याण अधिकारी

(d) जिला उद्यान अधिकारी

45. प्रधानअध्यापक छात्रों के साथ न्याय संगत व्यवहार करके विद्यालय में क्या स्थापित करता है?

(a) अनुशासन

(b) अव्यवस्था

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नही

Questions Model Paper 2

46. इस तथ्य से आप सहमत है या नहीं किशिक्षक को कक्षा का प्रबन्ध कभी भी स्वयं छात्रों के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिये ?”

(a) सहमत

(b) असहमत

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं ।

47. ठीक से कार्य कर पाने वाले शिक्षकों के प्रति प्राचार्य के रूप में आपका सबसे पहला कर्तव्य क्या है

(a) शिक्षकों को समझाना

(b) त्रुटियों पर ध्यान न देना

(c) प्रबन्ध समिति से शिकायत करना

(d) मनमानी करने देना

48. शिक्षकों तथा प्रबन्ध समितियों के बीच सहयोग के लिये निम्न में से क्या चीज आवश्यक है ?

(a) शिक्षक प्रतिनिधियों को शामिल करना

(b) शिक्षक प्रतिनिधियों को हटाना

(c) शिक्षक प्रतिनिधियों को दण्डित करना

(d) उक्त सभी

49. विद्यालय स्तर पर कौनसा अधिकारी आवश्यक निर्णय लेता है?

(a) विद्यार्थी

(b) अध्यापक

(c) मुख्याध्यापक

(d) प्रबन्धक

50. विद्यालय में समस्त छात्रछात्राओं का विवरण सर्वप्रथम कौन रखता है ?

(a) शिक्षक

(b) प्रधानाचार्य

(c) लिपिक

(d) विद्यार्थी

51. छात्र अपने में नेतृत्व के गुणों का विकास करने के लिये किन खेलों में हिस्सा लेते हैं ?

(a) सामूहिक

(b) एकल

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

52. सुप्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री बिने ने किस परीक्षण का आविष्कार किया था ?

(a) शक्ति-परीक्षण

(b) बुद्धि-परीक्षण

(c) आर्थिक-परीक्षण

(d) पारिवारिक-परीक्षण

53. विद्यालय में पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने का कार्य किसका

(a) अध्यापक

(b) प्रधानाध्यापक

(c) लिपिक

(d) उक्त सभी

54. प्रधानाध्यापक का कौनसा गुण प्रशासनिक माना जाता हैं ।

(a) मित्रता

(b) जनभाषण

(c) लचीलापन

(d) विनोदपूर्ण

55. विद्यालय में खेल सम्बन्धी झगड़ों का निपटारा कौन करता

(a) क्रीड़ा अधिकारी (आमतौर परं अध्यापक)

(b) मुख्य नियन्ता

(c) सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी

(d) उक्त में से कोई नहीं

सम्प्रेषण के प्रति अभिवृत्ति

56. विद्यालयों में नई शिक्षण विधियों का प्रयोग करके विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति किसको बढ़ाया जाता है?

(a) रुचि

(b) भौतिक परिवेश

(c) अनुशासन

(d) जिज्ञासा

57. विद्यार्थियों को अच्छी तरह सिखाने के लिये आप किस सामग्री का प्रयोग करेंगे?

(a) चॉक

(b) रजिस्टर

(c) की-मेज

(d) शिक्षण सहायता सामग्री

58. विद्यार्थी की कौनसी क्रिया प्रत्येक स्थान और प्रत्येक समय पर होती रहती है ?

(a) सीखना

(b) स्विमिंग

(c) ट्यूशन

(d) दण्डित करना है?

59.आप किस प्रकरण का शिक्षण करने से पूर्व छात्रों के ज्ञान की जानकारी प्राप्त करते हैं ?

(a) नवीन प्रकरण

(b) पुरातन प्रकरण

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

Questions Model Paper 2

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper in Hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper in Hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi