BCom 2nd Year Computation Total Income Individuals Study Material Notes in Hindi

///

BCom 2nd Year Computation Total Income Individuals Study Material Notes in Hindi

BCom 2nd Year Computation Total Income Individuals Study Material Notes in Hindi : Meaning of An Individual  Computation of Total Income of An Individual Examination Questions Long Answer Questions Short Answer Questions ( Most Important Notes for BCom 2nd Year Examination )

Total Income Individuals
Total Income Individuals

BCom 2nd year cost accounting Long answer Numerical Illustration study material notes in Hindi

व्यक्तियों की कुल आय की गणना

(COMPUTATION OF TOTAL INCOME OF INDIVIDUALS)

व्यक्ति का अर्थ (Meaning of An Individual) जैसा कि पहले अध्याय में ही बताया गया है कि आय-कर अधिनियम का धारा 2(31) के अन्तर्गत करदाता को एक व्यक्ति (Person) कहा गया है जिसमें सात प्रकार के करदाताओं का वर्णन किया। गया है। इन सात प्रकार के करदाताओं में सर्वप्रथम ‘व्यक्ति (An Individual) को परिभाषित किया गया है। एक व्यक्ति (An Individual) से आशय.मानव मात्र (Human being) से है, जिसमें स्त्री, पुरुष, अवयस्क बच्चे अथवा स्वस्थ/अस्वस्थ मस्तिष्क का कोई भी व्यक्ति शामिल किया जाता है। व्यक्ति को व्यष्टि भी कहते हैं।

व्यक्तियों का करनिर्धारण (Assessment of Individuals)-कर-निर्धारण में कुल आय की गणना करना एवं उस पर दय आय-कर की गणना में दो बातों को शामिल करते हैं। अतः ‘व्यक्तियों के कर-निर्धारण की प्रक्रिया को निम्नलिखित दो। चरणों में बाँटा जा सकता है

[1] व्यक्ति की कुल आय की गणना (Computation of Total Income of An Individual)।

[11] व्यक्ति द्वारा देय कर की गणना (Computation of Tax Payable by An Individual)

1] व्यक्ति की कुल आय की गणना

(Computation of Total Income of An Individual)

Step 1. सर्वप्रथम सम्बन्धित व्यक्ति की निवासीय स्थिति को ध्यान में रखते हए पीछे के अध्यायों में वर्णन किये गये धारा 14 में वर्णित आय के पाँच शीर्षकों के अन्तर्गत कर-योग्य आय की गणना की जायेगी। यहाँ पर यह उल्लेखनीय है कि प्रदत्त प्रश्न में पाँचों शीर्षकों से सम्बन्धित आय की सूचनाएँ होना जरूरी नहीं है। प्रश्न में प्रदत्त सूचनाओं के आधार पर सम्बन्धित शीर्षकों की कर-योग्य आय की गणना कर लेंगे। निवासीय स्थिति की स्पष्ट सूचना के अभाव में किसी व्यक्ति को निवासी ही माना जाता है।

Step 2. धारा 60 से 64 के प्रावधानों के अनुसार अन्य व्यक्तियों को प्राप्त आय जो सम्बन्धित व्यक्ति करदाता की आय में शामिल की जानी हो, ऐसी आयों को Step 1 से प्राप्त आय में जोड़ देंगे (ऐसा तभी करेंगे जब प्रश्न में ऐसी सूचना दी हुई हो) यदि प्रश्न में इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है तो Step 2 महत्त्वहीन हो जायेगा। इस प्रकार को आयों की विस्तृत विवेचना अध्याय 14-मानी गयी आयें या आय का मिलाना एवं आय का संकलन के अन्तर्गत की गयी है।

Step 3. अन्य संस्थाओं की सदस्यता से प्राप्त आय को शामिल करना-निम्नलिखित संस्थाओं की सदस्यता से प्राप्त आय भी सम्बन्धित शीर्षक की आय में शामिल करेंगेi) व्यक्तियों के समुदाय/संघ या व्यक्तियों के समूह की सदस्यता से आय, परन्तु यदि व्यक्तियों के संघ अथवा व्यक्तियों के समूह की कुल आय पर अधिकतम सीमान्त दर से कर लगा है तो सदस्य की आय का भाग उसकी व्यक्तिगत कुल आय में शामिल नहीं किया जायेगा। अधिकतम सीमान्त दर Maximum Marginal Rate) से आशय एक व्यक्ति के लिए लाग सबसे ऊंचे आय खण्ड (Highest Income Slab) की दर से है, अर्थात् 30% की दर से है। व्यक्तियों के संघ (A.O.P.) या व्यक्तियों के समुदाय (B.O.L) की आय पर निम्नलिखित दो दशाओं में अधिकतम सीमान्त दर से आय-कर लगाया जाता है—() यदि व्यक्तियों के संघ या समुदाय (A.O.P/B.O.I) के किसी भी एक सदस्य की आय न्यूनतम कर-योग्य सीमा (कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 हेतु 2.50,000 ₹) से अधिक है, (ब) यदि समुदाय या संघ के सदस्यों का इसके लाभों में भाग अनिर्धारित या अज्ञात है।

(i) सहकारी समिति की सदस्यता से आय,

(ii) किसी फर्म से प्राप्त ब्याज, वेतन, बोनस, कमीशन अथवा पारिश्रमिक PORAR निम्नलिखित संस्थाओं की सदस्यता से प्राप्त आय करदाता की आय में शामिल नहीं की जायेगी क्योंकि ये आय-कर से मुक्त हैंo हिन्दू अविभाजित परिवार की सदस्यता से प्राप्त आय।

(ii) साझेदारी फर्म से प्राप्त लाभ का हिस्सा।

Step 4. हानियों की पूर्ति एवं उन्हें आगे ले जानाStep 1 एवं Step 2 के अन्तर्गत परिकलित आयों के योग में से अध्याय 15 में वर्णित धारा 70 से धारा 80 के प्रावधानों के अनुसार हानियों (यदि कोई हों तो) की पूर्ति की। जाती है व आगे ले जाया जाता है। जो शेष बचता है, उसे सकल कुल आय (Gross Total Income) कहते हैं।

Step 5. आय-कर अधिनियम के अध्याय VI में वर्णित धारा 80C से 80U की कटौतियों से सम्बन्धित प्रश्न में प्रदत्त  सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए, Step 4 में परिकलित सकल कुल आय (G.T.I.) में से लागू होने वाली कटौतियों को घटायेंगे। तत्पश्चात् जो रकम शेष बचती है उसे कल आय (Total Income) अथवा कर-योग्य आय (Taxable Income) कहा जाता है। धारा 80C से 800 तक की कटौतियों की विस्तृत विवेचना अध्याय

17-सकल कुल आय में से कटौतियाँ में की गयी है।

Computation of Total Income of An Individual Assessee At a Glance

1 Calculate Incomes of Different Heads

(a) Income from Salaries

(b) Income from House Properties

(c) Income from Business or Profession

(d) Income from Capital Gain (e) Income from Other Sources.

2. Add : Incomes of other persons to be included in the income of Assessee u/s 60 to 64.

3. Add : Incomes from undisclosed sources u/s 68 to 69D.

4. Less : Current year’s losses and carried forward losses. The balance remains is known as ‘Gross Total Income’.

5. Less : Deductions u/s 80C to 80U.

2. The balance remains is known as Total Income.

Note : Deductions under Sections 80C to 80U are not available against short-term capital gains specified in Section 111A and long-term capital gains.

Illustration 1

श्रीमती मनोरमा देवी की आय का विवरण निम्नलिखित है

(i) वह 15,000₹ मासिक वेतन पर कार्य कर रही है। उसके नियोक्ता ने उसे रहने के लिए दिल्ली में 9,000₹

वार्षिक किराये पर एक असुसज्जित मकान दिया हुआ है जिसका उचित किराया 30,000 ₹ वार्षिक है।

(ii) उसके विनियोग निम्नलिखित थे

() 10% राजस्थान गवर्नमेण्ट ऋण 50,000 ₹

() 10% सरकारी बॉण्ड 24,000 ₹

() एक बैंक के स्थायी जमा खाते में 5 वर्ष के लिए 10% पर जमा 60,000 ₹

(iii) उसका अपना एक मकान है जो 2,000 ₹ मासिक किराये पर उठा है परन्तु उसका उचित किराया 2,250 ₹ मासिक है। उसने 3,000 ₹ नगरपालिका कर के चुकाये। किराया संग्रह करने पर उसने 100 ₹ व्यय किये तथा मकान के नवीनीकरण के लिए, लिये गए ऋण पर 3,000 ₹ ब्याज के भुगतान किये। (iv) सट्टे के व्यापार से उसे 10,000 ₹ का लाभ हुआ।

(v) उसने पूँजी विनियोग बॉण्ड्स (Capital Investment Bonds) पर 900 ₹ ब्याज प्राप्त किया

श्रीमती मनोरमा देवी दावा करती हैं कि गत वर्ष में आगे लायी गयी 4,000 ₹ की सट्टे की हानि की पूर्ति इस वर्ष । स्वीकृत की जाये। कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए श्रीमती मनोरमा देवी की कुल आय की गणना कीजिए।

The following are the particulars of income of Smt. Manorama Devi :

(1) She is getting a salary of 15,000 p.m. Her employer had provided her with an unfurnished accommodation in Delhi at ₹9,000 per annum, the fair rent of which is  ₹30,000 per annum.

(ii) Her investments are :

(a) 10% Rajasthan Government Loan ₹ 50,000.

() उसने अपनी भूमि 21 दिसम्बर, 2017 को 4.00.000₹ की बेची। यह 20 अप्रैल, 1970 को 22,000र में खरीदी गयी थी और 1 अप्रैल, 2001 को उसका उचित बाजार मूल्य 1,00,000 ₹ था। (ग) उसने एक मकान (जो रिहायशी नहीं था) 3 सितम्बर, 2017 को 7,00,000 ₹ में बेच दिया। यह 24 अगस्त, 2003 को 2,18,000 ₹ में खरीदा गया था। मकान में अतिरिक्त निर्माण पर 2005-06 में 46,800₹ व्यय किया गया। उसने बिक्री पर 10,000₹ दलाली के दिये। (घ) उसने 1 मार्च, 2018 को 1,00,000₹ का लॉटरी का इनाम जीता। उसने 10,000 ₹ के लॉटरी के टिकट खरीदे थे।। (ङ) उसने एक कम्पनी से स्थायी जमा पर 9,000 ₹ व्याज प्राप्त किया जो 1,000₹ उद्गम स्थान पर कर की कटौती के बाद है। (च) उसने जून, 2018 में आर लिमिटेड के अंशों पर 9,600 १ सकल लाभांश प्राप्त किया। यह लाभांश फरवरी 2018 में घोषित किया गया था और लाभांश वारण्ट मई, 2018 में प्रेषित किया गया। भिन्न-भिन्न वर्षों के स्फीति लागत सूचकांक इस प्रकार है-

2001-02 : 100; 2003-04 : 109; 2005-06 : 1173 2017-18: 272. From the following particulars, compute total income of Mr. R for the Assessment Year 2018-19: (a) He sold his private scooter on 5th January, 2018 for 6,000 which was purchased on 15th March, 2016, for ₹ 5,000. (b) He sold his land on 21st December, 2017 for 4,00,000. It was purchased on 20th April, 1970 for ₹ 22,000 and its fair market value as on 1st April, 2001 was  1,00,000. (c) He sold a house (not residential) on 3rd September, 2017 for ₹ 7.00.000. It was purchased on 24th August, 2003 for ₹2,18.000. Expenditure incurred on additions during 2005-06 was ₹ 46,800. He paid brokerage of ₹ 10,000 on sale. (d) His winning from lottery on 1st March, 2018 was ₹ 1,00,000. He had purchased lottery tickets worth < 10,000. (e) He received interest of ₹9,000 from fixed deposits in a company after deducting ₹ 1,000 as tax at source. (1) He received ₹9,600 as dividends gross on shares of R Ltd. in June, 2018, the dividend was declared in February, 2018 and dividend warrants posted in May, 2018.

The cost inflation index for various years is as under:

2001-02 : 100; 2003-04 : 109; 2005-06: 117; 2017-18: 272.

नोट1. करदाता ने प्रथम सेवा 5 वर्ष के अन्दर स्वेच्छा से छोड़ दी है. अतः उनको प्रॉवीडेण्ट फण्ड से मिली राशि के सम्बन्ध में उन गत वर्षों का, जिनके कर-निर्धारण में इसके अंशदान को धारा 80C की कटौती मिली थी. कर-निर्धारण पनः किया जायेगा और धारा 80C की कटौती दिये बिना उसका कर-दायित्व ज्ञात किया जायेगा।

2. प्रॉवीडेण्ट फण्ड पर अर्जित ब्याज की आय उसकी ‘अन्य साधनों से आय’ शीर्षक में कर-योग्य होगी।

3. द्वितीय नियोक्ता के यहाँ प्राप्त वेतन में से प्रमाणित प्रॉवीडेण्ट फण्ड में स्वयं के अंशदान की राशि के सम्बन्ध में धारा 80C की कटौती स्वीकृत होगी। पुराने नियोक्ता के यहाँ प्रॉवीडेण्ट फण्ड में दिया गया अंशदान कर्मचारी ने वापस ले लिया है, अत: उसके यहाँ गत वर्ष में किये अंशदान के सम्बन्ध में कोई कटौती नहीं मिलेगी।

Illustration 7

श्री रवि, जो मुम्बई की एक कम्पनी में मैनेजर हैं, ने 31 मार्च, 2018 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए अपनी आय का निम्न विवरण प्रस्तुत किया है

1. वेतन 12,000 ₹ प्रति माह।

2. दो माह के वेतन के बराबर बोनस।

3. सवारी भत्ता 550 ₹ प्रति माह जो ड्यूटी का कार्य करने में व्यय किया।

4. मनोरंजन भत्ता 450 ₹ प्रति माह (उसे यह भत्ता 1 अप्रैल, 1985 से मिल रहा है)।

5. नियोक्ता से 1,000 ₹ मासिक मकान किराया भत्ता प्राप्त परन्तु उसने 1,200 ₹ मासिक किराये का भुगतान किया।

6. उसने कम्पनी के प्रमाणित प्रॉविडेण्ट फण्ड में अपना अंशदान 1,500 ₹ मासिक दिया और नियोक्ता ने भी इतना ही अंशदान दिया। 9.5% प्रति वर्ष की दर से 4,000₹ प्रॉविडेण्ट फण्ड पर ब्याज जमा हुआ।

7. सरकारी प्रतिभूतियों पर ब्याज 3,000 ₹ (सकल)।।

8. भारतीय कम्पनी से लाभांश 2,000 ₹ (सकल) तथा यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के यूनिटों से आय 3,500 ₹

9. बैंक में जमा पर ब्याज 3,000 ₹। बैंक में जमा एक या एक से अधिक वर्ष की अवधि के लिए है।

10. चैक द्वारा प्रधानमन्त्री के राष्ट्रीय अकाल कोष में 2,500 ₹ दान दिया।

11. सरकार को परिवार नियोजन के लिए 2,000 ₹ दान दिया। 12. जीवन बीमा प्रीमियम 4,200 ₹ दिया। कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए श्री रवि की कुल आय की गणना कीजिए।

Shri Ravi, Manager in a company in Mumbai, has furnished the following details of his income for the year ended March, 31, 2018:

1. Salary ₹ 12,000 per month.

2. Bonus equal to two months’ salary.

3. Conveyance Allowance spent for performance of duty @ 550 per month

4. Entertainment Allowance at 450 per month. He is getting this allowance since April 1985.

5. Received house rent allowance of 1,000 per month from the employer, but he paid a rent of ₹ 1,200 p.m.

6 His contribution to the company’s Recognised Provident Fund is 1,500 per month and the employer contributes an equal amount. The interest credited to the Provident Fund Account 9.5% per annum ₹4,000.

7. Interest on Government Securities 3,000 (Gross).

8. Dividend (Gross) ₹2,000 from an Indian company and income from units of the Unit Trust of India ₹3,500,

9. Interest on bank deposits received 3,000. The deposits with bank were for a period of one year or more.

10. Donation by cheque paid to Prime Minister’s Drought Relief Fund ₹2,500.

11 Donation paid to the Government for the promotion of family planning 2,000.

12. Life Insurance Premium paid during the year 4.200.

परीक्षा हेतु सम्भावित महत्त्वपूर्ण प्रश्न

(EXPECTED IMPORTANT QUESTIONS FOR EXAMINATION)

सैद्धान्तिक प्रश्न

(Theoretical Questions)

1 कुल आय’ शब्द से क्या आशय है? आप एक व्यक्ति की कुल आय की गणना कैसे करेंगे? समझाइए।

क्रियात्मक प्रश्न

(Numerical Questions)

1 निम्नलिखित सूचनाओं से कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए एक व्यक्ति की कुल आय की गणना कीजिए

() वेतन, प्रॉविडेण्ट फण्ड में अंशदान तथा आय कर घटाने के पश्चात् 2,10,000

() मूल वेतन पर काटा गया आय कर 4,000

() प्रमाणित प्रॉविडेण्ट फण्ड में उसका अंशदान 16,000

() प्रॉविडेण्ट फण्ड में मालिक का अंशदान 16,000

() प्रॉविडेण्ट फण्ड में 9.5% की दर से जमा किया गया ब्याज 6,200 ₹

() घरेलू कम्पनी से शुद्ध लाभांश प्राप्त किया 8,950

() जीवन बीमा प्रीमियम भुगतान किया 2,000

(र) लड़की बालक के नाम में सुकन्या समृद्धि खाते में 12,000 ₹ जमा किये।

From the following information compute the total income of an individual for the assessment year 2018-19:

(a) Salary after deduction of Provident Fund contribution and Income Tax ₹2,10,000,

(b) Income Tax deducted’on basic salary 4,000.

(c) His contribution to recognised Provident Fund 16,000,

(d) Employer’s contribution to Provident Fund ₹ 16,000,

(e) Interest credited to Provident Fund₹ 6,200 @ 9.5%,

(f) Net Dividends received from domestic company 8,950,

(g) Life Insurance Premium paid ₹ 2,000,

(h) Amount deposited in Sukanya Samriddhi Account in the name of girl child ₹12,000.

Ans. Total Income * 2,00,000.

2. डॉ० मोहित की 1 जुलाई, 2016 को एस० आर० कॉलेज, दिल्ली (राजकीय कॉलिज) में सहायक प्राध्यापक के पद पर 15,600-39,100 ₹ के वेतनमान में 6,000 ₹ ग्रेड वेतन सहित नियुक्ति हुई। निम्नलिखित विवरण उनके आय स्रोतों से सम्बन्धित हैं

(i) 1 जुलाई, 2016 को मूल वेतन 21,600₹ प्रतिमाह (6,000 ₹ ग्रेड वेतन सहित).

(ii) महँगाई भत्ता 100 प्रतिशत (ग्रेड वेतन सहित मूल वेतन का) 2017-18 हेतु,

(iii) प्रतिवर्ष मूल वेतन (ग्रेड वेतन सहित) में वृद्धि 3 प्रतिशत,

(iv) शहरी (नगर) क्षतिपूरक भत्ता 9,600₹ प्रतिवर्ष,

(v) मकान किराया भत्ता 5,000 ₹ प्रतिमाह। वह अपने मकान में रहता है,

(vi) परीक्षक के रूप में पारिश्रमिक 8,000 ₹,

(vii) वार्डन (छात्रावास संरक्षक) भत्ता 500 ₹ प्रतिमाह,

(viii) यात्रा भत्ता 18,000 ₹ कार्यालय प्रयोजन हेतु,

(ix) पुस्तकों से प्राप्त अधिकार शुल्क 12,500 ₹,

(x) विदेशी कम्पनी के अंशों पर लाभाँश 3,000 ₹,

(xi) बैंक में बचत खाते पर ब्याज 7,000 डॉ० मोहित की (i) वेतन स्रोत से आय तथा (ii) सकल कुल आय की गणना वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये कीजिये।

Dr. Mohit was appointed as Assistant Professor in S. R. College, Delhi (assuming Government College) on 1st July, 2016 in the salary grade of ₹ 15,600-39,100 with Annual Grade Pay (AGP) ₹6,000. Following are the details of his income sources :

(i) Basic salary as on 1st July, 2016 ₹ 21,600 p.m. (including AGP ₹ 6,000),

(ii) D.A. @ 100% of basic salary for financial year 2017-18,

(iii) Increment of 3% of basic salary in every year,

(iv) City compensatory allowance ₹ 9,600 p.a.,

(v) House rent allowance ₹ 5,000 pm. He lives in own house,

(vi) Remuneration as Examiner ₹ 8,000,

(vii) Wardenship allowance per month ₹ 500,

(viii) Travelling allowance ₹ 18,000 for official work,

(ix) Royalty from books ₹ 12,500,

(x) Dividend on shares of a foreign company ₹ 3,000,

(xi) Interest on Savings Ne in a Bank ₹ 7.000. Compute (i) Income from Salary, (ii) Gross Total Income of Dr. Mohit for F.Y. 2017-18. Ans. (i) Income from Salary ₹ 6,04,368, (ii) Income from Other Sources ₹ 30,500, (iii) Gross  Total Income ₹6,34,868.

3. डॉ० मोहन लाल डॉ०बी० आर० अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। 31 मार्च, 2018 को समाप्त होने वाले गत वर्ष में उनकी आय इस प्रकार थी

(i) मूल वेतन 20,000₹ प्रति माह।

(ii) महंगाई भत्ता वेतन का 45%

(iii) नगर क्षतिपूरक भत्ता 100 ₹ प्रति माह।

(iv) छोटे परिवार के प्रोत्साहन हेतु विशेष वेतन 275 ₹ प्रति माह।

(v) यातायात भत्ता 400₹ प्रति माह। (vi) प्रोक्टर भत्ता 300₹ प्रति माह।

(vii) वे अपने निजी आवास में रहते हैं जिसका वार्षिक मूल्यांकन 3,000₹ है तथा वे वेतन का 15% मकान किराया भत्ता पाते हैं।

(viii) वेतन का बकाया 1,00,000₹ गत वर्ष के दौरान उनके विनियोजन निम्नलिखित थे(अ) भविष्य निधि में 5,000₹ प्रति माह अंशदान देते हैं। (ब) उनका जीवन बीमा प्रीमियम 500₹ प्रति माह था। (स) अपना मकान बनवाने के लिए आवास ऋण पर 30.000₹ ब्याज तथा 40.000₹ किस्त का भुगतान करते हैं। कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए कर-योग्य आय की गणना कीजिए।

Dr. Mohan Lal is a Professor in Dr. B. R. Ambedkar University, Agra. His income for the previous year ended on 31st March, 2018 was as follows:

(i) Basic pay 20,000 per month.

(ii) Dearness allowance @ 45% of the pay. (iii) C.C.A.@ ₹ 100 per month.

(iv) Special pay @₹275 per month for promoting small family norms.

(v) Transport Allowance @₹400 per month.. (vi) Proctor Allowance @ ₹ 300 per month.

(vii) He is living in his own house. Annual value of the house is ₹3,000 and he is getting  15% of the pay as house rent allowance.

(viii) Arrears of pay ₹ 1,00,000. During the previous year, his investments were as follows:

(a) He contributes in a provident fund @₹ 5,000 p.m.

(b) His life insurance premium was ₹ 500 p.m.

(c) He pays ₹ 30,000 as payment of interest and ₹40,000 as instalment for the housing loan taken for the construction of his house. You are required to calculate taxable income for the assessment year 2018-19.

Ans. Income from Salary ₹ 4,92,100; Loss from House Property ₹30,000; G.T.I.₹4,62,100%; Deduction u/s 80C ₹ 1,06,000; Taxable Income ₹3,56,100.

4. जयपुर स्थित एक कम्पनी के कर्मचारी की 31 मार्च, 2018 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए आय का विवरण निम्नलिखित है

(अ) आवेतन 16,000 ₹ माहवार तथा उसका दौरे पर जाने का यात्रा भत्ता वर्ष के लिए 2.800 ₹ था।

() वह 13% की दर से प्रमाणित प्रॉविडेण्ट फण्ड में अंशदान देता है, जिस पर कम्पनी भी समान अंशदान देती है।

() वह दो बंगलों का मालिक है। उनमें से एक 2,000 ₹ प्रति माह किराये पर उठा है तथा दूसरे में वह स्वयं रहता है।

जिसका वार्षिक किराया मूल्य 1,960₹ है। उसने 200₹ पहले बंगले के सम्बन्ध में तथा 150₹ दूसरे बंगले के सम्बन्ध में भूमि का किराया तथा बीमा के खर्चे के भुगतान किये हैं। दोनों बंगलों के सम्बन्ध में भुगतान किये गये नगरपालिका कर क्रमशः 4,000₹ तथा 1,800₹ है। उसने 3,000₹ दोनों बंगलों की पुताई तथा छुटपुट मरम्मत पर व्यय किये। उसने 8.500 ₹ सरकारी प्रतिभूतियों पर ब्याज के रूप में तथा 4.475 ₹ एक घरेल कम्पनी से लाभांश के रूप में रोकड़ी प्राप्त किये उसने जनवरी 2013 में अपना जीवन बीमा 15,000 ₹ का कराया है तथा 2,000 ₹ वार्षिक प्रीमियम भुगतान करता है। कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 की उसकी कुल आय की गणना कीजिए।

The following are the particulars of the income of an employee in a company at Jaipur, for the year ended 31st March, 2018 :

(a) Salary at 16,000 per month and his travelling allowance for going on tours for the year amounted to 2,800. (6) He contributed @ 13% to his Recognised Provident Fund to which the Company contributed an equal amount. He owns two bungalows one of which is let at 2,000 per month and the other is occupied by him for his residence, the annual rental value of the same being 1,960. He has paid 200 as ground rent and insurance charges in respect of the first bungalow and 150 in respect of the second. The municipal taxes paid by him in respect of the two bungalows amounted to 4,000 and 1,800 respectively, and he spent 3,000 on white-washing and petty repairs in respect of both the bungalows.

(4) He received in cash 8,500 as interest on Government Securities and < 4,475 as dividend from a domestic company.

(e) He has insured his life in January, 2013 and pays annual premium of 2,000 on the insurance policy of 15,000. Compute his total income for the Assessment Year 2018-19.

Ans. 1,89,960.

Computation Total Income Individuals

 

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 2nd year Deductions Gross Total Income Study Material Notes in Hindi

Next Story

BCom 2nd Year Computation Income Tax Liability Individuals Study Material Notes in Hindi

Latest from BCom 2nd Year Income Tax Law Accounts Notes