BCom 2nd Year Entrepreneur Promotion Opportunities Analysis Study Material notes In Hindi

//

उपयोगी प्रश्न (Useful Questions)

Table of Contents

 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Type Questions)

1. उद्यम के प्रवर्तन से क्या आशय है ? प्रवर्तन के लक्षणों का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

What is meant by Promotion of a venture ? Explain in brief the characteristics of Promotion.

2. एक नवीन उपक्रम की स्थापना की कौन-कौन सी अवस्थाएं हैं ? समझाइये।

What are the various stages of establishment of a new ventrue ? Discuss.

3.प्रवर्तन में चार तत्त्व निहित हैं-खोज, जाँच (अन्वेषण), एकत्रीकरण तथा वित्तीयनं समझाइए।

“Promotion involves for elements-discovery, investigation, assembling and financing.” Explain.

4. एक नई परियोजना की स्थापना के समय उद्यमी के समक्ष कौन-कौन सी समस्याएं आती हैं ? समझाइये।

What are the various problems faced by an entrepreneur at the time of the establishment of a new project? Discuss.

5. अवसरों के विश्लेषण से आशय है ? अवसरों के विश्लषण के प्रमुख घटकों का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

What is meant by Opportunities Analysis ? Describe in brief the main factors of opportunities analysis.

6. व्यावसायिक अवसरों के विश्लेषण के कौन-कौन से स्रोत हैं ? प्रत्येक का संक्षेप में वर्णन कीजिए।

What are the sources of Business Opportunites Analysis ? Describe each in brief.

7. व्यावसायिक पर्यावरण विश्लेषण क्या है? इसे कौन-कौन से घटक प्रभावित करते हैं ?

What is meant by Business Environment Analysis? What factors affect it?

8. निम्न को समझायें

Explain the following

(अ) मूल्यांकन विश्लेषण

Evaluation Analysis

(ब) तकनीकी विश्लेषण

Technical Analysis

9. निम्न पर टिप्पणी लिखें

Write notes on

(अ) उद्यम के प्रवर्तन

Promotion of a Venture

(ब) प्रवर्तन

Promotion

(स) अवसर के आशय

Meaning of Opportunity

(द) अवसरों के विश्लेषण से आशय

Meaning of Opportunity Analysis .

  • Promotion Opportunities Analysis

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Type Questions)

1 उद्यम के प्रवर्तन से क्या आशय है ?

What is meant by the promotion of a venture?

2. बाजार एवं माँग विश्लेषण से क्या आशय है ? इसमें किन-किन सूचनाओं को सम्मिलित किया जाता है ?

What is meant by Market and Demand Analysis? What information are included in it ?

3. संसाधन विश्लेषण का अर्थ बताइए। इसमें संसाधन के किन-किन घटकों को सम्मिलित किया जाता है ?

Explain the meaning of Resource Analysis. What factors of resources are included in it?

4 तकनीकी विश्लेषण क्या है ? इसमें किन-किन बिन्दुओं को सम्मिलित किया जाता है ?

What is Technical Analysis ? What points are included in it ?

5.वित्तिय विश्लेषण का अर्थ बताइए। इसमें किन-किन बिन्दुओं को सम्मिलित किया जाता है ?

What is the meaning of Financial Ana the meaning of Financial Analysis What are included in it?

6. व्यावसायिक पर्यावरण विश्लेषण क्या है ?

What is meant by business Environment Analysis’?

  • Promotion Opportunities Analysis

अति लघु उत्तरीय  प्रश्न (very Short Answer Questions )

1 प्रवर्तन का अर्थ समझाइए।

Explain the meaning of promotion.

2. अवसरों के विश्लेषण का अर्थ बताइए।

Explain the meaning of opportunities analysis.

3. संयन्त्र स्थान एवं अभिन्यास विश्लेषण का अर्थ बताइए।

Explain the meaning of plant location and layout analysis.

4. मूल्यांकन विश्लेषण क्या है ?

What is evaluation analysis ?

5. प्रवर्तन की एक परिभाषा दें।

Give one definition of promotion.

6. व्यावसायिक अवसरों की खोज से आप क्या समझते हैं ?

What do you understand by searching for business opportunities?

7. अवसर से आपका क्या आशय है ?

What do you mean by opportunity ?

  • Promotion Opportunities Analysis

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions)

1 सही उत्तर चुनिए (Select the Correct Answer)

(i) अवसरों का विश्लेषण है

(अ) आवश्यक

(ब) अनावश्यक

(स) अनिवार्य

(द) इनमें से कोई नहीं

Opportunities analysis is

(a) Necessary

(b) Unnecessary

(c) Compulsory

(d) None of these.

(ii) ई. एस. मीड के अनुसार प्रवर्तन के तत्व हैं(अ)2

(ब) 4

(स) 6

(द) 8

According to E. S. Mead, elements of promotion are

(a) 2

(b) 4

(c)6

(d) 8.

(iii) उद्यम के प्रवर्तन से आश्य है

(अ) प्रारम्भ करने

(ब) विकसित करने

(स) स्थापित करने

(द) इनमें से कोई नहीं

Promotion of a venture means

(a) Starting

(b) Developing

(c) Establishment

(d) None of these.

(iv) वित्तीय विश्लेषण बताता है

(अ) संयन्त्र प्रौद्योगिकी

(ब) संयन्त्र का आकार

(स) विनियोजन पर प्रत्याय

(द) बाजार का क्षेत्र Financial analysis indicates

(a) Plant Technology

(b) Size of the Plant

(c) Return on Investment

(d) Scope of Market.

(v) बाजार एवं माँग विश्लेषण बताता है

(अ) वित्तीय शक्ति

(ब) तकनीकी शक्ति

(स) बाजार की शक्तियाँ एवं कमियाँ

(द) संसाधनों की उपलब्धता

Market and demend analysis indicates

(a) Financial Strength

(b) Technical Strength

(c) Market Strength and Weakness

(d) Availability of Resources.

(vi) तकनीकी विश्लेषण बताता है

(अ) बाजार एवं माँग विश्लेषण

(ब) विनियोजन पर प्रत्याय

(स) वित्तीय विश्लेषण

(द) तकनीकी व्यावहारिकता

Technical analysis indicates

(a) Market and Demand Analysis

(b) Return on Investment

(c) Financial Analysis

(d) Technical Feasibility.

(vii) अवसर विश्लेषण में महत्त्व दिया जाता है

(अ) माँग एवं बाजार विश्लेषण को

(ब) वित्तीय विश्लेषण को

(स) तकनीकी विश्लेषण को

(द) इन सभी को

In opportunity analysis importance is given to

(a) Demand and Market Analysis

(b) Financial Analysis

(c) Technical Analysis

(d) All these.

(viii) बाजार विश्लेषण बताता है

(अ) विनियोगों पर प्रत्याय

(अ) बाजार का क्षेत्र

(स) वित्तीय विश्लेषण

(द) तकनीकी विश्लेषण

Market analysis indicates

(a) Return on Investment

(b) Market Area

(c) Financial Analysis

(d) Technical Analysis.

[उत्तर-(i) (अ), (ii) (ब), (iii) (अ), (iv) (स), (v) (स), (vi) (द), (vii) (द), (viii) (ब)]

  • Promotion Opportunities Analysis

2. इंगित करें कि निम्नलिखित वक्तव्य ‘सही’ हैं या ‘गलत’

(Indicate Whether the Following Statements are ‘True’ or ‘False’)

(i) अवसरों का विश्लेषण अनावश्यक है।

Opportunities analysis is unnecessary.

(ii) बाजार एवं माँग विश्लेषण अवसर विश्लेषण का प्रारम्भिक बिन्दु है।

Market and demand analysis is the starting point of opportunities analysis.

(iii) अवसर विश्लेषण से किसी व्यावसायिक विचार की शक्तियों एवं कमियों का पता नहीं लगता है।

Opportunity analysis does not reveal strengths and weaknesses of a business idea.

(iv) यदि तकनीकी विश्लेषण के परिणाम नकारात्मक हों तो उद्यमी को परियोजना के विचार को त्याग कर देना चहिाए।

If the results of technical analysis are negative, the entrepreneur should leave the idea of the project.

(v) बाजार एवं माँग विश्लेषण समय की बर्बादी है।

Market and demand analysis is the wastage of time.

(vi) तकनीकी विश्लेषण प्लाण्ट के आकार के निर्धारण में सहायक है।

Technical analysis help in determining the size of the plant.

(vii) पर्यावरण विश्लेषण अवसर विश्लेषण को प्रभावित करता है।

Environment analysis affects opportunity analysis.

(viii) वित्तीय विश्लेषण उद्यम का आकार निर्धारित करने में सहायक है।

Financial analysis helps in determining the size of venture.

(ix) अवसर एक संयोग है।

Opportunity is a chance.

 (x) यदि वित्तीय विश्लेषण नकारात्मक है तो उद्यमी को तकनीकी विश्लेषण करना चाहिए।

If the financial analysis is negative, entrepreneur should conduct technical analysis.

[उत्तर—(1) गलत, (i) सही, (iii) गलत, (iv) सही, (v) गलत, (vi) सही, (vii) सही, (viii) सही, (ix) सही, (x) गलत।]

  • Promotion Opportunities Analysis

3. रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks)

(i) अवसर विश्लेषण से किसी व्यावसायिक विचार की शक्तियों एवं …………. का पता नहीं लगता है। Opportunity analysis does not several strengths and ……… of a business idea. कमियों (Weaknesses)/महत्व (importance)/विशेषता (Characteristics)]

(ii) पर्यावरण विश्लेषण अवसर …………. को प्रभावित करता है। Environmental analysis affects opportunity… विश्लेषण (Analysis)/सम्बन्ध (Relation)/संघर्ष (Disputes)] |

(iii) अवसरों का विश्लेषण ………. है।

Opptunity analysis is ……. . [अनावश्यक (Unnecessary)/आवश्यक (Necessary)/अनिवार्य (Compulsory)]

(iv) वित्तीय विश्लेषण ………. को बतलाता है।

Financial analysis indicates ……. संयन्त्र प्रौद्योगिकी (Plant Technology)/संयंत्र का आकार (Size of the Plant/ विनियोग पर प्रत्याय (Return on investment)]

(v) बाजार एवं माँग विश्लेषण ………. को बतलाता है।

Market and demand analysis indicates ….. तकनीकी शक्ति (Technical strength)/वित्तीय शक्ति (Financial Strength)/बाजार की शक्ति एवं कमियों (Market strength and weaknesses)]

(vi) तकनीकी विश्लेषण ……… को बतलाता है।  Technical Analysis indicates …… तकनीकी व्यावहारिकता (Technical Feasibility)/विनियोग पर प्रत्याय (Return on Investment)/fatita fardou (Market Analysis)]

(vii) बाजार विश्लेषण ………. को बताता है। Market analysis indicates [विनियोग पर प्रत्याय (Retrun on Investment)/बाजार के क्षेत्र (Market Area)

वित्तीय विश्लेषण (Financial Analysis)]

[उत्तर-(i) कमियाँ (weaknesses), (ii) विश्लेषण (Analysis), (iii) आवश्यक (Necessary), (iv) विनियोग पर प्रत्याय (Return on investment), (v) बाजार की शक्ति एवं कमियों (Market strength and weak nesses), (vi) तकनीकी व्यावहारिकता (Technical Feasibility), (vii) बाजार के क्षेत्र (Market Area)]

4. मिलान समबन्धी प्रश्न (Matching Questions)

भाग-अ का भाग-ब से मिलान करें (Match Part-A with Part-B)

भाग (Part-A)

भाग (Part-B)

 

1. अवसरों का विश्लेषण (Opportunity analysis)

(a) समय की बर्बादी (Wastage of time)

2. बाजार एवं माँग विश्लेषण (Market and demand

(b) संयोग है (Chance) ___analysis)

3. अवसर एक (Opportunity a)

(c) प्लाण्ट के आकार निर्धारण में सहायक (Helpful in determining the size of plant)

 

4. तकनीकी विश्लेषण (Technical analysis)

(d) उद्यमी को तकनीकी विशलेषण करना चाहिए (Entrepreneurs should conduct technical
5. यदि विश्लेषण नकारात्मक है तो (If the financial

(e) आवश्यक है (is necessary) analysis is negative)

 

 

 [उत्तर1. (e), 2. (a), 3. (b), 4. (c), 5. (d).]

  • Promotion Opportunities Analysis

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 2nd Year Entrepreneur Importance Significance Decision Study Material notes In Hindi

Next Story

BCom 2nd Year Entrepreneur External Environmental Analysis Study Material notes In Hindi

Latest from BCom 2nd year Fundamental Entrepreneurship