CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 3

///

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 3

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 3 : DOEACC NIELIT  is the Most Import part of CCC Here is the Post We Provide Previous Years Questions Paper in Hindi and English for CCC Students CCC ( Course on Computer Concepts  ) this Topic wise Questions Answer most Important for CCC Students )

Practice Test Paper 3
Practice Test Paper 3

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 2

Questions Paper

Course on Computer Concepts

कोर्स आँन कम्पयूटर काँन्सेप्ट

(State whether True or False)

51 ECB stand for External Commercial Borrowings ईसीबी का पूरा नाम होगा-External Commercial Borrowings

52 . You can have a different header and footer on each sheet of a workbook. आप वर्कबुक के प्रत्येक वर्कशीट के हेडर और फूटर को अलग-अलग सेट कर सकते हैं।

53.You can write =A1/A2 for devide the value of A1 and A2. आप A1 और A2 के वैल्यू को भाग करने के लिए =A1/A2 लिख सकते हैं।

54. In LibreOffice Calc you to count the number of entries in a column or a row using the Count O function. लिब्रेऑफिस कैल्क में रो और कॉलम में इंट्री की संख्या की गणना count O से कर सकते हैं।

55. When you create a formula that contains a function, the insert function dialog box helps you enter worksheet functions. जब एक फार्मूला क्रिएट करते हैं जो एक फंक्शन शामिल करता है को इन्सटे फैक्शन डॉयलाग बाक्स कि सहायता से वर्कशीट में इन्सर्ट करते हैं।

56. HTML is similar to search engine. एचटीएमएल एक सर्च इंजन के समान होता है।

57. Pie Chart can represent multiple series of data. पॉई चार्ट मल्टीपल सीरीज डॉटा को प्रस्तुत कर सकता है।

58.Ctrl+F2shortcut key is used to insert function. फंक्शन इन्सर्ट करने के लिए Ctrl+F2 शॉर्टकट की का उपयोग किया जाता है।

60. DigiLocker is a service launched by Government of India in February 2015 to provide a secure dedicated personal electronic space for storing the documents of resident Indian citizens. डिजिलॉकर फरवरी 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सेवा है, जो निवासी भारतीय नागरिकों के दस्तावेजों को संग्रहीत करने के लिए एक सुरक्षित समर्पित व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक स्थान प्रदान करती है।

61. Peer to Peer networking means that you have a central server, to which all computers in the network are directly connected. पीयर-टू-पीयर नेटवर्किंग का मतलब है कि आपके पास केन्द्रीय सर्वर है जिससे नेटवर्क के सभी कम्प्यूटर प्रत्यक्ष रुप से जुड़े रहते हैं।

62. UPI, AEPS and USSD is a digital payment system developed by NPCI. UPI, AEPS और USSD, NPCI द्वारा विकसित एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है।

63. You cannot change the Font style of the entire workbook by a single command. It can change only worksheet by worksheet. आप सम्पूर्ण वर्कबुक के फॉन्ट स्टाइल को एक सिंगल कमांड से बदल नहीं सकते, यह केवल वर्कशीट के स्तर से ही बदला जा सकता है।

64. The first time you save a LibreOffice impress presentation in you must name it. पहली बार जब आप लिब्रेऑफिस इम्प्रेस प्रेजेंटेशन सेव करते हैं तब आपको इसे कोई नाम देना चाहिए।

65. LibreOffice calc ignores manual page breaks when you use the Fit to option of the page setup. पेज ब्रेक के फिट ऑप्शन के इस्तेमाल से लिब्रेऑफिस कैल्क मैनूवल पेज ब्रेक की अनदेखी कर देता है।

66. Nine menu are found in Libreoffice Calc. लिब्रे ऑफिस कैल्क में नौ मेन्यू पाये जाते हैं।

66.Digital Signature is same as a scanned signature. डिजीटल सिग्नेचर एक स्कैन्ड सिग्नेचर के समान है।

67. Press (PgUp) to advance to the next slide. पेजअप ‘की’ प्रेस करने पर अगली स्लाइड में जाते हैं।

68. An organization chart is used to illustrate hierarchical relationships. एक आर्गेनाइजेशन चार्ट का इस्तेमाल श्रृंखला संबंधो को प्रदर्शित करने के लिए होता है।

69. You can preview a template before choosing it. आप किसी टेम्पलेट का चुनाव करने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकते हैं।

70. Google cardboard is the example of artificial intelligence. गूगल कार्डबोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उदाहरण है। if you have on FTP client.

71 FTP servers store files that you can transfer to or from your computer if you have on ETD एफटीपी सर्वर फाइल स्टोर करता है जिसे आप एफटीपी क्लाइंट को या एफटीपी क्लाइंट से ट्रांसफर कर

72. Hiring leased lines is cheaper than a dial-up connection on the Internet. नट कालिए लीज्ड लाइन कनेक्शन डायल अप कनेक्शन की तुलना में सस्ता होता है ।

73. Cookies store information about the web pages in your favorites list. कुकीज वेब पेज की सुचनाओं को आपके फेवरेट लिस्ट में स्टोर करती है।

74 All conversations on the IPC, are in English. आई.पी.सी. पर सभी वार्तालाप अंग्रेजी भाषा में होता है।

75. The normal view has three working areas: on the left, outline tab and Slides slide pane; and on the bottom, the notes pane, नार्मल व्यू के तीन कार्य क्षेत्र होते हैं, बायीं तरफ-आउटलाइन आर स्लाइड टेब, दाहिनी तरफ-स्लाइड पेन और नीचे की तरफ- नोट्स पेन।

76. LibreOffice impress templates have.odt extens textension. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस का .odt एक्सटेंशन होता है।

77 Multi-user is a generic term for the use of two or more central process term for the use of two or more central processing units (CPUs) within a omputer system. मल्टी यूजर एक जेनेरिक टर्म होता है जो दो या दो से अधिक सी.पी.यू. का एक सिंगल कम्प्यूटर सिस्टम में प्रयोग के लिए होता है।

78. To use a computer you need an operating system. कम्प्यूटर इस्तमाल करने के लिए आपको एक आपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है।

79 Check boxes are used to present options requirine individual on/off decisions in Message boxes. चैकबाक्स का प्रयोग मेसेज बाक्स में एकाकी निर्णय को चाल या बन्द करने के लिए विकल्प प्रस्तुत करन कालिए हातो है ।

80. TOS-(Point of Sale) terminal is a digital device. POS (Point of Sale) एक डिजिटल डिवाइस है

81. In a multi-page document, the dotted line that extends on a page is called as soft page break. मल्टी पेज डाक्यूमेंट में डॉटेड लाईन एक पेज पर एक्सटेंड करता है, सॉफ्ट पेज ब्रेक कहलाता हो ।

82. As you scroll in a document, the insertion point also moves. जब आप किसी पेज को स्क्रॉल करते हैं तो इन्सर्सन प्वाइंट भी मूव करता है।

83. Auto Text can be used to insert graphics that you use frequently in the document. ऑटो टेक्स्ट ग्राफिक्स इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे आप प्रायः डाक्यूमेंट में इस्तेमाल करते हैं।

84. In writer, an orphan is the last line of paragraph that appears at the top of a page. राईटर में एक आर्फन पैराग्राफ कि सबसे आखिरी लाइन होती है जो पेज के शीर्ष पर दिखती है।

85. The spelling and grammar check can only be done once the text selected. स्पेलिंग एवं ग्रामर चेक टेक्स्ट को केवल सेलेक्ट करने पर ही किया जा सकता है।

86. You cannot use different page-numbering styles in different section of your document. आप डाक्यूमेंट के अलग-अलग सक्शन म अलग-अलग पज नबर स्टाइल इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

87. The first character has to be underscored or letter when defining a name of a cell or range of cells. किसी सेल या सेल रेंज के नाम का पहला अक्षर अण्डरस्कोर या कोई लेटर डिफाइन किया जाता है।

88. Headers and footers are displayed in the normal view of LibreOffic Writer. लिब्रेऑफिस राईटर के नार्मल व्यू में हेडर और फुटर डिस्प्ले (प्रदर्शित) होते हैं।

89. In web site designing you should make the title catchy descriptive and accurate. वेब साईट डिजाइनिंग में वेब साईट का टाइटल विषयसार्थक और सही बनाना चाहिए।

90. LibreOffic Writer template does not include style formatting. लिब्रेऑफिस राईटर टैम्पलेट में स्टाइल फार्मेटिंग को सम्मिलित नहीं किया जाता है।

91. NEFT Timeing is morning 8 AM to evening 7 PM. नेफ्ट की टाइमिंग 8 बजे सुबह से 7 बजे शाम के बीच होती है।

92. The distance from the top of the page to your insertion point is displayed in the Status bar of the document. कर्सर और पेज शीर्ष के बीच की दूरी डाक्यूमेंट के स्टेटस बार पर प्रदर्शित होती है।

93. Styles can be used to generate a table of contents quickly in LibreOffice writer. लिब्रेऑफिस राईटर में स्टाईल का प्रयोग टेबल ऑफ कन्टेंट को शीघ क्रिएट करने के लिए होता है।

94. Using LAN you can connect various computers in a building. लैन नेटवर्किंग को इस्तेमाल कर आप कई कम्प्यूटर को कनेक्ट कर सकते हैं।

95. HTML is used for creating home page for World Wide Web. एच.टी.एम.एल. का उपयोग वर्ल्ड वाईड वेब पर होम पेज क्रिएट करने के लिए होता है।

96. Pressing (Home) moves the active cell to column A of the current row. होम की प्रेस करने पर वर्तमान रो में एक्टिव सेल कॉलम ए में आ जाता है।

97. B2B, B2C and C2C are a type of E-commerce. बी2बी बी2सी और सी2सी एक प्रकार के ई काँमर्स हैं ।

98. Kebin systrom and Mike krizer are founder of instagram. इस्टाग्राम के फाउंडर केविन सिस्टाम और माइक क्रिजर है।

99. Selecting the Autofit selection option, automatically adjusts the width of the column to the maximum width entry, आँटो फिट विकल्प के चयन पर काँलम की चौडांई अधिकतम स्वत : सेट हो जाती है ।

100. From the Mail Merge Helper dialog box, you can only open an existing data sources but cannot create a new one, मेल मर्ज हेल्प डायलाँग बाक्स से आप पहले डेटा सोर्स को ओपन कर सकते हैं लेकिन नया डेटा सोर्स नहीं क्रिएट कर सकते।

Answer sheet

1  A  2-D 3-B 4-A 5-A 6-0 7 -0 8 -B 9-C 10-C
11-D 12 – A 13-C 14-C 15-C 16-B 17-D 18-A 19-A 20-B
21-C 22- B 23 – A 24-C 25-B 26-D 27-D 28-C 29-A 30-B
31-D 32-A 33-C 34 C 35-D 36-B 37 A 38-B 39-A 40-D
41 – A 42-C 43-C 44-A 45-A 46-C 47-B 48-D 49-C 50-D
51-T 52-T 53 T 54-T 55-T 56-F 57-F 58-T 59-T 60-F
61-T 62-T 63-T 64-T 65-T 66-F 67-F 68-T 69-T 70-F
71-T 72-F 73 T 74-T 75-T 76-T 77-F 78-T 79-T 80-T
81-T 82-F 83-F 84-F 85 -F 86-F 87-F 88-F 89-T 90 -F
91-T 92-T 93-T 94 T 95-T 96-T 97-T 98-T 99-T 100-F

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 2

Next Story

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 4

Latest from CCC Notes in Hindi