CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Model Test Paper 3 in Hindi

//

सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान4

1 मानव अस्थिपंजर सर्वप्रथम निम्न में से किस काल में मिलते हैं

(a) पूर्व पाषाण काल

(b) मध्य पाषाण काल

(c) नवपाषाण काल

(d)  इनमें से कोई नहीं

2. निम्न में से किस पिटक में संघ सम्बन्धी नियमों, करती है? दैनिक आचार-विचार व विधि निषेधों का संग्रह

(a) विनय पिटक

(b) सुत्त पिटक

(c) अधिधम्म पिटक

(d) इनमें से कोई नहीं

3. हर्यक वंश के किस शासक की उपाधि कुणिक थी

(a) आज्ञातशत्रु

(b) उदयिन

(c) मौ० बिन कासिम

(d) इल्तुतमिश

4. निम्न में से कौन-सा कुषाण शासक विष्णु का उपासक था

(a) कुजुल कडफिसेस

(b) विम कडफिसेस में मिलते हैं?

(c) कनिष्क .

(d) हुविष्क

5. अजन्ता और बाघ गुफाओं की चित्रकारी किस साम्राज्य के कलात्मक चरमोत्कर्ष को व्यक्त

(a) मौर्य

(b) शुंग

(c) कुषाण

(d) गुप्त

6. सर्वप्रथम जजिया कर किसने लगाया?

(a) मुहम्मद गौरी

(b) महमूद गजनवी

(c) मौ बिन कासिस

(d) इल्तुतमिश

7. अकबर ने किस विजय के उपलक्ष्य में बुलन्द दरवाजा बनवाया?

(a) बंगाल

(b) गुजरात

(c) कंधार

(d) अफगानिस्तान

8. झाँसी में अफसरों की अवज्ञा करने और हिंसा तथा थी?

(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) मैक्सिकों

(c) पेरू

(d) उत्तरी अमेरिका

9. मंगल पाण्डे द्वारा 21 मार्च 1857 को किसको गोली मारी गयी

(a) हयूस्टन व कर्नल वाग को

(b) हयूस्टन को

(c) कर्नल वाग को

(d) इनमें से कोई नहीं

10. सुभाष बोस के आगे नेताजी’ शब्द कहाँ जोड़ा गया?

(a) भारत में

(b) जर्मनी में

(c) जापान में

(d) सिंगापुर में

11. मुस्लिम लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस कब मनाया?

(a) 15 अगस्त, 1946

(b) 16 अगस्त, 1946

(c) 16 अगस्त, 1947

(d) 17 अगस्त, 1947

12. किस एक्ट द्वारा मुसलमानों को अलग प्रति निधित्व प्रदान किया गया?

(a) 1898

(b) 1909

(c) 1919

(d) 1935

13. ब्लैक फोरेस्ट कहाँ पाये जाते हैं?

(a) इंग्लैण्ड

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस

(d) ब्राजील

14. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम

दूरी पर किस महीने में होती है?

(a) मार्च

(b) जुलाई

(c) सितम्बर

(d) जनवरी

15. विश्व का सर्वाधिक ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी है

(a) चिम्बोरोजो

(b) किलिमंजारो

(c) कोटोपैक्सी

(d) कैस्कड

16. निम्नलिखित में कौन-सा एक द्वीपीय महाद्वीप के नाम से जाना जाता है?

(a) यूरोप

(b) एशिया

(c) आस्ट्रेलिया

(d) अंटार्कटिका

17. मृत घाटी स्थित है

(a) सहारा मरुस्थल में

(b) कालाहारी मरुस्थल में

(c) कैलीफोर्निया में

(d) अरब में

18 माया नामक जनजाति किस देश में पायी जाती

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

19. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजतरी हैं 

(a) रानी लक्ष्मीबाई

(b) तात्या टोपे ने

(c) लक्ष्मण राव ने

(d) दामोदर राव ने

20. भारत का क्षेत्रफल कितना है?

(a) 32,57,405 वर्ग किमी

(b) 32,68,276 वर्ग किमी

(c) 32,87,263 वर्ग किमी

(d) 32,87,769 वर्ग किमी

21. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीतकालीन वर्षा कारण है

(a) स्थानीय झंझावात

(b) लौटता मानसून

(c) पश्चिमी विक्षोभ

(d) पूर्वी विक्षोभ

22. फतेहपुर सीकरी स्थित लाल पत्थर से निर्मित शेख सलीम चिश्ती के मकबरे को किसने संगमरमर का करवाया?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d) दारा शिकोह

23. भारत में बीबी का मकबरा स्थित है

(a) हैदराबाद में

(b) सीकरी में

(c) औरंगाबाद में

(d) बीजापुर में

24. मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था

(a) सेना अधिकारी

(b) विदेश विभाग का प्रमुख

(c) लोक आचरण अधिकारी

(d) पत्र-व्यवहार विभाग का अधिकारी

25. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी?

(a) दिल्ली

(b) जयपुर

(c) आगरा

(d) अमरकोट

26. सुमेलित कीजिए

सूची-I                                               सूची-II

(a) इबादतखाना (धर्म                      1. 1575

संसद) की स्थापना

(b) मजहर की घोषणा                     2. 1579

(c) नौरोज उत्सव का                      3. 1580

पुनरुद्धार

(d) दीन-ए-इलाही की घोषणा      4. 1582

कूट:

(A)       (B)      (C)       (D)

(a)   4   3    2     1

(b)   1    2 –   3     1

(c)   2    1    4    2

(d)  1     2    4     3

27. पिट्राड्यूरा का आरंभ किसने किया?

(a) जहाँगीर

(b) शाहजहाँ

(c) औरंगजेब

(d) इनमें से कोई नहीं

28. पुर्तगालियों ने भारत में सर्वप्रथम कहाँ फैक्ट्री स्थापित की?

(a) कोचीन

(b) कालीकट

(c) पुलीकट

(d) केन्नानूर

29. तृतीय कर्नाटक युद्ध (एंग्लो-फ्रेंच संघर्ष) की।

समाप्ति किस संधि से हुई?

(a) पेरिस की संधि

(b) बसीन की संधि

(c) एक्स-ला-शोपल की संधि

(d) सूरत की संधि

30. 1639 ई. में अंग्रेज फ्रांसिस डे ने कहाँ के शासक से मद्रास को पट्टे पर लिया और वहाँ एक किलाबंद कोठी बनवाई?

(a) चंद्रगिरी के राजा से

(b) कालीकट के राजा से

(c) बीजापुर के सुल्तान से

(d) गोलकुंडा के सुल्तान से

31. सुमेलित कीजिए

सूची-1                           सूची-11

(a) प्रार्थना समाज                     1. स्वामी विवेकानन्द

(b) रामकृष्ण मिशन                 2. आत्माराम पांडुरंग

(c) सत्यशोधक समाज             3. सर सैयद अहमद खाँ

(d) मोहम्डन एंग्लो                   4. ज्योतिबा फूले

ओरिएन्टल

कूट :

(A)       (B)        (C)       (D)

(a)    3        4          1        2

(b)    3        4          2         1

(c)    2        1          4        3

(d)    1        2          3         4

32. ‘सिख गुरुद्वारा सुधार अधिनियमकब पारित हुआ?

(a) 1925 में

(b) 1930 में

(c) 1935 में

(d) 1945 में

33. वायकोम सत्याग्रह (1224-25) कहाँ चलाया गया?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक

(d) आंध्र प्रदेश

34. सुमेलित कीजिए

सूचीI .

(a) संथाल विद्रोह 1855-56

(b) मण्डा विद्रोह 1899-1900

(c) ताना भगत आंदोलन, 1914-15

(d) रम्पा विद्रोह, 1922-24

सूची11

  1. सिद्धव कान्हू
  2. बिरसा मुण्डा
  3. जात्रा भगत व अन्य
  4. अल्लूरी सीताराम राजू कूट :

(A) (B) (C) (D)

(a)  1   2   3  4

(b)  2  1   3   4

(c)  1   2   4   3

(d)  4   3   2   1

35. सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग

(a) नियत रहता है

(b) अधिकतम होता है, तब सूर्य के समीप होता है

(c) अधिकतम होता है, तब सूर्य से दूर होता है।

(d) कुछ नहीं कहा जा सकता है

36. सी ऑफ ट्रक्विलिटी’ कहाँ पर है?

(a) पृथ्वी

(b) सूर्य

(c) जूपीटर

(d) चन्द्रमा

37. किस गैस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरे रंग की दिखाई देता है?

(a) मीथेन

(b) अमोनिया

(d) हाइड्रोजन

38. सिजिगी (Syzygy) है

(a) सूर्य पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति

(b) सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति

(c) पृथ्वी के एक ही और सूर्य तथा चन्द्रमा की स्थिति।

(d) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी की समकोणिक स्थिति।

39. भारत के सर्वाधिक पूर्व एवं पश्चिम में स्थित स्थानों के स्थानीय समय में कितने का अन्तर है?

(a) 1 घण्टा

(b) 1 घण्टा 30 मिनट

(c) 2 घण्टा

(d) 2 घण्टा 30 मिनट

Baal vikaas shiksha shaastr

40. निम्नलिखित में से कौनसी रूपान्तरित चट्टान है?

(a) नीस

(b) ग्रेनाइट

(c)कोयला

(d) चूना पत्थर

41. जनजाति की प्रमुख विशेषता है

(a) विशिष्ट नाम

(b) एकाकी परिवार

(c) बहिर्विवाह

(d) विशिष्ट भाषा

42. “लोकमत एक प्रबल सामाजिक शक्ति है, जिसकी अवहेलना करने वाला राजनीतिक दल स्वयं अपने लिए संकट आमन्त्रित करता है

(a) पुन्ताम्बेकर

(b) गैसेल

(c) ई. बी. शुल्ज

(d) गैटिल

43. विधान का प्रतिनिधियान किसको प्राप्त होता है

(a) संसद को

(b) न्यायपालिका को

(c) कार्यपालिका को

(d) लोक आयुक्त को

44. नागरिकशास्त्र की प्रयोगशाला है

(a) राजनीतिशास्त्र

(b) अर्थशास्त्र

(c) मनोविज्ञान

(d) इतिहास

45. अपने वर्गीकरण में किस विद्वान् ने ‘गणराज्य’ को प्रथम स्थान दिया है

(a) पोलीबियस

(b) मॉण्टेस्क्यू

(c) लीकॉक

(d) मेरियट

46. ‘धर्मतन्त्र’ को किस विद्वान् ने मान्यता प्रदान की हैं

(a) गार्नर

(b) अरस्तू

(c) ब्लंशली

(d) लीकॉक

47. न्यायपालिका का कार्य निम्न में से कौन नहीं है

(a) संविधान की रक्षा करना

(b) मौलिक अधिकारों की रक्षा करना

(c) न्यायिक पुनरावलोकन

(d) कानूनों का कार्यान्वयन करना

48. राजनीतिक दलों में कौनसा गुण होता है?

(a) प्रशासकीय कुशलता

(b) सर्वसाधारण में जागृति

(c) सरकार का स्थायित्व

(d) उपर्युक्त सभी

49. भारत में जाति निरोध अधिनियम कब पारित हुआ

(a) 1836 ई. में

(b) 1856 ई. में

(c) 1872 ई. में

(d) 1809 ई. में

50. दि पॉलिटिकल एण्ड सोशल डाक्ट्रिन ऑ फासिल्म नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) लेनिन

(b) हिटलर

(c) मुसोलिनी

(d) रस्किन

51. ग्राम पंचायत का कौन सा कार्य है?

(a) सार्वजनिक चारागाहों की व्यवस्था करना

(b) शमशान भूमि की व्यवस्था करना

(c) जन्म-मरण का लेखा-जोखा रखना

(d) उपर्युक्त सभी

52. नैदानिक अध्यापन से अभिप्राय है

(a) अभिमुखी उद्दीपन

(b) अनुदेशन का क्रम

(c) विद्यार्थियों का मूल्यांकन

(d) उपर्युक्त सभी

53. रचनात्मक मूल्यांकन का प्रकार कौनसा नहीं है?

(a) सोपांनात्मक मूल्यांकन

(b) क्रियान्वयात्मक मूल्यांकन

(c) मानीटरिंग मूल्यांकन

(d) विश्लेषणात्मक मूल्यांकन

54. शिक्षण तकनीकी के प्रवर्तकों में कौन शामिल नहीं

(a) हर्बर्ट

(b) ग्लेसर

(c) डेवीज

(d) वैबर्स्टस

55. निम्नलिखित स्रोत में कौनसा शामिल है?

(a) रीति-रिवाज

(b) रिपोर्ट

(c) डायरी

(d) उपर्युक्त सभी

56. सामुदायिक सर्वेक्षण के अन्तर्गत शामिल नहीं है?

(a) समुदाय के उद्योग धन्धे

(b) समुदाय की सड़कें

(c) समुदाय की बेरोजगारी

(d) समुदाय के मनोरंजन के साधन

57. यह कथन किसका है? “शिक्षा मे शिक्षण विधि शब्द शिक्षक द्वारा पथ प्रदर्शित की हुई उन क्रियाओं की एक श्रृंखला है जो छात्रों के द्वारा सीखने में परिणित होती है।”

(a) प्रो० बैलाई

(b) प्रो० स्टीवेन्सन

(c) वाइनिंग तथा वाइनिंग

(d) वेस्ल

58. राष्ट्रीय मूल्य में कौनसा शामिल नहीं है?

(a) वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास

(b) समग्र केन्द्रीय विकास

(c) ऐतिहासिक दृष्टिकोण

(d) समानता, स्वतंत्रता

59. शक्ति का साधन कौन सा है?

(a) मानक

(b) पशु

(c) कोयला

(d) उपर्युक्त सभी

60. यह कथन किसका है? “पाठ्यक्रम को मानव जाति के सम्पूर्ण ज्ञान और अनुभव का सार मानना चाहिए।”

(a) मुनरो

(b) फ्रोबेल

(c) कनिंघम

(d) गैड्स

 गणित5

Baal vikaas shiksha shaastr

विज्ञान6

1 वह कच्चा माल जिसमें पोर्टलैन्ड सीमेन्ट बनता है

(a) चूने का पत्थर, जिप्सम तथा मिट्टी

(b) मिट्टी तथा चूना पत्थर

(c) मिट्टी तथा जिप्सम

(d) चूने का पत्थर तथा जिप्सम

2. साबुन बनाया जाता है

(a) एल्केलीज या अम्ल से

(b) वसा

(c) अम्ल तथा वसा से

(d) वसा तथा अम्लों से

3. कागजा का निर्माण होता है

(a) लकड़ी तथा रेजिन से

(b) लकड़ी सोडियम तथा ब्लीचिंग पाउडर से

(c) लकड़ी कैल्शियम हाइड्रोजन सल्फेट तथा रेजिन

(d) लकडी तथा ब्लिचिगं पउडर से

4. निम्न में से तत्वों में आवर्त से परावर्तित नहीं होता है

(a) बन्ध का व्यवहार

(b) विद्युत ऋणता

(c) न्यूट्रॉन प्रोटॉन अनुपात

(d) आयनीकरण ऊर्जा

5. इनमें से कौन-सा गुण हीरे का नहीं है

(a) पारदर्शी पदार्थ है।

(b) कार्बन का कठोरतम तथा शुद्ध रूप है।

(c) निम्न घनत्व तथा गलनांक

(4) ऊष्मा तथा विद्युत का कुचालक है।

6. इनमें से कौन-सा कार्बन का अपरूप नहीं है

(a) ग्रेफाइट

(6) हीरा

(c) कार्बोरेनडम

(d) अक्रिस्टलीय कार्बन

7. कौन-से कोयले में कच्ची मात्रा कार्बन होती है

(a) लिग्नाइट

(b) पीट

(c) एन्थ्रेसाइट

(d) बिटयूमिनस

8. कच्चा लोहा कहलाता है

(a) ढलवा लोहा

(b) पिटवा लोहा

(c) स्टेनलेस स्टील

(d) स्टील

9. कौन-सा कथन गलत है

(a) नीला काली स्याही फेरस सल्फेट, टेनिक अम्ल  तथा नीले रंग से बनती है।

(b) माचिस में लाल फॉस्फोरस होता है।

(c) बजली के तार बनाने में चाँदी प्रयुक्त होती है।

(d) लीथोफोन का प्रयोग जिंक ऑक्साइड से पेन्ट निकालने के काम आता है।

10. एक अपघटक में से विद्युतधारा किसके कारण गुजरती है

(a) अणु

(b) इलैक्ट्रॉन

(c) आयन

(d) परमाणु

11. वह तत्व जो धनात्मक तथा ऋणात्मक दोनों आक्सीकरण अवस्था को प्रदर्शित करता है-

(a) Mg

(b) CI

(c)H

(d) He

12. अम्ल की प्रबलता किस पर निर्भर होती है

(a) विस्कासिता पर

(b) धनत्व पर

(c) आयनीकरण की कोटि पर

(d) इनमें से कोई नहीं

13. जंग एक उदाहरण है

(a) मिश्रण का

(b) यौगिक का

(c) अयस्क का

(d) तत्व का

14. जब एक तत्व को वायु के साथ जलाया जाता है तो यह

(a) गैस में परिवर्तित हो जाता है

(b) यह यौगिक में बदल जाता है

(c) ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है

(d) नष्ट हो जाता है

15. जल (H,0) तथा हॉइड्रोजन परोक्साइड या (H,O) का आणविक संघटन है, तो किस नियम की व्याख्या करता है

(a) गुणित अनुपात

(b) निश्चित अनुपात

(c) आवोगाद्रों परिकल्पना

(d) समानुपाती अनुपात

16. निम्न में से किसमें ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या +2 है

(a) HO

(b) H2O2

(c) OF2

(d) SO2

17. हाइड्रोजन के परमाणु में नहीं होता है

(a) इलैक्ट्रॉन

(b) प्रोटोन

(c) न्यूकलोन

(d)न्यूट्रॉन

18. हाइड्रोजन का ऑक्साइड होता है

(a) अम्लीय

(b) क्षारीय

(c) उदासीनं

(d) इनमें से कोई नहीं

19. इनमें कौन-सा पराऑक्साइड है

(a) Nano

(b)AI203

(C) Napon

()POR

20 CO2 के एक अणु में कितने इलैक्टॉन होते हैं

(a)44

(b)22

(c) 88

(d) 66

21. NaOH में ऑक्सीजन का प्रतिशत है

(a)60

(b)40

(c)10

(d)8

22. शुष्क बर्फ क्या है

(a) ठोस कार्बनडाइक्साइड

(b) ठोस सोडियम कार्बोनेट

(c) ठोस अमोनियम क्लोराइड

(d) इनमें से कोई नहीं

23. गैस का वाष्प घनत्व 11.2 है तो 56 ग्राम गैस का N.T.P पर आयतन होगा

(a) 11.2 लीटर

(b)2 लीटर

(c)56 लीटर

(d) 22.4 लीटर

24. निम्न में से किसमें ग्लास घुलनशील है

(a) HCIO)

(b) H2SO2

(c) HCI

(d) HF .

25. अमोनियम हाइड्राक्साइड एक दुर्बल क्षार है, क्योंकि

(a) यह कम आयनीकृत है

(b) यह अस्थाई है

(c) उड़ता है

(d) इसका उच्चा वाष्प दाब होता है

26. प्रकाशीय ग्लास निम्न में किसकी सिलिकेटस का मिश्रण होता है

(a) लेड एवं पोटेशियम

(b) लेड एवं सोडियम

(c) सोडियम, पोटेशियम एवं कैल्शियम

(d) पोटेशियम एवं कैल्शियम

27. निम्न में से कौन-सा लुईस क्षार है

(a) HCI

(b)NH3

(c) HF

(d) HNO3

28. निम्न में से कौन-सा लवण (साल्ट) नहीं हैं ।

(a) CuSO4

(b) KCI

(c) KOH

(d) AgNO3

29. अम्लीय लवण देता है

(a) अम्लीय विलियन

(b) क्षारीय विलियन

(c) दोहरा विलयन

(d) उदासीन विलियन

30. सामान्य वायुमण्डलीय दाब है

(a) 750mm

(b)760 mm

(c) 37 cm

(d) 72 cm

Baal vikaas shiksha shaastr

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Mock Test Paper in Hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Model Test Paper 4 in Hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi