CTET Paper Level 2 Science Set II Multiple Choice Model Paper in Hindi

//

  1. रेफाइड निक्षेपण है।

(a) कैल्सियम ऑक्जलेट

(b) Cacog

(c) MgCO3

(a) सिलीका

  1. सुन्दरवन की वनस्पति है

(a) शीतोष्ण सदाहरित

(b) मेग्रूव प्रकार की

(c) मरुद्भिद् प्रकार की

(a) जलोद्भिद् प्रकार की

  1. कुस्कुटा है

(a) पूर्ण मूल परजीवी

(b) पूर्ण स्तम्भ परजीवी

(c) आंशिक मूल परजीवी

(a) आंशिक स्तम्भ परजीवी

  1. नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु के खोजकर्ता थे

(a) जे लिस्टर

(b) आर कोच

(c) एल पाश्चर

(a) एम एम विनोग्रेडस्की

  1. डाओनिया को सामान्य रूप से जानते हैं

(a) बटरवर्ट के नाम से

(b) वाटर फ्लाई के नाम से

(c) वीनर्स फ्लाई के ट्रेप के नाम से

(4) ब्लेडरवटे के नाम से

  1. बिना जल के निषेचन निम्न में से किसमें सम्भव है?

(a) फ्सूनेरिया

(b) यूलोथ्रिक्स

(c) ड्रायोप्टेरिस

(d) पाइनस

  1. तारपीन का तेल सामान्यतः मिलता है।

(a) पाइनस से

(b) साइकस से

(c) टेक्सोडियम से

(a) थूजा से

  1. ऊर्जा का उपयोग होता है

(a) परासरण में

(b) अन्तःशोषण में

(c) मूल दाब में

(d) सक्रिय अवशोषण

  1. मन्की पजल सामान्य नाम है

(a) ओरोकेरिया इम्ब्रीकेटा का

(b) नीटम जीमोन का

(c) साइकस रिवोल्यूटा का

(a) पाइनस लोगीफोलिया का

  1. द्विनाम नामकरण पद्धति प्रतिपादित की

(a) डार्विन ने

(b) लीनियस ने

(c) ह्यूगो डी व्रीज ने

(d) हचिन्सन ने

  1. वृद्धि में होता है

(a) कोशिका विभाजन

(b) कोशिका विवर्धन

(c) कोशिका परिपक्वता

(d) ये सभी

CTET Paper Level 2

  1. परासरण की क्रिया रुक जाती है जब

(a) वत्तियाँ झड़ जाती हैं

(b) विलयन समपरासरी नहीं होता है

(c) पानी की सान्द्रता बराबर हो जाती है

(d) प्रकाश नहीं होता है

  1. 100 फुट ऊँचे पेड़ों में पानी के चढ़ने का कारण है

(a) कैपिलरी क्रिया

(b) मूल दाब

(c) वायु दाब

(d) वाष्पोत्सर्जन बल

  1. पादप मुझने लगते हैं, जब

(a) जाइलम में रुकावट हो

(b) फ्लोएम में रुकावट हो

(c) जाइमलम तथा फ्लोएम दोनों में रुकावट हो

(d) मज्जा निकाल दी जाए

  1. मूल दाब नापा जाता है

(a) पोटोमीटर से

(b) बैरोमीटर से

(c) मोनोमीटर से

(a) थर्मामीटर से

  1. वायु में उपस्थित वास्तविक जल वाष्प की मात्रा कहलाती है

(a) आपेक्ष आर्द्रता

(B) भागफल आर्द्रता

(c) पूर्ण आर्द्रता

(a) धनात्मक आर्द्रता

  1. किसकी न्यूनता से पत्तियाँ झड़ जाती हैं?

(a) N

(b) Ca

(c) s

(a) P

  1. क्लोरोफिल में पाया जाता है

(a) Fe

(b) Mn

(c) K

(d) Mg

  1. शकरकन्द रूपान्तरण है

(a) तना का

(b) मूसला जड़ का

(c) कलिका का

(d) अपस्थानिक जड़ का

  1. तम्बाकु की पत्ती में क्या पाई जाती है?

(a) निकोटीन

(b) एस्परीन

(c) मिर्च

(a) कोल्वीसिन

  1. वनस्पति विज्ञान के जनक हैं

(a) थियोफ्रास्टस

(c) सीलीनियस

(c) टिप्पो

(d) ब्रुनफेल

  1. कोशिका का अध्ययन क्या कहलाता है?

(a) वाइरोलॉजी

(b) साइटोलॉजी

(c) मोर्कोलॉजी

(d) जेनेटिक्स

  1. विकर (Enzymes) बने होते हैं

(a) प्रोटीन से

(b) विटामिन से

(c) कार्बन से

(a) वसा से

  1. कोशिका वाद के प्रणेता थे

(a) राबर्ट ब्राउन

(b) राबर्ट हुक

(c) श्लीडन तथा श्वान

(d) हाफमिस्टर

  1. माइटोकॉन्ड्रिया के खोजकर्ता थे।

(a) डी बेरी

(b) रॉबर्ट ब्राउन

(c) आल्टमेन

(a) रॉबर्ट हुक

  1. लाइसोसोम को आत्मघाती थैलियों भी कहते हैं। क्योंकि इनमें

(a) उत्प्रेरण क्रियाएँ मिलती हैं

(b) हाइड्रोलिटिक विकर मिलते हैं

(c) आइसोमरेज मिलता है

(e) उपरोक्त सभी

  1. लाइसोसोम के खोजकर्ता थे

(a) कॉलीकर

(b) पोर्टर

(c) डी दुवे

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. सेन्ट्रोसोम जिम्मेदार होता है

(a) कोशिका भित्ति विभाजन में

(b) कोशिका पट्टिका निर्माण में

(c) कोशिका विभाजन के आरम्भन में

(d) कोशिका विभाजन को रोकने में

  1. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में मिलने वाला प्रोटीन हैं ।

(a) केटालेज

(b) मेलेट डीहाइड्रोजिनेज

(c) एमाइलेज

(d) रिबुलोस 1-5 डाइफॉस्फेट कार्बीक्सीलेज

  1. प्रकाशीय श्वसन होता है

(a) माइटोकॉन्ड्रिया में

(b) लाइसोसोम में

(c) राइबोसोम में

(a) पर ऑक्सीसोम में

CTET Paper Level 2

  1. प्रकाश संश्लेषण की दर सर्वाधिक होती है

(a) लाल प्रकाश में

(b) नीले प्रकाश में

(c) हरे प्रकाश में

(d) अवरक्त प्रकाश में

  1. जब ATPADP में परिवर्तित होता है तब विमोचन होता है

(a) हार्मीन का

(b) विकर का

(c) ऊर्जा का

(d) स्त्रवण का

  1. प्रकाश संश्लेषण में हिल अभिक्रिया का क्या अर्थ हैं ।

(a) ऑक्सीजन का अवशोषण

(b) CO) का स्थिरीकरण

(c) प्रकाशीय अपचयन

(a) पानी का विघटन

  1. ग्लाइकोलाइसिस तथा क्रेब्स चक्र के बीच की कड़ी

(a) सिट्रिक अम्ल

(b) सक्सीनिक अम्ल

(c) ऑक्सेलोएसीटिक अम्ल

(d) एसीटाइल कोएन्जाइम-ए

  1. झील पारिस्थिति तंत्र में, जैव भार का पिरामिड होता

(a) सीधा

(b) उल्टा

(c) कोई भी संभव है

(d) कोई भी नहीं

  1. की विमाएँ किसके समान होती हैं?

(a) वेग की विमाओं के

(b) त्वरण की विमाओं के

(c) समय की विमाओं के

(d) ऊर्जा की विमाओं के

  1. बल (F), लम्बाई (L) समय  (T) को मूल मात्रक मानने पर द्रव्यमान का विमीय सूत्र होगा।

(a) FL-1T2

(b) FL-IT-2

(c) FL-IT-1

(d) FL-272

  1. कोणीय संवेग तथा रेखीय संवेग के अनुपात की विमाएँ होती है

(a) L°

(6) LI

(c) 12

(c) MLT

  1. प्वॉसों अनुपात के बारे में क्या सत्य है?

(a) इसकी इकाई न्यूटन/मी होती है

(b) यह विमाहीन होता है

(c) इसकी इकाई न्यूटन होती है

(d) इसकी विमा MLT-2 होती है ।

  1. एक नाभिक के सापेक्ष 1 MeV ऊर्जा वाले न्यूटॉन का कोणीय संवेग क्या होगा जबकि टक्कर प्राचल (संघात प्राचल) 10-12 मी है?

(a) 2.3 x 10-32 J/s

(b) 23 x 10-32.J/s

(c) 0.23 x 10-32.J/s

(a) शून्य

  1. यदि किसी पिण्ड की घूर्णन गतिज ऊर्जा में 300% की वृद्धि की जाए तो उसके कोणीय संवेग में प्रतिशत वृद्धि होगी

(a) 600%

(b) 150%

(c) 100%

(d) 1500%

  1. सोने के नाभिक के लिए 2 Mev ऊर्जा केङ्केकणों की निकटतम पहुँच की दूरी 2 : 10-13 MIX है। टक्कर प्राचल का मान होगा

(a) 1.3×10-13 m

(b) 1.3×10-13 m

(c) 13×10-13 m

(a) 0.13 x 10-13 m

  1. एक चकती का जड़त्व आघूर्ण 0.5 kg m2 है। इसकी चाल को 3 चक्र प्रति सेकण्ड से 8 चक्र प्रति सेकण्ड तक बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्य का मान होगा

(a) 342J

(b) 417J

(c) 542J

(d)713J

  1. किसी व्यक्ति को 1 किग्रा भार में अधिक वस्त प्राप्त होगी

(a) ध्रुवों पर

(b) चन्द्रमा पर

(c) भूमध्य रेखा पर

(d) कृत्रिम उपग्रह पर

  1. 10 सेमी x 10 सेमी आकार की साबुन के घोल की परत बनाने के लिए किया गया कार्य होगा, यदि साबुन के घोल का पृष्ठ तनाव 3x 10-3न्यूटन/मी है

(a) 3x 104 जूल

(b) 3 x 10-2 जूल

(c) 6x 10 + जूल

(a) 6 x 10-2 जूल

  1. एक झरने की ऊँचाई 50 मीटर है। झरने की चोटी (शीष) तथा तली (पेंदे) पर तापों का अन्तर होगा

(a) 0.437°C

(b) 0.117°C

(c) 11.7°C

(d) 1.17°C

  1. गैस के 2 ग्राम अणु जिनको स्थिर ताप 0°C पर रखा गया है, 4 लीटर आयतन से 1 लीटर आयतन तक संपीडित करने पर किया गया कार्य होगा

(a) -6359 जूल

(b)-636 जूल

(c)-63 जूल

(d)-90 जूल

  1. 400K पर हाइड्रोजन गैसे के अणुाओं की अधिकतम दी जाती है। पर्दे पर प्रदीप्ति प्रसम्भाव्य चाल होगी

(a) 1.86 x 103ms-1

(b) 4.73 x 103ms-1

(c) 7.2 x 10% ms-I

(d) 9.36x103ms-1

  1. ङ्केMIH. 100 समा जाम के कप्त आवृति परास 4 x 1014Hz से 4.01 x 1014 Hz में कम्पन विधाओं की संख्या होगी

(a) 6.0 x 1013

(b) 4.5×1013

(c) 3.0 x 1013

(d) 1.5×1013

219, 0°C ताप की ग्राम बर्फ को 100°C की भाप में परिवर्तित करने के लिए कितनी ऊष्मा की

(a) 756 कैलोरी

(b) 1200 कैलोरी

(c) 716 कैलोरी

(d) 450 कैलोरी

  1. दो लेन्सों की फोकस दूरियां क्रमशः तथा / है। इनके संयोजन में न्यूनतम गोलीय विपथन रखने के लिए इनके मध्य दूरी होनी चाहिए

(a) 1-12 (b)/1+fi

  1. धूप के चश्में में पोलेरॉइड कांच का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि

(a) यह सुन्दर लगता है

(b) यह सस्ता होता है

(c) इसमें इच्छानुसार रंग लाए जा सकते हैं

(d) ध्रुवण के कारण प्रकाश की तीव्रता आधी रह जाती है

  1. 500 Hz आवृत्ति की एक तरंग 350 मी/से की चाल से संचरित होती है। दो समीपवर्ती कणों जिनके मध्य कलान्तर 60° हो के मध्य दूरी होगी

(a) 60 सेमी

(b) 48 सेमी

(c) 24 सेमी

(d) 12 सेमी

  1. एक प्रोजेक्टर तथा पर्दे के बीच की दूरी 1% बढ़ा दी जाती हैं पर्दे पर प्रदीप्ति

(a) 1% बढ़ जाएगी

(b) 1% घट जाएगी ।

(c) लगभग 2% बढ़ जाएगी

(d) लगभग 2% घट जाएगी

  1. एक हाइगेन्स नेत्रिका की प्रभावी फोकस दूरी 5.0 सेमी है। उसके क्षेत्र लेन्स की फोकस दूरी है

(a) 10 सेमी

(b) 5 सेमी

(c)-5 सेमी

(d)-10 सेमी

  1. गरुत्व केन्द्र पर छड लोलक को लटकाने पर वह दोलन नहीं कता क्योंकि

(a) वहाँ पर उसका आवर्तकाल शून्य होता है।

(b) वहाँ उसका आवर्तकाल अनन्त होता है। आवश्यकता होगी?

(c) वहाँ उसका द्रव्यमान शून्य होता है

(d) वहाँ उसका जड़त्व आघूर्ण शून्य होता है

  1. बन्द आर्गन पाइप के लिए प्रथम अनुनाद 60 सेमी लम्बाई पर प्राप्त होता है, तो द्वितीय अनुनाद की स्थिति प्राप्त होगी

(a) 180 सेमी

(b) 60 सेमी

(c) 120 सेमी

(d) 30 सेमी

  1. किसी स्वरित्र की भुजा.पर थोड़ासा मोम लगाने पर उसकी आवृत्ति हो जाती है

(a) कम

(b) अधिक

(c) शून्य

(d) परिवर्तित

  1. 8 समान आवेशित बूंदे मिलकर एक बड़ी बूंद का निर्माण करती हैं, बड़ी बूंद की धारिता तथा छोटी

(a) 21

(b) 81

(c) 41

(c) 161

  1. एक विभवमापी में 1.2V वि० वा० बल का मानक सेल 260 सेमी लम्बे तार पर सन्तुलित होता है। यदि 3.5 ओम प्रतिरोध में0.2 ऐ० धारा प्रवाहित हो तो सन्तुलित लम्बाई होगी

(a) 151.66 सेमी

(b) 130 सेमी

(c) 520 सेमी

(a) 80 सेमी

CTET Paper Level 2

  1. एक आदर्श प्रतिचुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान होता है

(a)-1

(b) (c) 1

(d)-०

(c) 2

  1. हाइड्रोजन परमाणु की पहली कक्षा में परिभ्रमण कर रहे इलेक्ट्रॉन के चुम्बकीय आघूर्ण को कहते हैं

(a) बोर मैग्नेटॉन

(b) लांजेविन मैग्नेटॉन

(c) ऐम्पियर मैग्नेटॉन

(d) बेट मैग्नेटॉन

  1. 2 x 10-10मीटर त्रिज्या के वृत्ताकार पथ पर एक इलेक्ट्रॉन 3 x 106 मी/से की एकसमान चाल से चक्कर लगा रहा है। वृत्ताकार पथ के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र होगा

(a) 1.2 टेस्ला

(b) 2.4 टेस्ला

(c) शून्य

(a) 3.6 टेस्ला

  1. 2 x 103 ऐम्पियर/मीटर का चुम्बकीय क्षेत्र एक लोहे की छड़ में 8 टेस्ला का चुम्बकीय फ्लक्स उत्पन्न करता है। छड़ की आपेक्षिक पारगम्यता

(a) शून्य

(b) 17

(c)2V

(d) 0.105 V

  1. यदि एक बाह्य अर्धचालक में इलेक्ट्रॉन तथा कोटरों की संख्या क्रमशः , तथा n, हो, तो

(a) mn = np

(c) n <ng

(a) m=nP

  1. संधि डायोड में विसरण धारा की दिशा होती है

(a) P क्षेत्र से N की ओर

(b) N क्षेत्र से P की ओर

(C) P क्षेत्र से N की ओर यदि संधि अग्र अभिनति में है तथा इसका विलोम जब सन्धि पश्च अभिनति में है

(a) N क्षेत्र से P की ओर यदि संधि अग्र अभिनति में है तथा इसका विलोम यदि संधि उत्क्रम अभिनति में है

  1. एक धातु का कार्य फलन 3.31 x 10-12 अर्ग है, धातु से इलेक्ट्रॉनों के उत्सर्जन के लिए आवश्यक फोटॉनों को दीर्घतम तंरग दैर्ध्य का मान होगा

(a) 4000A

(b) 5000A

(c) 6000A

(d) 8000A

  1. किसी समस्थानिक की अर्थ आयु 3 दिन है। उसकी सक्रियता कितने दिनों में = रह जायेगी?

(a) 12 दिन

(b) 9 दिन

(c) 48 दिन

(d) 4 दिन

  1. यदि प्रोटॉन की स्थिति में अनिश्चितता 6 x 10-8 मी हो, तो इसकी चाल में न्यूनतम अनिश्चितता होगी

(a) 1 किमी/से०

(b) 1 मिमी/से०

(c) 1 मी/से०

(a) 1 सेमी/से०

  1. 10.1 ग्राम KNO, को 90 ग्राम जल में घोला गया है। विलेय का मोलर प्रभाज है

(a) 0.1000

(b) 0.0100

(c) 0.2000

(c) 0.0196

  1. फिटकरी लगाने से रक्त का बहना रुक जाता है। क्योंकि

(a) रक्त विपरीत दिशा में बहता है

(b) रक्त क्रिया करके ठोस बनाता है जो रक्त वाहिनी को बन्द कर देता है

(c) रक्त का स्कन्दन हो जाता है और रक्त वाहिनी बन्द हो जाती है

(d) फिटकरी रक्त वाहिनी को बन्द कर देती है

  1. 10-SM HCI की pH होगी

(a) 8

(b) -8

(c)7

(d) 6.96

  1. एक ऊष्मा इंजन जिसके लिए स्त्रोत का 100°C ताप तथा सिंक का 25°C ताप है। इस ऊष्मीय इंजन के लिए दक्षता होगी

(a) 0.75

(b) 0.25

(c) 0.201

(d) 1.01

  1. एक कार्नोचक्र ऊष्मा इंजन में कार्यकारी एक आदर्श गैस है। इंजन 227°C 127°C के बीच कार्यरत है। यदि उच्च ताप पर अवशोषण ऊष्मा 6 x 104 कैलोरी हो, तो कार्य में परिवर्तित ऊष्मा होगी

(a) 4.8×104 कैलोरी

(b) 1.2×104 कैलोरी

(c) 1.6x 104 कैलोरी

(ad) 3:5x 104 कैलोरी

  1. दो विलयन समपरासरी होते हैं।

(a) जिनकी सान्द्रता समान हो

(b) जिनका परसरण दाब समान हो

(c) जिनमें समस्थानिकों की संख्या समान हो

(a) जिनमें एक ही पदार्थ विलयनों को संतृप्त कर रहा हो

  1. निम्न में से कौनसा पदार्थ किण्वन द्वारा बनता है

(a) क्लोरीन

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

(a) सल्फर डाइऑक्साइड

  1. दृश्य वर्णक्रम में सबसे कम आवृत्ति वाला वर्ण है

(a) बैंगनी

(b) नीला

(c) नारंगी

(d) लाल

  1. मिलर नियतांक एक तल के जो तथा अक्षों के समानान्तर हैं

(a) (100)

(b) (010

(c) (011)

(d) (111)

  1. मानवों में लिंग का निर्धारण होता है ?

(a) विटामिनों द्वारा

(b) गुणसूत्रों द्वारा

(c) हार्मोनों द्वारा

(d) पोषक तत्वों द्वारा

CTET Paper Level 2

  1. इन्सुलिनएक हॉर्मोन स्रावित होता है

(a) ऐड्रिनल से .

(b) थायरॉइड से

(c) पिट्यूटरी से

(a) लैंगरहेन्स की द्वीपिका से .

  1. माताओं में दूध के स्त्राव के लिए उत्तदायी हार्मोन हैं

(a) एड्रिलीन

(b) लैक्टोजेनक हॉर्मोक

(c) एसीटिएच

(a) ल्यूटिनाइजिंग हॉर्मीन।

  1. स्तनी के अतिरिक्त और कौनसा वर्ग समतापी होता है

(a) मछली

(b) उभयचर

(c) सरीसर्प

(a) पक्षी

  1. शार्क, छिपकली अजगर सभी हैं

(a) जहरीले

(b) शल्की

(c) अण्डे देने वाले

(d) पृथ्वी पर रहने वाले

  1. द्विनामकरण पद्धति किसने प्रस्तुत की?

(a) कैरोलिस लीनियस

(b) ग्रेगर मेंडल

(c) पाश्चर

(d) डारविन

  1. निद्रा रोग का कारक कौन होता है

(a) बूचेरिया

(b) लीशमानिया

(c) ट्राइपैनोसोमा

(d) प्लाज्मोडियम

  1. बाह्य कर्ण विशिष्टता है

(a) स्तनियों की

(b) सरीसृप की

(c) उभयचरों की

(c) पक्षियों की

  1. रुधिर का रंग लाल किस पदार्थ के कारण होता है

(a) साइटोक्रोम

(b) क्लोरोफिल

(c) हीमोसाएनिन

(d) हीमोग्लोबिन

  1. रुधिर किससे मिलकर बनता है

(a) प्लाज्मा व रुधिराणु

(b) प्लाज्मा व लाल रुधिराणु

(c) प्लाज्मा व श्वेत रुधिराणु

(d) कोलायडी कण

  1. मानव शरीर में वसा का संचयन होता है

(a) एपिथिलियल कोशिका में

(b) एडिपोज ऊतक में

(c) एपिडर्मिस में

(d) यकृत में

  1. चेचक के टीके की खोज किसने की?

(a) जेनर

(b) पाश्चर

(c) फ्लेमिंग

(d) लिस्टर

  1. मच्छर एवं मलेरिया का सम्बनध किसने समझाया?

(a) रासेनहॉफ

(b) पेस्चर

(c) लैन्सीसी

(d) रोनेल्ड रॉस

  1. लैंगिक द्विरुपता किसमें स्पष्ट होते हैं?

(a) हाइड्रा

(b) केंचुआ

(c) स्पंज

(d) कॉकरोच

  1. नर मच्छर मादा से किस लक्षण से पहचाना जा सकता है

(a) लम्बी टाँगें

(b) बड़ा शीर्ष

(c) बड़ा शरीर

(d) स्पर्शक पर अधिक रोम

  1. जोंक में खण्डों की संख्या होती है

(a) 26

(b) 33

(c) 36

(4) 40

  1. मच्छर का शिशु कहलाता है

(a) मैगॉट

(b) निम्फ

(c) इमेगो

(d) नियाड

  1. जैसे क्यूलेक्स फीलगाँव के लिए है उसी प्रकार से होता है

(a) एन्टअमीबा व पेचिस

(b) चूहा फ्ली व प्लेग

(c) रेतमक्खी व निद्रारोग

(d) सूअर का मांस व टेमवर्म

  1. एक स्वस्थ मनुष्य के हृदय की धड़कन सामान्यतः प्रति मिनट होती है

(a) 60-70 बार

(b)70-72 बार

(c) 80-90 बार

(d) 85-95 बार

  1. कौनसा जन्तु असमतापी है?

(a) पेंग्विन

(c) कछुआ

(c) ऑटर

(d) हल

CTET Paper Level 2

  1. निम्नलिखित में से कौन प्रोटीन का समृद्ध स्त्रोत है?

(a) गेहूँ

(b) चावल

(c) चना

(d) सोयाबीन

  1. बेरी बेरी, रिकेट स्कर्वी किन विटामिन की कमी से होने वाले रोग हैं?

(a) A, DAC

(a) A,C व D

(c) A, B a C

(d) B, DAC

  1. पीयूष ग्रन्थि पाई जाती है

(a) मस्तिष्क में

(b) श्वास नलिका में

(c) जनदों में

(d) अग्नयाशय में

  1. विटामिन का कैरोटीन से संश्लेषण होता है।

(a) यकृत में

(b) वृक्क में

(c) रुधिर में

(a) त्वचा में

  1. पंखदार परागकण मिलते हैं

(a) साइकस में

(b) पाइनस में

(c) सरसों में

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. बेलेनोफोरो है

(a) आंशिक मूल परजीवी

(b) पूर्ण स्तम्भ परजीवी

(c) पूर्ण मूल परजीवी

(d) आंशिक स्तम्भ परजीवी

  1. वृक्ष की छाल बनती है

(a) पूलीय कैम्बियम के बाहर के सभी ऊतकों से

(b) पूलीय कैम्बियम के बाहर उपस्थित मृत ऊतक से

(c) केवल कार्क से

(d) कार्क तथा द्वितीयक कार्टेक्स से

  1. द्वितीयक मूल निकलती है

(a) बाह्यत्वचा से एक्सोजीनसली

(b) कार्टेक्स से एक्सोजीनसली

(c) एन्डोडर्मिम से एन्डोजीनसली

(d) पेरीसाइकिल से एन्डोजीनसली

  1. वृद्धि करते वृक्ष में कौनसा भाग मोटाई में बढ़ता

(a) हार्ट वुड सेप वुड

(b) कार्टेक्स फ्लोएम

  1. जलोभिद् के तने होते हैं

(a) सुविकसित संवहन ऊतक

(b) सुविकसित यान्त्रिक ऊतक

(c) सुविकसित वायुकोष्ठ

(d) सुविकसित मूल

  1. पतली तथा छोटी पत्ती सामान्य रूप से मिलती है।

(a) जलोद्भिद् में

(b) मरुद्भिद् में

(c) समोद्भिद् में

(d) उपरिरोही में

  1. निम्न में से कौनसा मूल परजीवी है?

(a) कसक्यूटा

(b) स्ट्रीगा

(c) मिसलस्टे

(d) लोरान्थस

  1. कॉफी का पौधा सदस्य है

(a) स्टरकूलिएसी कुल का

(b) रूबिएसी कुल का

(c) एनोनेसी कुल का

(d) क्रूसीफेरी कुल का

  1. जब एक भ्रण कोष में भ्रूण की संख्या एक से अधिक होती है तब उस स्थिति को कहते हैं

(a) एन्द्रियोजनी

(b) एम्फीमिक्सस

(c) एगेमोस्पर्मी

(d) पोलीएम्ब्रियोनी

284, केरियोप्सिस किंस कुल का लक्षण है?

(a) पोएसी कुल का

(b) एपिएसी कुल का

(e) सोलेनेसी कुल का

(d) मालवेसी कुल का

  1. इनमें से कौन नट नहीं है?

(a) नारियल

(b) अखरोट

(c) मूंगफली

(d) उपरोक्त सभी

  1. वायु द्वारा प्रकीर्णिता पौधों को कहते हैं

(a) एनीमोकोरस

(b) जूकोरस

(c) हाइड्रोकोरस

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. जीवाणु सामान्यतः प्रजनन करते हैं

(a) केवल लैंगिक

(b) केवल अलैंगिक

(c) अधिकतर अलैंगिक

(d) अधिकांशत लैंगिक

  1. चेचक किससे होता है

(a) जीवाणु से

(b) विषाणु से

(c) मच्छर से

(d) कवक से

  1. पाइरीनोइड है

(a) स्टार्च के प्रोटीन से घिरे कण

(b) स्टार्च के तेल की बूंदों से घिरे कण

(c) प्रोटीन के तेल की बूंदों से घिरे कण

(d) प्रोटीन के स्टार्च से घिरे कण

  1. फर्न का महत्व है

(a) तेल के लिए

(b) गोंद के लिए

(c) काष्ट तथा रेशम के लिए

(a) सजावट के लिए

  1. परिदल पुंज है

(a) पुष्प का बाह्य भाग जो. बाह्यदलपुंज तथा दलपुंज में पहचाना न जा सके

(b) बाह्य दल पुंज

(c) पुमंग

(d) उपरोक्त कोई नहीं

  1. आलू का कन्द रूपान्तरण है।

(a) जड़ का

(c) कली का –

(c) तने का

(d) पत्ती का

  1. अदरक एक तना है क्योंकि

(a) यह स्वाद में तीखा है

(b) इसमें भोजन संचयित होता है

(c) इसमें पर्व तथा पर्वसन्ध्यिाँ मिलती है

(d) उपरोक्त कोई नहीं

CTET Paper Level 2

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Science Set I Model Paper In Hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Solved Model paper Questions Answer in Hindi Practice Paper ( 2012 )

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi