CTET Paper Level 2 Practice Multiple Choice Model Paper in Hindi

//

44 “आंगनबाड़ी कार्यक्रमकिस प्रकार महिला कल्याण में सहयोग दे रहा है?

(a) स्त्रियों को शिक्षित-प्रशिक्षित करके

(b) शिशुओं के टीकाकरण द्वारा

(c) महिलाओं के रोजगार की व्याख्या करके

(d) उक्त सभी

45. समाज में साम्प्रदायिकता के विनाश के लिये आप क्या प्रयत्न करेंगे?

(a) धार्मिक सहिष्णुता का प्रचार

(b) ‘सर्व धर्म सम भाव’ का प्रचार

(c) धर्मनिरपेक्षता का अत्यधिक प्रचार-प्रयोग

(d) उक्त सभी सामाजिक प्रतिबद्धता सम्बन्धी अभिवृत्ति

46. आप विद्यार्थियों में सामाजिक गुण किस प्रकार विकसित करेंगे?

(a) इस विषय पर भाषण देकर

(b) सबको एक स्थान पर शिक्षण देकर

(c) उनमें प्रेम भावना का विकास करके

(d) उनको समूहों में शिक्षण प्रदान करके

47. आप समाज में फैले जातिवाद को दूर करने के लिये क्या करेंगें

(a) ऐसे मामलों से दूर रहना

(b) इसकी हानियों पर भाषण देना

(c) इसके कारण को दूर करने का ढोंग करना ।

(d) समाज के अन्य लोगों से मिलकर इसको दूर करना

48. समाज में शिक्षकों को आजकल अच्छी नजर से क्यों नहीं देखा जाता।

(a) राजनीति से अधिक रुचि लेना

(b) शिक्षण कार्य लगन से नहीं करना

(c) अधिक से अधिक ट्यूशन करना

(d) उक्त सभी

49. आप समाज में से भ्रष्टाचार दूर करने हेतु क्या करना चाहेंगे?

(a) इस और कोई ध्यान नहीं दूंगा

(b) भ्रष्टाचार का कारण जानने का प्रयास करूंगा

(c) भ्रष्टाचारी लोगों को घृणा करूँगा

(d) सर्वप्रथम शिक्षा में परिवर्तन करना चाहूँगा ।

50. शिक्षक द्वारा छात्रों को जीवन में अनुशासित बनाने के लिये क्या किया जा सकता है?

(a) विद्यालय के कार्यों में भाग दिलाना

(b) स्वयं अनुशासन पर भाषण देना ।

(c) अनुशासित छात्रों को पुरस्कार देना

(d) छात्रों को अनुशासिवत व्यक्तियों के उदाहरण देना

51. आप समाज में फैले जातिवाद को दूर करने के लिये क्या करेंगे।

(a) अपनी भावनाओं पर नियंत्रांण रखना

(b) टीम भावना से खेलना

(c) कैप्टन की बातों का पालन करना

(d) उक्त सभी

52. श्रम के महत्त्व का विकास शिक्षक द्वारा करने का प्रमुख उपाय है?

(a) स्वयं श्रम सम्बन्धित कार्य करके

(b) वास्तविक स्थिति प्रस्तुत करके

(c) समुचित उदाहरण प्रस्तुत करके

(d) श्रम के महत्त्व पर भाषण देकर

53. आप विद्यालय की सहगामी क्रियाओं की व्यवस्था किस प्रकार करेंगे?

(a) केवल उन क्रियाओं की व्यवस्था करेंगे जिनको प्राचार्य कहेंगे

(b) केवल रुचिकर क्रियाओं की व्यवस्था करेंगे ।

(c) विद्यालय की सभी क्रियाओं की व्यवस्था करेंगे।

(d) विशेष प्रबन्ध की आवश्यकता नहीं

54. एक वार्डन के रूप में एक साथ बैठकर खाने की आदत सभी छात्रों में डालने के लिए आप क्या करना चाहेंगे?

(a) एक साथ खाने के महत्त्व पर गोष्ठी आयोजित करना

(b) शिक्षक तथा छात्रों द्वारा एक साथ मिलकर खाने की व्यवस्था करना

(c) एक साथ खाने के महत्त्व पर भाषण देना

(d) सभी छात्रों को एक साथ खाना खिलाना

55. आप समाज में अपना उचित स्थान बनाने के लिये क्या करेंगे?

(a) सम्पूर्ण समाज से अलग रहेंगे

(b) सामाजिकट पार्टियों में भाग लेंगे

(c) समाज के प्रति अपने दायित्व को ठीक से निभायेंगे

56. आपके विचार में शिक्षकों को उनके स्थानान्तरण से क्या लाभ हो सकता है ?

(a) इससे शिक्षक का ज्ञान व अनुभव दोनों बढ़ते हैं ।

(b) शिक्षक को नई-नई जगह देखने को मिलती हैं ।

(c) इससे शिक्षक के सम्पर्क क्षेत्र में वृद्धि होती है ।

(d) इससे राष्ट्रीय एकता का विकास भी सम्भव है

57. विद्यालय में शिक्षकअभिभावक संघ की क्या आवश्यकता हैं ।

(a) विद्यालय ठीक प्रकार चलता है

(b) शिक्षक व अभिभावक दोनों एक-दूसरे को जानने का अवसर मिलता है

(c) विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र हो जाता

58. शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति छात्रों की उदासीनता को किस प्रकार दूर किया जा सकता है ?

(a) उदासीन छात्रों की प्राचार्य से शिकायत करना ।

(b) छात्रों को सहगामी क्रियाओं में भाग लेने की प्रेरणा देना

(c) इसका कारण जानकर उसे दूर करना

(d) भाषण द्वारा छात्रों को प्रेरित करना समझाना

59. शिक्षकों को छात्रों में श्रम के महत्त्व को उत्पन्न करने के लिये क्या करना चाहिये?

(a) छात्रों से श्रम करने के लिये निर्देश देने चाहिये ।

(b) शिक्षकों को स्वयं छात्रों के साथ मिलकर श्रम करना होता है चाहिये

(c) उसके द्वारा श्रम के महत्त्व पर भाषण देना  चाहिये

(d) उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिये विकास होता है

CTET Paper Level 2

60. शिक्षण कार्य करते समय यदि गाँव में तनाव हो जाये, तो आप क्या करेंगे?

(a) पुलिस में रिपोर्ट करना ।

(b) ग्राम प्रधान को सूचित कर सहायता लेना

(c) स्वयं उन लोगों के पास जाकर समझाने का प्रयास करना

(d) उक्त में से कोई नहीं

61. एक शिक्षक को छात्रों में दया के गुण को विकसित करने के लिये क्या करना चाहिये ?

(a) नित नये उदाहरण देना

(b) दया के महत्त्व पर भाषण देना

(c) विद्यालय में दया सम्बन्धी सहगामी क्रियाओं की

(d) दयालु व्यक्तियों के व्यवहार बताकर

62. आप छात्रों के आपस में झगड़ने की प्रवृत्ति को दूर करने का प्रयास करना

(a) इस दिशा में विशेष ध्यान न देना में हुई थी ?

(b) स्वयं उनके झगड़ने के कारण को जानकर उसे दूर करने का प्रयास करना

(c) इस विषय में अन्य शिक्षकों से सहायता लेना ।

(d) उनकी प्राचार्य से शिकायत करना

63. आप विद्यालय में घुस आये कुछ अवांछनीय तत्त्वों के विरुद्ध क्या करोगें

(a) उनकी प्राचार्य से शिकायत करेंगे

(b) छात्रों से सहायता को कहेंगे

(c) उनको उनकी गलती समझाइयें

(d) स्वयं डाँक्टर भगा देगें

64. आप शिक्षक होने के नाते सामाजिक कुरीतियाँ दूर करने के लिये क्या उपाय करेंगे ?

(a) समाज सुधारक नेताओं को प्रेरणा के लिये बुलायेंगे

(b) अभिभावकों को समझाना

(c) शिक्षक द्वारा छात्रों को इनके प्रभाव के बारे में समझाना

(d) इस काम से सदैव अलग रहना

65. आजकल प्रचलित विद्यालयों में N.S.S. के कार्यक्रम से छात्रों को क्या लाभ है ?

(a) छात्रों को इससे परिश्रम करने के महत्त्व का ज्ञान ।

(b) छात्रों में इससे अपने से बड़ों के लिये आदर करने  की भावना विकसित होती है

(c) विद्यार्थियों में समाज के प्रति अच्छी भावना का

(d) छात्रों के स्वास्थ्य में इससे वृद्धि होती है

66. वर्तमान सरकार ने प्रौढ़ों की आयु सीमा निम्नलिखित में से कौनसी निर्धारित की है?

(a) 15 से 35 वर्ष

(b) 15 से 50 वर्ष

(c) 20 से 35 वर्ष

(d) उक्त में से कुछ नहीं

67. आपकी दृष्टि में छात्रों में ईमानदारी तथा अन्य गुणों का विकास किस प्रकार किया जा सकता है ?

(a) शिक्षक स्वयं अपना उदाहरण देकर

(b) मात्र उदाहरण देकर

(c) केवल भाषण द्वारा

(d) कक्षा में ईमानदार छात्रों का उदाहरण देकर –

68. सामाजिक शिक्षा की अधिक उपयोगिता निम्नलिखित में से किसके लिये है

(a) लड़के

(b) प्रौढ़ व्यक्ति

(c) लड़कियाँ

(d) उक्त सभी

69. विद्यालय में स्काउट्स एण्ड गाइड्स की स्थापना किस देश हेतु क्या उपाय करेंगे?

(a) फ्रांस

(b) भारतवर्ष

(c) चीन

(d) इंग्लैण्ड

70. छात्रों में नेतृत्व की भावना का विकास करने के लिये आप क्या उपाय करेंगे?

(a) इस सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित कराना

(b) भाषण द्वारा स्पष्ट करना

(c) स्वयं विद्यालय में नेतृत्व सम्बन्धी कार्य करना ।

(d) उक्त में से कुछ नहीं

CTET Paper Level 2

71. आप छात्रों को भलेबुरे की पहिचान किस प्रकार सिखायेंगे?

(a) दोनों को पहचानने का अभ्यास कराकर

(b) विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन करके

(c) लाभ तथा हानियाँ बताकर

(d) अलग-अलग उदाहरण देकर

72. आपके विचार में शिक्षा कमीशनों में निम्नलिखित में से किसको सदस्य बनाया जाना उचित है ?

(a) शिक्षकों तथा राजनीतिकों दोनों को

(b) केवल शिक्षकों को

(c) केवल राजनेताओं को

(d) शिक्षक, प्राचार्य तथा समाजशास्त्री आदि को

73. एक शिक्षक को अन्य शिक्षकों के ज्ञानअनुभव का लाभ लेने के लिये क्या करना चाहिये ?

(a) शिक्षकों की गोष्ठियों का आयोजन

(b) शिक्षकों को पर्यटन हेतु जाना

(c) अन्य विद्यालयों में जाकर शिक्षकों से मेल –

(d) उक्त सभी कार्य

74. प्रौढ़ शिक्षा की आवश्यकता का प्रमुख कारण क्या है ?

(a) देश में साक्षरता का प्रतिशत बढ़ जायेगा ।

(b) प्रौढ़ों के शिक्षित होने से वे अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे

(c) बच्चों को शिक्षित कर सकेंगे

(d) देश में पर्याप्त संख्या में प्रौढ़ व्यक्तियों का होना।

75. विद्यार्थियों का पढ़ने से जी चुराने का प्रमुख कारण कौनसा है ?

(a) घर पर अध्ययन का अभाव

(b) पढ़ने के महत्त्व को न समझना

(c) शिक्षकों में स्वअध्ययन का अभाव

(d) पढ़ने में कोई लाभ न देखना

76. विद्यालय में शिक्षकअभिभावक संघ की बैठक किस समय होनी चाहिये?

(a) परीक्षा का परिणाम घोषित होते समय

(b) यह समय-समय पर होती रहनी चाहिये

(c) छात्र के विद्यालय में भर्ती होते समय

(d) विद्यालय में किसी उत्सव के समय

77. विद्यार्थियों को समय को बर्बाद करने हेतु क्या करना चाहिये?

(a) समय के महत्त्व पर व्याख्यान माला में भाग लेना।

(b) समय का सदुपयोग करना सीखना

(C) यह समझना की समय बीतने पर पछताना पड़ता है।

(d) उक्त सभी

78. आपके विचार में समाज के प्रति हमें कैसा दृष्टिकोण अपनाना चाहिये ? –

(a) नकारात्मक दृष्टिकोण

(b) स्वार्थ भरा दृष्टिकोण

(c) एक शिक्षित नागरिक जैसा सकारात्मक दृष्टिकोण

(d) उक्त में से कोई नहीं

79. शिक्षक छात्रों में समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का विकास किस प्रकार कर सकते है?

(a) विद्यार्थियों को समाज में ऐसे लोगों के सम्पर्क में रखना

(b) इस विषय पर भाषण देना

(c) आदर्श सामाजिक लोगों के उदाहरण देना

(d) उक्त में से कोई नहीं

80. भिन्नभिन्न जाति वाले साथी शिक्षकों के प्रति आपका व्यवहार कैसा होगा?

(a) कोई विशेष सम्बन्ध नहीं

(b) प्रेमपूर्ण व भेदभाव रहित व्यवहार

(c) कुछ विशिष्ट शिक्षकों से मेल व्यवहार

(d) अशिक्षितों सा व्यवहार

81. आजकल समाज में प्रचलित भ्रष्टाचार दूर करने के लिये क्या किया जाना चाहिये ?

(a) भ्रष्टाचार के कारण जानने का प्रयास करना

(b) इसके कुप्रभाव का प्रचार करना

(c) भ्रष्टाचार पर व्याख्यान देना

(d) भ्रष्टाचार के कुप्रभाव पर गोष्ठी कराना

82. आपका अपने पड़ौसी से कैसा व्यवहार होना चाहिये ?

(a) आपसी मित्रता का व्यवहार

(b) एक सामान्य व्यवहार

(c) एक अच्छे नागरिक जैसा व्यवहार

(d) किसी भी तरह का व्यवहार नहीं

83. शिक्षकों को अपने देश को उन्नति के शिखर पर लाने के लिये क्या करना चाहिये ?

(a) इसके लाभों पर भाषण देना

(b) कक्षा में उन्नत देशों के उदाहरण देना

(c) देश की उन्नति हेतु कारणों से छात्रों को अवगत कराना

(d) खेलों का आयोजन करना

84. शिक्षक राष्ट्रीय एकता में किस प्रकार सहायक हैं ?

(a) अपने प्रान्त में नौकरी करके

(b) अपने क्षेत्र में नौकरी करके

(c) अपने ग्राम में नौकरी करके

(d) अपने सम्पूर्ण देश में कहीं भी नौकरी करके ।

85. निम्नलिखित में से आयोग में कौनकौन से लोग सदस्य होने चाहिए?

(a) अध्यक्ष, प्राचार्य तथा शिक्षक

(b) अध्यक्ष, प्राचार्य, विषय विशेषज्ञ

(c) विशेष विशेषज्ञ तथा प्राचार्य

(d) अध्यक्ष, विषय विशेषज्ञ

CTET Paper Level 2

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Practice Test Paper Model Paper in hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Set I Model Paper in English

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi