CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Model Test Paper in Hindi

//

सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान4

1 हड़प्पा के टीले का सर्वप्रथम उल्लेख चार्ल्स मेसन ने कब किया

(a) 1823

(b) 1824

(c) 1825

(d) 1826

2. सैन्धव निवासियों के व्यापारिक सम्बन्ध किस देश

(a) अफगानिस्तान

(b) ईरान

(c) इंग्लैण्ड

(d) मिन

3. ऋग्वेद किस अधिकारी का उल्लेख मिलता है?

(a) पुरोहित

(b) सेनानी

(c) ग्रामणी

(d) उपर्युक्त सभी

Baal vikaas shiksha shaastr

4. उत्तर वैदिक काल के सन्दर्भ में कौन से कथन सत्य ने कब किया?

मैत्रायणी संहिता में मनु की 10 पलियों का उल्लेख हुआ है

अर्थवेद भी कन्या के जन्म की निन्दा करता है। में नहीं थे?

स्त्रियाँ उत्सवों तथा धार्मिक समारोह में भाग ले सकती थी

बाल विवाह होते थे।

(a) 1,2

(b)2,3

(c)1,3,4

(d) 1,2,3,4

5. पौरवंशी उदयन किस जनपद के राजा थे?

(a) कौशल

(b) वत्स

(c) अवन्ति

(d) मगध

6. कौटिल्य ने राज्य के 7 अंग बताये निम्न में कौन-सा उसमें शामिल नहीं था?

(a) अमात्य

(b) जनपद

(c) कोष

(d) सेनानी

7. मेहरौली लौहस्तम्भ लेख किस काल के हैं?

(a) मौर्य

(b) शुंग

(c) कुषाण

(d) गुप्त

8. ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति पर विचार करने वाली ग्रथ कौन सा है ।

(a) बृहत्संहिता

(b) लघुजातक

(c) पंचसिद्धान्तिका.

(d) इनमें से कोई नहीं

9. गुप्त युग की कौनसी मूर्ति उल्लेखनीय है?

(c) फैजाबाद-अजीमुल्ला

(a) सारनाथ की बुद्धि मूर्ति

(c) सुल्तानगंज की बुद्ध मूर्ति

(d) उपर्युक्त सभी

10. सोमपुरी (पहाड़पुर) और विक्रमशिला के प्रसिद्ध विहारों की स्थापना किसने की थी?

(a) गोपाल

(b) धर्मपाल

(c) देवपाल

(d) महीपाल था?

11. त्रिपुरी वंश का प्रथम राजा कौन था?

(a) युवराज प्रथम

(b) लक्ष्मण राज

(c) कोक्कल प्रथम

(d) शंकरगण

12. नासिरुद्दीन महमूद किस वंश का शासक था? ?

(a) गुलाम वंश

(b) खिलजी वंश

(c) तुगलक

(d) सैय्यद वंश

13. निम्न में कौन सा सुल्तान भारतीय मुसलमानों को कोई सरकारी पद देने के विरूद्ध था?

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) मुहम्मद तुगलक

(d) अलाउद्दीन

14. जौनपुर और सांडू किस लिए प्रसिद्ध नगर हैं?

(a) चित्रकला

(b) स्थापत्य कला

(c) कृषि

(d) उपर्युक्त सभी

Baal vikaas shiksha shaastr

15. बहमनी सुल्तान ने महमूद गांवा को मृत्यु दण्ड कब दिया

(a) 1481

(b) 1482

(c) 1483

(d) 1434

16. अकबर ने दहसाला नामक नवान कर प्रणाली कब लागू की

(a) 1580

(b) 1581

(c) 1582

(d) 1583

17. बंगाल का सर्वाधिक प्रसिद्ध नवाब जिसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद में मुगेर स्थानान्तरित की?

(a) मीरजाफर

(b) नजमुद्ददौल

(c) मीरकासिम

(d) सिराजुद्ददौला

18. अहोम विद्रोह गोमधर कुँवर के नेतृत्व में कब हुआ?

(a) 1825

(b) 1826

(c) 1869

(d) 1870

19. कौन-सा युग्म गलत है

(a) दिल्ली-बहादुरशाह जफर

(d) लखनऊ-बेगम हजरतमहल

(b) मथुरा की बुद्ध मूर्ति

(b) इलाहबाद-लियाकत अली

20. कलकत्ता में कब हुए कांग्रेस के अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए दादाभाई नौरोजी ने पहली बार स्वराज्य की मांग प्रस्तुत की?

(a) 1904

(b) 1905

(c) 1906

(d) 1907

21. सुभाषचन्द्र बोस को सर्वप्रथम नेताजी किसने कहा

(a) मुसोलिनी

(b) ब्रेझनेव

(c) चर्चिल

(d) हिटलर

22. पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना एम.जी.रानाडे

(a) 1867

(b) 1868

(c) 1869

(d) 1870

23. हण्टर कमेटी की रिपोर्ट जो जलियावाला बाग से सम्बन्धित थी कब प्रकाशित हुई?

 (a) 28 मई, 1920

(b) 20 मई, 1921

(c) 22 मई 1922

(d)23 मई 1923

24. सूर्य में कितने प्रतिशत हीलियम है?

(a) 70%

 (b) 71%

(c) 72%

(d) 73%

25. कौनसा ग्रह सर्य की परिक्रमा सबसे कम समय दिया? में पूरी करता है?

(a) शुक्र

(b) बृहस्पति

(c) बुध

(d) मंगल

26. विश्व की कितने समय जोनों में विभाजित कियागया है?

(a) 22

(b) 24

(c) 26

(d) 28

27. निम्न में कौन सा देश लोहे के उत्पादन में प्रमुख देश नहीं है?

(a) यूक्रेन

(b) ब्राजील

(c) भारत

(d) चीन

28. सेमांग जनजाति किस देश में पायी जाती है?

(a) श्रीलंका

(b) जापान

(c) ब्राजील

(d) मलेशिया

Baal vikaas shiksha shaastr

29. ग्रेशरब्रम पर्वत शिखर किस देश में है?

(a) नेपाल

(b) भारत

(c) चीन

(d) पाकिस्तान

30. भारत में गुजरात की तट रेखा सबसे लम्बी है यह

कितने किमी है?

(a) 1200 किमी

(b) 1300 किमी

(c) 1400 किमी

(d) 1520 किमी

31. निम्न में कौन-सा युग्म गलत है

(a) दिफूदर्रा – अरूणाचल प्रदेश

(b) तुजुदर्रामिजोरम

(c) बुर्जिलदर्रा – जम्मू-कश्मीर

(d) नीतिदर्रा – उत्तराखण्ड

32. निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है

(a) 8° चैनल – मालदीव व मिनीकाय के मध्य

(b) 9° चैनल – लक्षद्वीप व मिनीकाय के मध्य

(c) 10° चैनल – छोटा अण्डमान व कार निकोबार के मध्य

(d) उपर्युक्त सभी

33. बैरन किस देश का सक्रिय ज्वालामुखी है?

(a) पाक

(b) भारत

(c) श्रीलंका

(d) जापान

34. किस नदी का उद्गम मानसरोवर झील के समीप स्थित राकसताल है

(a) सिन्धु

(b) रावी

(c) सतलज

(d) व्यास

35. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है

(a) हुसैन सागर झील – आन्ध्र प्रदेश

(b) पुलीकट झील – तमिलनाडु

(c) लोनार झीलउड़ीसा

(d) शेषनाग झील – जम्मू कश्मीर

36. निम्न में से कौनसी परियोजना पश्चिम बंगाल से सम्बन्धित है?

(a) फरक्का परियोजना

(b) झेलम परियोजना

(c) भाखड़ा परियोजना

(d) इनमें से कोई नहीं

37. निम्नलिखित में से कौन आर्थिक स्वतनत्रता के साथ सम्बन्धित नहीं है?

(a) काम करने का अधिकार

(b) अभाव से मुक्ति

(c) नागरिक स्वतन्त्रता

(d) उपर्युक्त तीनों

38. निम्नलिखित में से किसको नकरात्मक स्वतन्त्रता कहेंगे

(a) राजनीतिक स्वतन्त्रता

(b) कानूनी स्वतन्त्रता

(c) नागरिक स्वतन्त्रता से

(d) इनमें से कोई नहीं

39. चुनाव लड़ने के अधिकार का सम्बन्ध है

(a) राजनीतिक स्वतन्त्रता से

(b) आर्थिक स्वतन्त्रता से

(c) नागरिक स्वतन्त्रता से

(d) इनमें से कोई नहीं

40. प्रत्यक्ष लोकतंत्र किस देश के चार अर्द्ध-कैण्टनों में अब भी प्रचलित है?

(a) जर्मनी

(b) आस्ट्रेलिया

(c) स्विटजरलैण्ड

(d) नार्वे

41. स्वतंत्र न्यापालिका का कौनसा महत्त्व सही है?

(a) संविधान की सुरक्षा

(b) व्यवस्थापिका और कार्यपालिका पर

(c) नियंत्रण की सफलता हेतु अनिवार्य

(d) उपर्युक्त सभी

42. यह कथन किसका है “सरकार वह संगठन है जो राज्य के संकल्पों को क्रियात्मक स्वरूप प्रदान करता है।”

(a) एडमण्ड बर्क

(b) लास्की

(c) हीगल

(d) काण्ट

43. राजिन्दर सच्चर कमेटी कब मुसलमानों की भारत में सामाजिक, आर्थिक ओर शैक्षणिक स्थिति का जायला लेने हेतु नियुक्त की गई?

(a) 2003

(b) 2004

(c) 2005

(d) 2006

44. विधान परिषद् में स्थानीय संस्थाओं द्वारा कितना भाग भरा जाता है?

(a) 1/2

(b) 1/3

(c) 1/4

(d) 1/5

45. निम्न में सरकार का कौनसा अंग नहीं है? |

(a) व्यावस्थापिका

(b) अ

(c) प्रेस

(d) न्यायपालिका

46. सामाजिक विज्ञान की शिक्षण पद्धति कौन सी है?

(a) योजन पद्धति

(b) व्याख्यान पद्धति

(c) सर्वेक्षण पद्धति

(d) उपर्युक् सभी

Baal vikaas shiksha shaastr

47. दार्शनिक शिक्षण प्रतिमान कौन सा है?

(a) प्रभाव प्रतिमान

(b) सूझ प्रतिमान

(c) नियम प्रतिमान

(d) उपर्युक्त सभी

48. सामाजिक विज्ञान शिक्षण की प्रोजेक्ट विधि के प्रतिपादक हैं?

(a) प्रो० स्टीवेंसन

(b) जॉन डी०वी०

(C) डब्ल्यू० एस० पिटिज

(d) इनमें से कोई नहीं

49. इतिहास शिक्षण में पर्यटन का कौन सा महत्त्व नहीं है

(a) कक्षा शिक्षण को रोचक बनाना

(b) पूर्वजों की उपल्बधियों के लिए प्रेम

(c) आर्थक लाभ

(d) स्थानीय इतिहास का ज्ञान

50. सामूहिक वाद-विवाद का स्वरूप कौन-सा है?

(a) अनुदेशक

(b) अध्यक्ष

(c) समूह के सदस्य

(d) उपर्युक्त सभी

51. किस प्रसिद्ध दार्शनिक ने मनुष्यों के अव्यवस्थितज्ञान को व्यवस्थित करने हेतु प्रश्नोत्तर विधि अपनायी थी?

(a) प्लेटो

(b) मैकियावली

(c) सुकरात

(d) अरस्तू

52. निम्न में कौनसा सामाजिक अध्ययन की आवश्यकता को प्रकट करता है?

(a) सर्वोदय

(b) ग्राम पंचायतों की व्यवस्था

(c) कल्याणकारी राज्य की स्थापना

(d) उपर्युक्त सभी

53. अनुदेशन तकनीकी का सोपान कौन-सा है?

(a) आदर्श शिक्षण-प्रशिक्षण

(b) मूल्यांकन

(c) सुधार के लिए सुझाव

(d) उपर्युक्त सभी

54. वेस्ले के सामुदायिक स्थानों के अन्तर्गत कौन सा शामिल नहीं है?

(a) मन्दिर

(b) मस्जिद

(c) सिनेमाघर

(d) मिल

55. नागरिकशास्त्र से सम्बन्धित योना कौन-सी है?

(a) शिक्षालय यूनियन का गठन

(b) श्रमदान द्वारा सड़कों का निर्माण

(c) शिक्षालय की सफाई

(d) उपर्युक्त सभा

56. सामाजिक विज्ञान शिक्षण के अन्तर्गत उपभोगात्मक प्रकार के अन्तर्गत नहीं आता है?

(a) कविता बनाना

(b) संगति सुनाना

(c) कहानी कहना

(d) खेल खेलना

57. सामाजिक विज्ञान शिक्षण एवं प्रणाली उपागम के सोपान के अन्तर्गत कौन-सा निम्न में शामिल है?

(a) परिमार्जन एवं संशोधन

(b) उद्देश्यों का निर्धारण करना

(c) कार्यान्वयन

(d) उपर्युक्त सभी

58. भूगोल शिक्षा की कौनसी पद्धति नहीं है?

(a) डाल्टन विधि

(b) प्रादेशिक विधि

(c) विवेचनात्मक विधि

(d) निगमन तथा आगमन विधि

59. निम्न में से कौन-सा दूरदर्शन का उपयोग है?

(a) साक्षरता कार्यक्रमों हेतु

(b) अध्ययन शिक्षा में पाठ प्रदर्शन

(c) छात्रों को प्रेरित करने में

(d) उपर्युक्त सभी

60. इतिहास कक्ष की कौनसी सामग्री है?

(a) मानचित्र

(b) चित्र

(c) श्यामपट्ट

(d) उपर्युक्त सभी

Baal vikaas shiksha shaastr

गणित-5

1 छोटी से छोटी अभाज्य संख्या है

(a)2

(b)1

(c)7

(d)0

2. निम्न में से क्रमिक अभाज्य संख्यायें हैं

(a) 2,3

(b) 1,2

(c) 29,31

(d) 61,59

3. प्राकृत संख्या किस अंक से शुरू होती है

(a) 1

(b)0

(C) 10

(a)-1

4. निम्न में से परिमेय संख्या है

(a) 12,19,24

(b) 14, 11, 24

(c) 4

(d) 2, 11,24

5. 100 तक अभाज्य संख्यायें हैं

(a) 26

(b) 25

(c) 28

(d) 27

Baal vikaas shiksha shaastr

6. यदि x तथा सम संख्यायें हैं तथा : विषम है तो x +y+z है५+3

(a) विषम संख्या

(b) सम संख्या

(c) अभाज्य संख्या

(d) इनमें से कुछ नहीं

7. 169 का वर्ग मूल है

(a) 11

(b) 13

(c) 10.01

(1) 0.3

8. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या जोड़ी जाये कि पूर्ण वर्ग बन जाये

(a) 9816

(B) 9801

(c) 9981

(d) 9936

9. यदि गेहूँ के एक बोरे का वजन 7.45 किग्रा० 4. है, तो इस प्रकार के 30 बोरों का वजन होगा

(a) /223.5 ग्राम

(b) 223.5 किग्रा०

(c) 2235 किग्रा०

(d) 22.35 किग्रा०

10. 65 ग्राम, कितने किलोग्राम के बराबर है

(a) 6.5

(b).65

(c) 2.0065

(d) .065

11. किन्ही दो संख्याओं का गुणनफल 324 है और उसका महत्तम समापवर्तक 3 है, तो उनका लघुत्तम समापवर्तक बताओं

(a) 972

(b) 108

(c) 327

12. तीन संख्याओं का औसत 7 है और इनमें से दो की औसत 4 है, तीसरी संख्या ज्ञात करो-

(a)7

(b) 13

(c) 6

(d) 10

13. 40 लड़कों का औसत भार 79 किग्रा० है यदि इसमें अध्यापक का भार जोड़ दिया जाये तो औसत भार 1 किग्रा० बढ़ जाता है। अध्यापक का भार ज्ञात करो

(a) 100 किग्रा०

(b) 80 किग्रा०

(c) 120 किग्रा०

(d) 110 किग्रा०

14. एक क्रिकेट खिलाड़ी की 5 पारियों की औसत रन संख्या 20 है। यदि प्रथम चार पारियों की रन संख्या क्रमशः 14, 13, 40 और 10 हो तो पाँचवी पारी की रन संख्या होगी

(a) 23

(b) 16

(c) 26

(d) 6

15. एक विद्यार्थी 40 अंक प्राप्त करता है तथा 40 अंकों से फेल हो गया। यदि पास अंक 20+ हो तो कुल अंक है

(a) 400

(b) 80

(c) 250

(d) 200

16. एक गाँव की जनसंख्या दो वर्षों में लगातार 10+ बढ़ती व घटती है। यदि जनसंख्या अब 792 है, तो 2 वर्ष पहले कितनी जनसंख्या थी

(a) 820

(b) 750

(c) 350

(d) 800

Baal vikaas shiksha shaastr

17. A ने एक मकान B को 20+ लाभ पर बेचा। Bने उसे C को 25+ लाभ पर तथा C ने उसे D को 40 लाभ पर बेचा। यदि D ने इसे 42000 रु० में खरीदा हो तो A ने वह मकान खरीदा था

(a) 2,000 रु०

(b) 20,000 रु०

(c) 2,00,000 रु०

(d) 30,000 रु०

18. यदि कुछ संतरे 5 रु० के 6 की दर से खरीदे गए और 6 रु० के 5 की दर से बेच दिए गये तो लाभ है

(a) 44%

(b) 34%

(c) 42%

(d) 43%

19. यदि 10+ किताबों का क्रय मूल्य 20 किताबों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो हानि + है-

(a) 25% हानि

(b) 25% लाभ

(c) 52% हानि

(d) 50% लाभ

20 .3 तथा 75 का मध्यानुपाती है

(a) 45

(b) 225

(c) 25

(d) 15

21. 6.25 पैसों की एक राशि 80 सिक्कों की बनी है जिनमें 10 पैसे व 5 पैसे के सिक्के है, 10 पैसों की सिक्कों की संख्या है

(a) 35

(b) 45

(c) 55

(d) 25

22. 189 रु० को A,B व C में इस प्रकार बाँटे गये कि A को B के बराबर व B को C के बाराबर हिस्सा मिले। C का हिस्सा होगा

(a) 53

(b) 43

(c) 73

(d) 63

23. दो संख्याएँ 3:4 के अनुपात में है। उनमें से छोटी 75 है तो दूसरी है- .

(a) 125

(b) 100

(c) 75

(d) 80

24. A व B एक काम को 12 दिन में कर सकते हैं। उस काम को 36 दिन में कर सकता है। A उसी काम को करेगा

(a) 18 दिन में

(b) 81 दिन में

(c) 36 दिन में

(d) 12 दिन में

25. A एक काम को 12 दिन में तथा B उस काम को 24 दिन में कर सकता है। तो बताओं दोनों उस काम को करेंगे

(a) 8 दिन में

(b) 12 दिन में

(c) 10 दिन में

(d) 15 दिन में

26. एक समकोण त्रिभुज में आधार 8 सेमी० तथा कर्ण 10 सेमी० है तो क्षेत्रफल होगा

(a) 40 वर्ग सेमी०

(b) 80 वर्ग सेमी०

(c) 48 वर्ग सेमी०

(d) 24 वर्ग सेमी०

27. एक त्रिभुज की भुजाएँ क्रमश: 3 सेमी०, 4 सेमी० तथा 5 सेमी० है तो वह त्रिभुज है

(a) समकोण त्रिभुज

(b) न्यून कोण त्रिभुज

(c) समबाहु त्रिभुज

(d) अधिक कोण त्रिभुज

28. एक वृत का अर्धव्यास दुगुना कर दिया जाए, तो उसका क्षेत्रफल होगा

(a) तीन गुणा

(b) दुगुना

(c) चार गुणा

(d) आधा

29. 2 मी० भुजा वाले घन की सतह का क्षेत्रफल

(a) 22 वर्ग मी०

(b) 20 वर्ग मी०

(c) 48 वर्ग मी०

(d) 24 वर्ग मी०

30. 12 मी० भुजा घनाकार कमरे में रखे जा सकने वाले बड़े से बड़े बाँस की लम्बाई है

(a) 12/5 मी०

(b) 15 मी०

(c) 1107 मी०

(d) 15/3 मी०

Baal vikaas shiksha shaastr

विज्ञान6

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।

1 निम्न में से किसका आकलन हो सकता है जब की क्षमता गीता “मनुष्य में पोषण” विषय का केवल बहुविकल्पी प्रश्नों द्वारा मूल्यांकन कर रही है?

(a) भोज्य अवयवों के महत्व को समझने की शिक्षार्थियों की क्षमता व उस पर एक लम्बा निबन्ध लिखने  की क्षमता

(b) भोज्य पदार्थों को वर्गीकृत करने पोस्टर बनाने  के लिए विश्लेष्ण क्षमता

(c) भोजन सम्बन्धी आदतों से जड़ी गलत अवधारणाएँ

(d) शिक्षार्थियों के ज्ञान को प्रयोग करके रोल-प्ले तैयार करके प्रार्थना सभा में प्रस्तुत करने की क्षमता

2. घाव पर फिटकरी लगाने में रक्तस्त्राव रूक जाता है, क्योंकि

(a) फिटकरी एवं पूर्तिरोधी है

(b) फिटकरी का टुकड़ा घाव को ढक देता है

(c ) फिटकरी रक्त को स्कदित करके थक्का बना देती

(d) फिटकरी घाव के आसपास तापमान को कम कर देती है

3. अब एक लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबाया जाता है, तो धीरे-धीरे कॉपर सल्फेट के विलयन का रंग हल्का पड़ जाता है और लोहे की कील पर एक भूरे रंग की परत जम जाती है। यह उदाहरण है

(a) विस्थापन और रेडॉक्स अभिक्रियाओं का

(b) संयोजन अभिक्रिया का

(c) विघटन अभिक्रिया का

द्वि-विस्थापन अभिक्रिया का

4. अधिकतर शिक्षा बोर्ड ने पशुओं के विच्छेन पर प्रतिबन्ध लगाया है, क्योंकि

(a) वे नए रोग फैला सकते हैं

(b) पशु विच्छेदन के लिए अब उपलब्ध नहीं है ।

(c) पशुओं को प्राप्त कर महँगा सौदा हो गया है

(d) पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने के लिए विद्यार्थियों को संवेदनशील करने की आवश्यकता है

5. पौधों की चालनी-नलिका कोशिकाओं और स्तनधारियों की लाल रक्त कोशिकाओं की संरचना में एक विशेष समानता है

(a) हीमोग्लोबिन की उपस्थिति

(b) केन्द्रक की अनुपस्थिति

(c) हरितलवक की अनुपस्थिति

(d) कोशिका भित्ति की अनुपस्थिति

6. सल्फ्यूरिक अम्ल को तनु बनाने के लिए अम्ल को पानी में डालने की सलाह दी जाती है, क्योंकि

(a) अम्ल को तनु बनाने की प्रक्रिया अत्यधिक ऊष्माशोषी है

(b) अम्ल का पानी की ओर गहरा आकर्षण है

(c) अम्ल काँच के बर्तन को तोड़ सकता है ।

(d) अम्ल को तनु बनाने की प्रक्रिया अत्यधिक ऊष्माक्षेपी

Baal vikaas shiksha shaastr

7. टी०जी०टी० (विज्ञान) के पद के लिए चार प्रत्याशियों को “वन काटने के परिणाम” पर एक-एक पाठ योजना बनाने के लिए कहा गया। निम्नलिखित में से कौन-सी पाठ योजना वैज्ञानिक उपागम प्रदर्शित करती है?

(a) सम्प्रत्यय विद्यार्थियों को समझाने के लिए ICT के प्रयोग की बात करती है।

(b) वन काटने के परिणामों को विस्तार से समझाती है।

(c) इस सम्प्रत्यय को समझाने हेतु अनेक प्रकार के उदाहरण प्रस्तुत करती है।

(d) ऐसे क्रियाकलाप सम्मिलित करती है जिन्हें बच्चे समूहों में कर सकें और पावरप्वाइंट प्रस्तुति करके निष्कर्ष निकालें

8. गणित और विज्ञान औलम्पियैड संचालित करनेका मुख्य उद्देश्य

(a) उनके विद्यार्थियों के परिणामों पर विद्यालयों का आकलन करना

(b) सृजनात्मकता और प्रयोगीकरण को प्रोत्साहित करके विषय में निपुणता को बढ़ावा देना

(c) विद्यार्थियों का उनकी योग्यताओं के अनुसार मूल्यांकन करना।

(d) व्यावसायिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों को उच्च अंक प्राप्त करने में सहायता करना

9. मनुष्य का अंगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतंत्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है

(a) सेडल संधि

(b) धुराग्र संधि

(c) ग्लाइडिंग संधि

(d) हिंज संधि

10. अधातु ऑक्साइड

(a) लाल लिटमस पत्र को नीला कर देते हैं

(b)प्रकृति में अम्लीय होते हैं

(c) प्रकृति में क्षारीय होते हैं

(d) प्रकृति में उभयधर्मी होते हैं

11. एक डॉक्टर अति-अम्लता का उपचार करने हेतु एक दवाई देता है। इस दवाई में मुख्य संघटक (Ingredient) है

(a) Na2CO3

(b)Al(OH)3

(c) MgCl2

(d) CaCO3

12. खाद्य-पदार्थों के डिब्बों की आंतरिक सतह टिन से पुती होती है न कि जस्ते से क्योंकि

(a) जस्ता टिन से कम क्रियाशील होता है

(b) जस्ता टिन से महँगा होता है

(e) जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील होता है

(d) जस्ते का गलनांक टिन से अधिक होता है

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Maths Science Class 6 to 8 Model Papers In Hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Mock Test Paper in Hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi