Bcom 2nd Year Cost Accounting Statement Cost And Profit Study Material Notes In Hindi

//

Bcom 2nd Year Cost Accounting Statement Cost And Profit Study Material Notes In Hindi

Table of Contents

Bcom 2nd Year Cost Accounting Statement Cost And Profit Study Material Notes In Hindi: Showing selling price per unit, Mis Illustration, Chandra Fertilizers Ltd, Long question, Short answer Questions, Long answer numerical questions, Trading account :

Bcom 2nd Year Cost Accounting Statement Cost And Profit Study Material Notes In Hindi
Bcom 2nd Year Cost Accounting Statement Cost And Profit Study Material Notes In Hindi

RRB Books Notes PDF Download

उपर्युक्त आकलन से स्पष्ट होता है कि वर्तमान उत्पादन 100 इकाइयों से बढ़कर 135 इकाइयाँ हो जायेगा अर्थात् उत्पादन । में 35% वृद्धि की सम्भावना है।

(ii) परिवर्तनशील व्ययों में श्रमिकों की संख्या के आधार पर अर्थात 50 प्रतिशत वृद्धि का परिकलन किया गया है।

गत का अवधियों की उत्पादन मात्रा व लागत विवरण के आधार पर निविदा मूल्य का निर्धारण कभी-कभी गत । कई अवधियों की लागत व उत्पादन मात्रा सम्बन्धी सूचनाएँ दी हुई होती है और उनके आधार पर चालू अवधि में किसी निश्चित उत्पादन मात्रा की अनुमानित लागत एवं विक्रय मूल्य निर्धारित करना होता है। ऐसी दशा में सर्वप्रथम विभिन्न अवधियों को सामग्री लागत, श्रम लागत तथा अन्य सभी व्ययों का विश्लेषणात्मक अध्ययन किया जाता है और उसके आधार पर किनी। दो अवधियों के बीच उत्पादन मात्रा में परिवर्तन तथा प्रत्येक लागत तत्व में हुए परिवर्तन के बीच सम्बन्ध का पता लगाया। जाता है। संक्षेप में, विभिन्न लागत तत्व निम्नलिखित प्रकार के हो सकते हैं

(1) स्थिर लागत (Fixed Cost) ऐसे लागत तत्व जिनकी रकम सभी अवधियों में एकसमान रही है, जबकि उत्पादन की मात्रा परिवर्तित होती रही है, स्थिर लागत तत्व माने जायेंगे एवं इस प्रकार के लागत तत्वों की रकम भविष्य के लिए भी उतनी ही मानी जायेगी भले ही उत्पादन की मात्रा कुछ भी हो।

(2) परिवर्तनशील लागत (Variable Cost)-ऐसे लागत तत्व जिनका उत्पादन की मात्रा के साथ सीधा एवं आनुपातिक सम्बन्ध है, परिवर्तनशील लागत तत्व माने जाएंगे। परिवर्तनशील लागत उत्पादन की मात्रा से सम्बन्धित न होकर समय से भी सम्बन्धित हो सकती है। मान लीजिए 2017, 2018 एवं 2019 के विक्रय उपरिव्यय क्रमशः 10.0008.9.0002 तथा 8,000 १ रहे हैं जबकि 2017 से 2018 में उत्पादन की मात्रा घटी है तथा 2019 में पुनः बढ़ी है। स्पष्ट है कि विक्रय व्यय निश्चित अनुपात में परिवर्तनशील है परन्तु परिवर्तनशीलता का सम्बन्ध उत्पादन की मात्रा से न होकर समय से है अर्थात् प्रत्येक आगामी वर्ष में 1,000र से कम हो रहे है।

(3) अर्ध-परिवर्तनशील लागत (Semi-variable Cost) ऐसे व्यय न तो स्थिर ही होते हैं और न पूर्णतः । परिवर्तनशील ही होते हैं। इनका कुछ भाग स्थिर होता है और कुछ परिवर्तनशील होता है।

Bcom 2nd Year Cost Accounting Statement Cost And Profit Study Material Notes In Hindi

विश्लेषण के आधार पर जैसी भी प्रवृत्ति दिखाई दे, उसी के अनुसार भविष्य के लिए अनुमान लगा लेते हैं।।

स्पष्टीकरण हेतु निम्नलिखित उदाहरण देखें

Illustration 16.

एक कारखाने में 10,000 इकाइयाँ प्रतिमाह निर्मित होती हैं। 30 सितम्बर, 2019 को समाप्त तिमाही के सम्बन्ध में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध हैं

A factory can manufacture 10,000 units every month. The following data is furnished to you for the quarter ended 30th September 2019:

एक कमीशन एजेन्ट ने भावी ग्राहक का प्रस्ताव दिया है जो कि प्रति माह 10,000 इकाइयों का आदेश देगा। आपको निम्नलिखित बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए निविदा मूल्य बताना है।

(i) विक्रय एवं वितरण उपरिव्यय, उत्पादन लागत के 12.5% हैं।

(ii) कमीशन एजेन्ट को ार प्रति इकाई का भगतान किया जाता है।

(iii) कारखाना विक्रय मूल्य पर 20% लाभ चाहता है।

A commission agent introduces a prospective customer who wants to place an order for 10,000 units every month. You are asked to quote your tender price after considering the following points:

(i) Selling and Distribution Overhead is 12.5% of cost of production.

(ii) The commission agent is to be paid < 1 per unit.

(iii) The factory wants a profit of 20% on sales price.

Working Notes:

Bcom 2nd Year Cost Accounting Statement Cost And Profit Study Material Notes In Hindi

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 2nd year cost accounting Determination tender price Study material notes in Hindi

Next Story

Bcom 2nd year cost accounting Reconcilliation of cost accounts with financial accounts study material notes in hindi

Latest from B.Com